ख़बरें

अंतिम ओवर को लेकर भुवनेश्वर : मैं परिणाम के बारे में नहीं सोच रहा था

जबकि कमिंस ने कहा कि वह ख़ुद सुपर ओवर के बारे में सोच रहे थे

सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) के कप्तान पैट कमिंस ने राजस्थान रॉयल्स के ख़िलाफ़ मिली जीत पर खुशी तो ज़ाहिर की लेकिन अंतिम गेंद डाली जाने से पहले उन्हें ख़ुद भी यह भरोसा नहीं था कि उनकी टीम यह मैच जीत जाएगी
कमिंस ने कहा, "बेहद शानदार मैच था। अंतिम गेंद से पहले मैं यह भूल गया था कि अगर हम विकेट ले लेते हैं तो हम मैच जीत जाएंगे। मैं सुपर ओवर के बारे में सोच रहा था।"
202 के लक्ष्य का पीछा करते हुए RR ने पहले ओवर में जॉस बटलर और संजू सैमसन का विकेट गंवा दिया था। हालांकि इसके बाद यशस्वी जायसवाल और रियान पराग ने तीसरे विकेट के लिए 134 रनों की साझेदारी करते हुए मैच में अपनी टीम की वापसी करा दी।
अंतिम पांच ओवर में RR को जीत के लिए 45 रन चाहिए थे और उनके हाथ में सात विकेट बाक़ी थे। पराग भी सेट थे और क्रीज़ पर मौजूद थे। हालांकि कमिंस ने पराग को आउट कर दिया और टी नटराजन ने शिमरॉन हेटमायर को अपना शिकार बनाया। कमिंस ने इसके बाद 19वां ओवर डालते हुए सिर्फ़ सात रन दिए और अंतिम ओवर में भुवनेश्वर कुमार के पास डिफ़ेंड करने के लिए 12 रन चाहिए थे। रोवमन पॉवेल ने अब लक्ष्य को एक गेंद शेष रहते दो रन तक पहुंचा दिया था। हालांकि अंतिम गेंद पर भुवनेश्वर ने पगबाधा कर हैदराबाद के क्राउड को पागल कर दिया।
प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड जीतने वाले भुवनेश्वर ने कहा कि अंतिम ओवर के दौरान उनके ज़ेहन में कुछ भी नहीं चल रहा था।
"मैंने सभी से यही कहा था कि प्रोसेस ज़्यादा ज़रूरी है। मैं परिणाम के बारे में नहीं सोच रहा था। मैं सिर्फ़ वो ही करने की कोशिश कर रहा था जो मेरे हाथ में था। मुझे पता था कि अगर मैं दो अच्छी गेंद डालता हूं तो गेम अंतिम गेंद तक जाएगा और फिर वहां से कुछ भी हो सकता था। हां अंतिम गेंद फ़ुल टॉस थी और वह मिस कर गए।"
SRH को ओवर समय पर पूरा करने के एवज़ में पेनाल्टी के तौर पर एक अतिरिक्त फ़ील्डर तीस गज़ के घेरे के अंदर रखना पड़ा था। हालांकि भुवनेश्वर ने कहा कि वह इसके बारे में नहीं सोच रहे थे। भुवनेश्वर के लिए अब तक यह सीज़न अच्छा नहीं गया। अब तक खेले 10 मैचों में से पांच मैचों में वह विकेटलेस गए थे। हालांकि जिस दिन गेंद ने अंडर लाइट्स हरकत करना शुरू किया, उस दिन एक बार फिर भुवनेश्वर अपने पुराने अंदाज़ में लौटते दिखाई दिए।