मोर्ने मॉर्कल: इंपैक्ट प्लेयर ने बदला टी20 क्रिकेट, गेंदबाज़ों से उम्मीद भी बदलनी चाहिए
एक अतिरिक्त बल्लेबाज़ के साथ टीमें 260-270 भी चेज़ कर ले रही हैं- मॉर्कल
मौजूदा IPL सीज़न में गेंदबाज़ों का काम बिल्कुल भी आसान नहीं रहा है • BCCI
ईमानदारी से कहूं तो शायद खेल बदल गया है तो अब गेंदबाज़ से उम्मीद भी बदलनी चाहिए। चार ओवर में अगर कोई 44 रन भी दे रहा है तो उसे भी अच्छा परिणाम माना जाना चाहिए।मोर्ने मॉर्कल