मैच (16)
द हंड्रेड (पुरूष) (3)
द हंड्रेड (महिला) (2)
Top End T20 (4)
CPL (2)
One-Day Cup (4)
AUS vs SA (1)
ख़बरें

पाकिस्तान चैंपियंस के ख़िलाफ़ सेमीफ़ाइनल नहीं खेलेगी इंडिया चैंपियंस

पाकिस्तान चैंपियंस को फ़ाइनल में प्रवेश मिलेगा और ऑस्ट्रेलिया या साउथ अफ़्रीका चैंपियंस में से किसी एक के साथ उन्हें फ़ाइनल खेलना होगा

Shoaib Malik and Shikhar Dhawan share a light moment during a drinks break, India v Pakistan, World Cup 2019, Manchester, June 16, 2019

Shoaib Malik और Shikhar Dhawan World Championship of Legends का हिस्सा हैं  •  Getty Images

भारत और पाकिस्तान के बीच बिगड़े राजनीतिक हालात के बीच इंडिया चैंपियंस ने WCL में पाकिस्तान चैंपियंस के ख़िलाफ़ सेमीफ़ाइनल मुक़ाबला खेलने से इनकार कर दिया है। यह मुक़ाबला गुरुवार को बर्मिंघम में खेला जाना था लेकिन अब पाकिस्तान चैंपियंस को फ़ाइनल में प्रवेश मिलेगा और साउथ अफ़्रीका चैंपियंस और ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के बीच होने वाले सेमीफ़ाइनल के विजेता के साथ उनकी ख़िताबी भिड़ंत होगी।
इंडिया चैंपियंस टीम में युवराज सिंह, हरभजन सिंह, सुरेश रैना, पीयुष चावला, यूसुफ़ पठान, शिखर धवन, रॉबिन उथप्पा जैसे खिलाड़ी हैं, उन्होंने 20 जुलाई को पाकिस्तान चैंपियंस के ख़िलाफ़ ग्रुप मुक़ाबला खेलने से भी इनकार कर दिया था। अंक तालिका में इंडिया चैंपियंस तीन अंकों के साथ चौथे स्थान पर रही थी।
जहां पिछली बार दोनों टीमों के बीच अंक साझा हुए थे वहीं इस बार पाकिस्तान चैंपियंस को फ़ाइनल में सीधा प्रवेश मिल गया है जो कि 2 अगस्त को बर्मिंघम में खेला जाएगा।
हालांकि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत और पाकिस्तान का 14 सितंबर को UAE में एशिया कप के मुक़ाबले में आमना-सामना होना है। जबकि महिला वनडे वर्ल्ड कप में दोनों टीमों का मुक़ाबला 6 अक्तूबर को कोलंबो में होना है।