सरी की जीत में चमके साई किशोर, चहल का भी पंजा
साई किशोर की टीम को मिली जीत, चहल की टीम भी पारी की जीत की कगार पर
ESPNcricinfo स्टाफ़
01-Aug-2025
चहल ने लगातार दूसरे मैच में अच्छी गेंदबाज़ी की • Getty Images
भारत के बाएं हाथ के स्पिनर साई किशोर के पंजे की मदद से सरी ने डरहम को पांच विकेट से हराकर काउंटी चैंपियनशिप ख़िताब जीतने की दिशा में एक बड़ा क़दम बढ़ा लिया है।
सरी की इस जीत में साई किशोर ने दूसरी पारी में 72 रन देकर 5 विकेट झटके, जबकि सैम करन ने भी 40 रन बनाकर लक्ष्य का पीछा करने में मदद की। डरहम ने पहली पारी में 153 और दूसरी में 344 रन बनाए थे, जबकि सरी ने 322 और पांच विकेट पर 176 रन बनाकर मुक़ाबला अपने नाम कर लिया।
साई किशोर ने पहली पारी में भी दो विकेट लिए थे। इस जीत से सरी को 21 अंक मिले, जिससे डिविज़न-1 की अंक तालिका में शीर्ष पर उनकी पकड़ और भी मज़बूत हो गई है और वे लगातार चौथा ख़िताब जीतने की दिशा में अग्रसर हो गए हैं। वहीं डरहम को सिर्फ तीन अंक मिले, जिससे उनके रेलिगेशन की चिंता बनी हुई है।
डरहम की दूसरी पारी में ग्राहम क्लार्क (42) और कोडी यूसुफ़ (43) ने 71 रन की अहम साझेदारी की, जिससे उनकी बढ़त 136 तक पहुंच गई। लेकिन लंच के बाद साई किशोर और सैम करन की धारदार गेंदबाज़ी ने डरहम के आखिरी चार विकेट सिर्फ़ 33 रन में समेट दिए।
सरी को 176 रन का लक्ष्य मिला, जिसे उन्होंने संभलकर हासिल किया। डॉम सिबली ने 35 रन की धीमी लेकिन उपयोगी पारी खेली। कप्तान रोरी बर्न्स (24) और रियान पटेल (28) ने भी उपयोगी सहयोग किया, लेकिन लक्ष्य की ओर असली तेज़ी करन और डैन लॉरेंस (नाबाद 32) ने दिखाई।
जब लक्ष्य मात्र 9 रन दूर था, तब करन लॉन्ग ऑन पर कैच हुए और अगले ही ओवर में बेन फ़ोक्स भी बोल्ड हो गए, लेकिन जॉर्डन क्लार्क ने पहली ही गेंद को कवर के पार दो रन के लिए खेलकर सरी की जीत पक्की कर दी।
यह साई किशोर का सरी के लिए इस सीज़न का आख़िरी मुक़ाबला था और उन्होंने इसे अपने पंजे के साथ यादगार बना दिया।
चहल की भी बेहतरीन गेंदबाज़ी
वहीं नॉर्थैम्पटनशायर की तरफ़ से खेल रहे भारतीय लेग स्पिनर युज़वेंद्र चहल ने इस सीज़न का पहला पंजा झटका, जिससे उनकी टीम को डर्बीशायर के ख़िलाफ़ पहली पारी में 173 रनों की बढ़त मिली। दूसरी पारी में भी वह अब तक दो विकेट झटक चुके हैं और उनकी टीम अंतिम दिन पारी की जीत हासिल करने की कोशिश करेगी।
ऑलराउंडर जस्टिन ब्रॉड और रॉब कीओघ की शानदार शतकीय पारियों की बदौलत युज़वेंद्र की टीम ने डर्बीशायर की पहली पारी के 377 रनों के जवाब में नौ विकेट पर 550 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया।
ब्रॉड ने 171 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 18 चौके और एक छक्का शामिल था। यह उनका इस महीने का दूसरा 150+ स्कोर है। वहीं कीओघ ने नाबाद 125 रन बनाए। दोनों ने सातवें विकेट के लिए 208 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की, जो डर्बीशायर के ख़िलाफ़ नॉर्थैम्पटनशायर की सातवें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है।
इससे पहले चहल ने पहली पारी में 118 रन देकर 6 विकेट लिए थे और डर्बीशायर की टीम 377 रनों पर ऑलआउट हो गई। इस पारी में मार्टिन एंडरसन ने 105 रन बनाए।
डर्बीशायर की दूसरी पारी की शुरुआत भी बेहद ख़राब रही। सिर्फ़ 52 रन पर ही उनके 4 विकेट गिर चुके हैं और वे अब भी 121 रन पीछे हैं। चहल ने दो गेंदों में दो विकेट लेकर डर्बीशायर की वापसी को और मुश्किल बना दिया। वहीं कीओघ ने भी कप्तान वेन मैडसन को स्लिप में कैच कराकर चौथा झटका दिया।
नॉर्थैम्पटनशायर जीत की ओर बढ़ रही है, जबकि डर्बीशायर को मैच बचाने के लिए असाधारण प्रदर्शन करना होगा।