फ़ोर्टिस-गंभीर विवाद पर गिल : कोच को पिच देखने का पूरा अधिकार है
गिल ने कहा कि इस सीरीज़ में दूसरे किसी भी वेन्यू पर टीम को क़रीब से पिच देखने से नहीं रोका गया
नागराज गोलापुड़ी
30-Jul-2025
मंगलवार को अभ्यास सत्र के दौरान भारतीय टीम को ओवल में सरी के मुख्य ग्राउंड्समैन ली फ़ोर्टिस द्वारा पिच को क़रीब से देखने से रोकने को भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने अनावश्यक करार दिया।
भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर और फ़ोर्टिस के बीच तब नोकझोंक हुई जब वे मुख्य स्क्वायर के आसपास भीड़ और प्रशिक्षण सामग्री होने से चिंतित थे। कथित तौर पर उन्होंने भारतीय टीम को सुझाव दिया कि उन्हें पिच से 2.5 मीटर दूर खड़े होकर पिच देखनी चाहिए। गंभीर को फ़ोर्टिस की ओर उंगली दिखाते और बार-बार यह कहते हुए देखा गया कि वे "सिर्फ़ एक ग्राउंड्समैन" हैं।
गिल, जो उस घटना के दौरान मैदान पर मौजूद नहीं थे, ने ओवल में पांचवें टेस्ट की पूर्व संध्या पर कहा, "कल जो हुआ, मुझे लगा कि वह बिल्कुल गैर-ज़रूरी था। यह पहली बार नहीं है जब हम विकेट देख रहे थे, हम लगभग दो महीने से वहां हैं। एक कोच को पूरा अधिकार है कि वह पास जाकर विकेट देख सके और मुझे नहीं लगता कि इसमें कुछ ग़लत है। मुझे सच में समझ नहीं आ रहा कि क्यूरेटर ने हमें विकेट देखने की इजाज़त क्यों नहीं दी।"
गिल ने कहा कि सीरीज़ के पिछले चार स्थानों - हेडिंग्ली, एजबेस्टन, लॉर्ड्स और ओल्ड ट्रैफ़र्ड - पर किसी भी क्यूरेटर ने भारतीय टीम को पिच या स्क्वायर देखने से नहीं रोका था।
गिल ने कहा, "जहां तक मुझे याद है, हमें कभी कोई निर्देश नहीं मिले थे। अगर आप रबर स्पाइक्स पहने हों या नंगे पैर हों, तो आप विकेट को पास से देख सकते हैं। हम इस सीरीज़ में पहले ही चार मैच खेल चुके हैं, और हमें पिच देखने से किसी ने नहीं रोका। हम सभी ने इतना क्रिकेट खेला है, हम कोच और कप्तान समेत कई बार पिच पर गए हैं, मुझे समझ नहीं आता कि इतना हंगामा किस बात का था।"
भारत के सीरीज़ में 2-1 से पिछड़ने के बाद, आखिरी टेस्ट से पहले, गिल से पूछा गया कि क्या ज़रूरी मैच जीतने के दबाव ने गंभीर की प्रतिक्रिया को उकसाया होगा।
गिल ने कहा, "बिल्कुल नहीं, अगर कोई पिच क्यूरेटर आकर हमें विकेट की तरफ़ देखने के बजाय तीन मीटर पीछे से देखने के लिए कहेगा, तो ऐसा हमारे साथ पहले कभी नहीं हुआ। हम इतने लंबे समय से क्रिकेट खेल रहे हैं और जब तक आप रबर स्पाइक्स पहने हुए हैं या नंगे पैर हैं, आपको विकेट को पास से देखने की इजाज़त है। यह कोच और कप्तान का काम है।"
लॉर्ड्स में तीसरे टेस्ट के बाद से टीमों के बीच कई बार तीखी बहस हुई है, इसके बावजूद गिल ने कहा कि इंग्लैंड और भारत के बीच रिश्ते मज़बूत बने हुए हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें और उनकी टीम ने इन घटनाओं के दौरान जिस तरह का व्यवहार किया, उसका "कोई अफ़सोस" नहीं है।
उन्होंने कहा, "रिश्ता बहुत अच्छा है, लेकिन जब आप मैदान पर होते हैं, तो आप अंततः मैच जीतने की कोशिश करते हैं, और दोनों टीमें काफ़ी प्रतिस्पर्धी रही हैं और कभी-कभी जब आप जोश में होते हैं, तो आप ऐसी बातें कर बैठते हैं या कह देते हैं जो शायद आप न करते हों। लेकिन मैच ख़त्म होने के बाद, दोनों टीमों के बीच आपसी सम्मान बना रहता है।"