बुमराह और पंत की अनुपस्थिति में कैसी होगी भारत की प्लेइंग इलेवन?
ओवल टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन में चार बदलाव किए हैं
ESPNcricinfo स्टाफ़
30-Jul-2025 • 20 hrs ago
31 जुलाई से शुरू हो रहे एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफ़ी के पांचवें टेस्ट में जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत की अनुपस्थिति में भारत की प्लेइंग इलेवन कैसी होगी यह एक बड़ा सवाल है। इंग्लैंड के सामने सीरीज़ जीतने का मौक़ा है तो वहीं भारत के सामने दो अहम खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में सीरीज़ बराबर करने की चुनौती है। इस मैच से संबंधित टीम न्यूज़, पिच और परिस्थितियां और संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नज़र डालते हैं।
भारत का गेंदबाज़ी आक्रमण कैसा होगा?
बेन स्टोक्स चोट के चलते ओवल टेस्ट नहीं खेलेंगे और उनकी जगह पर ऑली पोप इंग्लैंड की अगुवाई करेंगे। हालांकि इंग्लैंड ने ओवल टेस्ट के लिए चार बड़े बदलाव भी किए हैं। ब्राइडन कार्स, जोफ़्रा आर्चर और लियम डॉसन इस टेस्ट का हिस्सा नहीं होंगे जबकि जेकब बेथेल, गस एटकिंसन, जॉश टंग और जेमी ओवर्टन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। मैच से पूर्व संध्या पर इंग्लैंड ने तो अपनी प्लेइंग इलेवन तो साफ़ कर दी लेकिन भारत की प्लेइंग इलेवन की तस्वीर साफ़ नहीं है।
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन : 1 ज़ैक क्रॉली, 2 बेन डकेट, 3 ऑली पोप (कप्तान), 4 जो रूट, 5 हैरी ब्रूक, 6 जेकब बेथेल, 7 जेमी स्मिथ, 8 क्रिस वोक्स, 9 गस एटकिंसन, 10 जेमी ओवर्टन, 11 जॉश टंग
एन जगदीशन को चोटिल पंत की जगह ओवल टेस्ट के लिए भारतीय दल में शामिल किया गया है लेकिन पंत की जगह ध्रुव जुरेल निश्चित तौर पर विकेटकीपर के रूप में भारतीय टीम की पहली पसंद होंगे।
हालांकि असली पेंच गेंदबाज़ी आक्रमण को लेकर है क्योंकि वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते बुमराह अंतिम टेस्ट नहीं खेल सकते हैं। ऐसे में ना सिर्फ़ बुमराह के विकल्प बल्कि एक सूमचे गेंदबाज़ी आक्रमण को लेकर संशय बना हुआ है क्योंकि पिछले टेस्ट में आकाश दीप भी चोट के चलते बाहर थे और इसके चलते भारत ने अपनी प्लेइंग इलेवन में काफ़ी बदलाव किए थे। भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन से कई सवाल जुड़े हुए हैं। आकाश दीप वापसी कर सकते हैं। पिछले मैच में डेब्यू करने वाले अंशुल कम्बोज को प्रसिद्ध कृष्णा के लिए जगह बनानी पड़ सकती है। हालांकि यह देखना होगा कि भारत चौथे तेज़ गेंदाबज़ के रूप में किसे चुनता है या फिर कुलदीप यादव को मौक़ा मिलेगा?
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन : 1 यशस्वी जायसवाल, 2 के एल राहुल, 3 साई सुदर्शन, 4 शुभमन गिल, 5 वॉशिंगटन सुंदर, 6 रवींद्र जाडेजा, 7 ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), 8 शार्दुल ठाकुर/कुलदीप यादव/अर्शदीप सिंह, 9 आकाश दीप, 10 प्रसिद्ध कृष्णा, 11 मोहम्मद सिराज
पिच और परिस्थितियां
मंगलवार को हुए घटनाक्रम के बाद भला कौन पिच के पास जाकर उसका विश्लेषण करने की हिम्मत जुटा पाएगा? फ़िलहाल पिच पर अभी भी हरियाली है, हालांकि 24 घंटे में काफ़ी कुछ बदल सकता है। मौसम अधिकांश समय गर्म ही रह रहा है लेकिन गुरुवार दोपहर को यहां बारिश होने का अनुमान है और मैच के बाद और भी ज़्यादा बारिश हो सकती है।