मैच (13)
ENG vs IND (1)
ZIM vs NZ (1)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
WI vs PAK (1)
U19 Tri Series (ZIM) (1)
ख़बरें

स्टोक्स ओवल टेस्ट से बाहर, पोप करेंगे इंग्लैंड की अगुवाई

ब्राइडन कार्स और जोफ़्रा आर्चर को आराम, एटकिंसन, ओवर्टन और टंग तेज़ गेंदबाज़ी आक्रमण में शामिल

ESPNcricinfo स्टाफ़
30-Jul-2025 • 18 hrs ago
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के कंधे की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण भारत के ख़िलाफ़ 31 जुलाई से ओवल में शुरू हो रहे पांचवें टेस्ट से बाहर होने के चलते ऑली पोप टीम की अगुवाई करते नज़र आएंगे। चोटिल स्टोक्स के साथ अंतिम टेस्ट के लिए टीम में कुल चार बदलाव किए गए हैं और ब्राइडन कार्स और जोफ़्रा आर्चर को आराम दिया गया है।
गस एटकिंसन, जेमी ओवर्टन और जॉश टंग इंग्लैंड की तेज़ गेंदबाज़ी आक्रमण में शामिल किए गए हैं। वहीं जेकब बेथेल भी अंतिम टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं।
स्टोक्स ने मैनचेस्टर टेस्ट में 141 रनों की पारी खेलने के साथ ही पहली पारी में भारत के पांच विकेट और दूसरी पारी में एक विकेट हासिल किया था। स्टोक्स को उनके इस प्रदर्शन के चलते प्लेयर ऑफ़ द मैच भी चुना गया था।
स्टोक्स को ओवल टेस्ट के तीसरे दिन बल्लेबाज़ी के दौरान मांसपेशियों में खिंचाव आया था जिसके चलते वह रिटायर्ड हर्ट हो गए थे। हालांकि इंग्लैंड की बल्लेबाज़ी को लड़खड़ाता देख वह बल्लेबाज़ी करने के लिए उतरे और उन्होंने दिन के खेल की समाप्ति तक 77 रन बना लिए थे। अगले दिन स्टोक्स ने अपनी पारी को आगे बढ़ाया और 141 रनों की पारी खेलकर इंग्लैंड को मज़बूत स्थिति में पहुंचाया।
हालांकि चौथे दिन स्टोक्स ने एक भी ओवर की गेंदबाज़ी नहीं की थी लेकिन अंतिम दिन उन्होंने ख़ुद ही इंग्लैंड के लिए गेंदबाज़ी की शुरुआत करने का फ़ैसला किया। स्टोक्स ने कुल 11 ओवर की गेंदबाज़ी की और 33 रन देते हुए के एल राहुल का विकेट चटकाया। भारत ने यह मैच बचा लिया और इंग्लैंड मैनचेस्टर में सीरीज़ अपने नाम नहीं कर पाया। इंग्लैंड के सामने अब स्टोक्स की अनुपस्थिति में घर पर सीरीज़ जीतने की चुनौती होगी। स्टोक्स इस सीरीज़ में सर्वाधिक 17 विकेट लेने वाले गेंदबाज़ भी थे और सर्दियों में ऐशेज़ को ध्यान में रखते हुए उनकी यह चोट चिंताजनक है।
दूसरी तरफ़ एटकिंसन मई में हुई हैमस्ट्रिंग इंजरी से रिकवरी के बाद मैदान में उतरेंगे। ओवर्टन का यह दूसरा टेस्ट मैच होगा जो कि वह तीन वर्ष बाद खेलेंगे। वहीं टंग तीसरे और चौथे टेस्ट से बाहर रहने के बाद वापसी करेंगे, उनकी जगह पर आर्चर को इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई थी।
पांचवें टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन : ज़ैक क्रॉली, बेन डकेट, ऑली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रूक, जेकब बेथेल, जेमी स्मिथ, क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, जेमी ओवर्टन, जॉश टंग