ख़बरें

पंत की जगह पांचवें टेस्ट के लिए जगदीशन भारतीय दल में शामिल

2023-24 रणजी ट्रॉफ़ी में जगदीशन ने 74.18 की औसत से 816 रन बनाए थे, अगले सीज़न में उन्होंने 674 रन बनाए

ESPNcricinfo स्टाफ़
27-Jul-2025 • 4 hrs ago
N Jagadeesan scored a triple-century in his hometown Coimbatore, Tamil Nadu vs Chandigarh, Ranji Trophy 2023-24, Coimbatore, January 27, 2024

मंगलवार को जगदीशन लंदन में दल के साथ जुड़ जाएंगे  •  TNCA

तमिलनाडु के विकेटकीपर बल्लेबाज़ एन जगदीशन पहली बार भारतीय टेस्ट दल में जुड़ने जा रहे हैं। जगदीशन को इंग्लैंड के ख़िलाफ़ टेस्ट सीरीज़ के पांचवें और आख़िरी मुक़ाबले के लिए चोटिल ऋषभ पंत की जगह दल में शामिल किया गया है। वह मंगलवार को लंदन पहुंच जाएंगे और दल के साथ जुड़ जाएंगे। मैनचेस्टर में खेले गए चौथे टेस्ट की पहली पारी में बल्लेबाज़ी के दौरान पंत के पैर में चोट आई थी और बाद में उनके पैर में फ़्रैक्चर की पुष्टि हुई थी।
29 वर्षीय जगदीशन पांचवें टेस्ट में विकेटकीपर ध्रुव जुरेल के बैकअप हो सकते हैं। जुरेल ने तीसरे और चौथे, दोनों ही टेस्ट में पंत के चोटिल होने के बाद विकेटकीपिंग की ज़िम्मेदारी निभाई थी।
जगदीशन काफ़ी समय से भारत ए के सेटअप का हिस्सा रहे हैं। रणजी ट्रॉफ़ी के लगातार दो सीज़न में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है। 2023-24 में जहां उन्होंने 13 पारियों में 74.18 की औसत से 816 रन बनाए थे। जबकि अगले सीज़न यानी 2024-25 में जगदीशन ने 56.16 की औसत से 674 रन बनाए थे जिसमें दो शतक और पांच अर्धशतक शामिल है।
हालांकि जगदीशन इंग्लैंड दौरे के लिए भारत ए टीम में जगह नहीं बना पाए थे, लेकिन वह पिछले 12 महीनों में BCCI के सेंटर ऑफ़ एक्सेलेंस द्वारा चुने गए लक्षित खिलाड़ियों के व्यापक समूह का हिस्सा रहे हैं। एक बल्लेबाज़ के तौर पर, उन्होंने अलग-अलग बैटिंग पोज़ीशन पर खेलने की अपनी क्षमता भी दिखाई है।
जगदीशन का 2016 में प्रथम श्रेणी में पदार्पण करने के बाद से एक शानदार घरेलू रिकॉर्ड रहा है। उनकी औसत 47.50 है और उन्होंने 79 पारियों में 10 शतक और 14 अर्धशतकों के साथ 3373 प्रथम श्रेणी रन बनाए हैं, जिसमें जनवरी 2024 में चंडीगढ़ के ख़िलाफ़ 321 रन की पारी शामिल है जो उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है।
वह इस महीने की शुरुआत में तमिलनाडु प्रीमियर लीग में चेपक सुपर गिलिज़ के लिए खेलते हुए नज़र आए थे, जहां उन्होंने 4 जुलाई को उन्होंने T20 पारी में 41 गेंदों में 81 रन बनाए थे। यह जगदीशन का इंग्लैंड का दूसरा दौरा होगा, इससे पहले उन्होंने पिछले साल तमिलनाडु कोल्ट्स टीम का नेतृत्व किया था।