आंकड़े : गेंदबाज़ों के पसीने छुड़ाने वाली टेस्ट सीरीज़
इस सीरीज़ में कुल 45 फ़ीसदी अर्धशतक शतक में परिवर्तित हुए हैं
शुभ अग्रवाल
30-Jul-2025 • 20 hrs ago
अब तक इस टेस्ट सीरीज़ में कुल 1566.3 ओवरों की गेंदबाज़ी की गई है • Getty Images
3 - 21वीं सदी में खेली पांच मैचों की 26 टेस्ट सीरीज़ में से केवल तीन टेस्ट सीरीज़ ही ऐसी रही हैं जिनका हर मैच पांचवें दिन तक गया है। ऐसी सबसे हालिया सीरीज़ 2017-18 मे ऑस्ट्रेलिया में खेली गई ऐशेज़ थी, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 4-0 से अपने नाम किया था। दो अन्य टेस्ट सीरीज़ - 2000-01 में साउथ अफ़्रीका का वेस्टइंडीज़ दौरा और 2004-05 में इंग्लैंड का साउथ अफ़्रीका दौरा थी। हालांकि 2004-05 वाली सीरीज़ के पांचवें टेस्ट का पहला दिन बारिश की भेंट च़ढ़ गया था।
अगर आगामी ओवल टेस्ट पांचवें दिन तक जाता है तो यह इस सदी की केवल चौथी ऐसी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज़ होगी जिसके सभी मैच अंतिम दिन तक गए हों।
1566.3 - इस सीरीज़ में अब तक कुल 1566.3 ओवरों की गेंदबाज़ी की गई है जो कि 2002 के बाद से किसी टेस्ट सीरीज़ के पहले चार मैचों में की गई तीसरी सर्वाधिक ओवरों की गेंदबाज़ी है।
ESPNcricinfo Ltd
391.3 - इंग्लैंड और भारत के बीच जारी इस सीरीज़ में अब तक औसतन प्रति टेस्ट 391.3 ओवर डाले गए हैं जो कि 2002 से चार या उससे अधिक टेस्ट मैचों की सीरीज़ में सर्वाधिक है। इंग्लैंड में यह प्रति टेस्ट मैच के हिसाब से सर्वाधिक ओवर वाली टेस्ट सीरीज़ भी है। यह 2008-09 के ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे और 2014-15 के भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे से क्रमश: 27 और 12 ओवर कम है। इंग्लैंड में यह सर्वाधिक है।
4 - इंग्लैंड और भारत की इस सीरीज़ में सभी चारों टेस्ट में 350 से अधिक ओवर डाले गए हैं जो कि 2002 से संयुक्त तौर पर सर्वाधिक है। अगर ओवल में भी ऐसा होता है तो ऐशेज़ 2017-18 के बाद यह इकलौती ऐसी सीरीज़ होगी जिसमें सर्वाधिक पांच मैचों में 350 से अधिक ओवर की गेंदबाज़ी की गई हो।
इस सीरीज़ में अब 12 पारियां ऐसी रही हैं जो कि 80 ओवर से अधिक तक चली हैं और यह इंग्लैंड के 2016-17 के भारत दौरे के साथ संयुक्त तौर पर दूसरा सर्वाधिक है।
12 - इस सीरीज़ में खेली गई अब तक कुल 15 पारियों में 12 बार 350 से अधिक रन बने हैं। सिर्फ़ चार मैचों में ही यह एक ऐसी सीरीज़ बन गई है जिसमें सबसे ज़्यादा बार 350 से अधिक रन बने हों। ऐसा करते हुए इस सीरीज़ ने 1928-29 की ऐशेज़ (10) और 1970-71 में भारत के वेस्टइंडीज़ दौरे और 2003 में साउथ अफ़्रीका के इंग्लैंड दौरे को पछाड़ दिया है जिनमें नौ बार 350 से अधिक के स्कोर बने थे।
ESPNcricinfo Ltd
17 - इस सीरीज़ में अब तक कुल 17 शतकीय साझेदारी हुई हैं जो कि 2000 से लेकर 2003-04 की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी के साथ अब तक की संयुक्त तौर पर सर्वाधिक शतकीय साझेदारी हैं।
इस सीरीज़ में अब तक कुल 15 साझेदारियां ऐसी हुई हैं जो कि 180 से अधिक गेंदों तक टिकी हैं जो कि लगभग एक सत्र के बराबर है। यह 1998 के बाद किसी सीरीज़ में 180 से अधिक गेंदों की संयुक्त तौर पर चौथी सर्वाधिक साझेदारी हैं।
इस सीरीज़ में सेट बल्लेबाज़ को आउट करना गेंदबाज़ों के लिए बड़ी चुनौती रही है। इस सीरीज़ में 40, 50 से अधिक स्कोर में से 18 बार बल्लेबाज़ों ने शतक बनाया है। इस सीरीज़ में अर्धशतक से शतक का कन्वर्जन रेट 45 फ़ीसदी रहा है। जो कि एक सीरीज़ में कम से कम 35, 50+ स्कोर वाली सीरीज़ में 1955 में ऑस्ट्रेलिया के वेस्टइंडीज़ दौरे के 50 फ़ीसदी कन्वर्जन रेट के मुक़ाबले दूसरे स्थान पर है।
1105.2 - इस सीरीज़ में तेज़ गेंदबाज़ों ने अब तक कुल 1105.2 ओवरों की गेंदबाज़ी की है जो कि कुल ओवरों का 70.5 फ़ीसदी से थोड़ा अधिक है। यह 2005 से लेकर अब तक टेस्ट सीरीज़ के पहले चार मैचों में तेज़ गेंदबाज़ों द्वारा दूसरी सर्वाधिक ओवरों की गेंदबाज़ी है। सिर्फ़ 2017-18 के ऐशेज़ में ही इससे ज़्यादा तेज़ गेंदबाज़ों पर बोझ पड़ा था जब तेज़ गेंदबाज़ों ने पहले चार मैचों में कुल 1133.2 ओवरों की गेंदबाज़ी की थी।