SRH vs RR, Preview : भुवनेश्वर कुमार के पास है जॉस बटलर और संजू सैमसन का तोड़
SRH और RR के बीच होने वाले मैच से जुड़े अहम आंकड़ों पर एक नजर
राजन राज
01-May-2024
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम IPL 2024 के 50वें मैच में अपने घरेलू मैदान पर टेबल टॉपर राजस्थान रॉयल्स का सामना करेगी। IPL इतिहास में दोनों टीमों के बीच टक्कर बराबरी का रहा है। इन दोनों टीमों ने एक दूसरे के ख़िलाफ़ 18 मैच खेले हैं और दोनों ने 9-9 मैच जीते हैं। हालांकि इस मैदान पर SRH की टीम का पलड़ा भारी रहता है। यहां दोनों टीमों ने चार मैच खेले हैं, जिसमें से तीन मैच SRH के पक्ष में रहा है। आइए इस मैच से जुड़े कुछ ऐसे ही आंकड़ों पर नज़र डालते हैं।
भुवनेश्वर के पास है सैमसन और बटलर का तोड़
जॉस बटलर ने अब तक अपने टी20 करियर में भुवनेश्वर कुमार के 91 गेंदों का सामना किया है, जिसमें उन्होंने सिर्फ़ 114.3 की स्ट्राइक रेट से 104 रन बनाए हैं और इसके लिए उन्हें छह बार आउट भी होना पड़ा है। वहीं शानदार फ़ॉर्म में चल रहे RR के कप्तान संजू सैमसन की बात करें तो भुवी के ख़िलाफ़ वह 132.6 के स्ट्राइक रेट से रन तो ज़रूर बनाते हैं, लेकिन वह भी भुवी का तीन बार शिकार बन चुके हैं।
चतुर, चालाक, चंचल चहल
SRH के ख़िलाफ़ युज़वेंद्र चहल का रिकॉर्ड काफ़ी अच्छा है। 19 पारियों में चहल ने सिर्फ़ 7.24 की इकॉनमी से गेंदबाज़ी करते हुए, SRH के 19 बल्लेबाज़ों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है। सिर्फ़ पिछले तीन मैचों की बात कर लें तो चहल ने SRH के 11 बल्लेबाज़ों को आउट किया है। पिछले दो मैचों में तो उनकी इकॉनमी पांच के क़रीब रही है।
इसके अलावा हाइनरिक क्लासन को चहल ने छह पारियों में तीन बार आउट किया है। हालांकि एक बात यह भी है कि क्लासन चहल के ख़िलाफ़ 226 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हैं।
सिक्स हिटर्स का मेला लगने वाला है हैदराबाद में - आनंद लिया जाए
साल 2022 के बाद से स्पिनरों के ख़िलाफ़ सबसे ज़्यादा सिक्सर लगाने के मामले में सैमसन का नाम टॉप पर आता है। उन्होंने 2022 के बाद से स्पिनरों के ख़िलाफ़ 39 सिक्सर मारे हैं। इसके बाद शिवम दुबे का नाम आता है और टॉप पांच में बाक़ी के तीन नाम इस मैच में हिस्सा लेने वाले हैं। तीसरे स्थान पर क्लासन हैं, जो स्पिनरों के ख़िलाफ़ 2022 के बाद से 194 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं और 34 सिक्सर मार चुके हैं। चौथे और पांचवें रैंक पर जॉस बटलर और अभिषेक शर्मा का नाम है, जिन्होंने इस अवधि के दौरान 31-31 सिक्सर मारे हैं।
पावरप्ले के दो सुपरस्टार्स के बीच होगी भिड़ंत
IPL 2024 में SRH के बल्लेबाज़ों ने पावरप्ले के दौरान 45.4 की बेहतरीन औसत और 11 से भी ऊपर के रन रेट के साथ बल्लेबाज़ी की है। पावरप्ले के दौरान SRH का औसत और इकॉनमी सभी टीमों के मुक़ाबले टॉप पर है। वहीं RR के गेंदबाज़ों ने इस सीज़न पावरप्ले के दौरान 27.1 की औसत और 8.03 की इकॉनमी से गेंदबाज़ी करते हुए, कुल 16 विकेट झटके हैं। पहले छह ओवर में RR की इकॉनमी और औसत सभी टीमों के मुक़ाबले सबसे अच्छी है। ऐसे में यह तो तय है कि हमें पावरप्ले में एक बेहतरीन भिड़त देखने को मिल सकता है।
राजन राज ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं