मैच (30)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
Women's One-Day Cup (4)
HKG T20 (1)
T20 Women’s County Cup (13)
रिपोर्ट

राहुल के रौद्र रूप से सीएसके को मिली लगातार तीसरे मैच में हार

पंजाब किंग्स के सामने सिर्फ़ 134 रनों में सिमटी सुपर किंग्स की पारी

KL Rahul was at his six-hitting best, Chennai Super Kings vs Punjab Kings, IPL 2021, Dubai, October 7, 2021

केएल राहुल की ताबड़तोड़ पारी के बदौलत पंजाब किंग्स ने 13वें ओवर में मैट जीत लिया  •  BCCI

पंजाब किंग्स 139/4 (राहुल 98*, ठाकुर 3-18) ने चेन्नई सुपर किंग्स 134 (डुप्लेसी 76, जॉर्डन 2-20, अर्शदीप 2-35) को छह विकेट से हराया
केएल राहुल की 42 गेंदों में 98 रनों की पारी की मदद से पंजाब किंग्स ने 135 रनों के लक्ष्य को मात्र 13 ओवरों में पूरा कर लिया। भले ही इस जीत के साथ पंजाब की टीम पांचवे स्थान पर पहुंच चुकी है लेकिन उनके प्लेऑफ़ में पहुंचने की उम्मीद काफी कम और पेचिदा ही दिखाई दे रही है। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को लगातार तीसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा।
शॉर्ट गेंदों से कारगर प्रहार
मोहम्मद शमी की पांचवीं गेंद, जो शॉर्ट ऑफ़ लेंथ थी, वह जाकर ऋतुराज गायकवाड़ के दस्तानों में जाकर लगी और इस गेंद के ख़िलाफ़ गायकवाड़ थोड़े से असहज दिखे। इसके बाद अर्शदीप सिंह ने इसी तरह की एक गेंद से गायकवाड़ के बाएं कंधे पर निशाना साधा और उन्हें कैच आउट करा दिया। मोईन अली को भी शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंद के साथ संघर्ष करना पड़ा और वह भी पावरप्ले की आख़िरी ओवर में आउट हो गए।
इन दोनों बल्लेबाज़ के आउट होने के बाद अंबाती रायुडू और रॉबिन उथप्पा भी जल्द ही पवेलियन वापस लौट गए और 9वें ओवर की समाप्ति पर सीएसके का स्कोर चार विकेट की नुकसान पर 42 रन था। इसके बाद धोनी ने दो बार बिश्नोई के ओवर में चौके लगाए, लेकि वह भी ज़्यादा देर नहीं टिक सके और एक गुगली गेंद का शिकार बन गए।
कमाल के फ़ाफ़
किंग्स के धारदार गेंदबाज़ी आक्रमण ने जाडेजा को भी 17 गेंदों में सिर्फ़ 15 रन बनाने दिए, लेकिन स्लॉग ओवरों में डुप्लेसी तेज़ी से रन बटोरने का काम किया। उन्होंने अपना पचासा सिर्फ़ 46 गेंदों में बनाया था लेकिन इसके बाद उन्होंने काफ़ी तेज़ी से रन बटोरे। अपनी अगली आठ गेंदों में उन्होंने तीन चौके और दो छक्के लगाते हुए काफ़ी तेज़ी से रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी को 55 गेंदों में 76 रन बना कर खत्म किया। 19वें ओवर में वह शमी का शिकार बने।
राहुल का रौद्र रूप
राहुल ने अपनी पारी में शायद ही किसी गेंदबाज़ के साथ सरल व्यवहार किया हो। दीपक चहर के विरूद्ध आज उन्होंने थोड़ी ज़्यादा क्रूरता दिखाई। चाहर की 12 गेंदों में उन्होंने 34 रन बटोरे। राहुल ने 25 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, और आख़िरकार छक्के के साथ लक्ष्य का पीछा किया। इस दौरान उन्होंने इस सीज़न में 600 रनों का आंकड़ा भी पार किया।

देवरायण मुथु ESPNcricinfo के सब एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के सब एडिटर राजन राज ने किया है।

Language
Hindi
जीत की संभावना
PBKS 100%
CSKPBKS
100%50%100%CSK पारीPBKS पारी

ओवर 13 • PBKS 139/4

एडन मारक्रम c †धोनी b शार्दुल 13 (8b 0x4 1x6 18m) SR: 162.5
W
PBKS की 6 विकेट से जीत, 42 गेंद बाकी
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
PBKS पारी
<1 / 3>

इंडियन प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
DC14104200.481
CSK1495180.455
RCB149518-0.140
KKR1477140.587
MI1477140.116
PBKS146812-0.001
RR145910-0.993
SRH143116-0.545