गेंद हवा में तारों से बात करने गई है लेकिन अंधेरा अभी हुआ नहीं है ज्यादा और तारे दिख नहीं रहे तो वापस मैदान पर आ गई गेंद, बैक ऑफ लेंथ गेंद, स्क्वायर लेग की दिशा में पुल के अंदाज में खेला, गेंद सीमा रेखा के बाहर, जीत गई पंजाब किंग्स
CSK vs PBKS, 53वां मैच at Dubai, IPL, Oct 07 2021 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
इस मैच से बस इतना ही। कुल मिला कर हमें अच्छा क्रिकेट देखने को मिला। हालांकि चैन्नई ने जिस तरीके से लीग मैचों को खत्म किया वह उनके फैंस को निराश करेगी। प्लेऑफ में भले ही चेन्नई तकरीबन टॉप 2 में रहते हुए एंट्री कर जाए लेकिन जीत के साथ अगर टीम प्लेऑफ में जाती तो खिलाड़ियों को जोश हाई रहता। खैर जिस तरीके से राहुल आज खेल रहे थे, उससे भारतीय क्रिकेट प्रशंसक गदगद हो गए होंगे। अब हम विदा लेते हैं। मिलिए कोलकाता और राजस्थान के बीच खेले जा रहे मैच में।
केएल राहुल, विजेता कप्तान और प्लेयर ऑफ द मैच : आज वास्तव में मौसम काफी गर्म था। हमारी योजना सरल थी। हम तेजी से रन बनाना चाह रहे थे। आज मैं उस तरह से खेल रहा था जैसे खेलने की जरूरत थी। आज का दिन उन दिनों में से एक था जहां मैं हर गेंद को हिट कर सकता था। गेंद को बल्ले के बीच से मारने से बेहतर कोई एहसास नहीं है।
5:34 pm - राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। अगर आप उस मैच की कॉमेंट्री का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।
धोनी इस तरह की लीग में आपको हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होता है। ऐसा नहीं है कि खिलाड़ियों में आत्मविश्वास की कमी है, बस हमें उन चीजों के बारे में चर्चा करनी है जहां हमने गलती की है। आपको इससे निपटना होगा (जब मानसिक या कौशल पहलू की बात आती है)। हमने प्लेऑफ में पहुंचने के लिए बहुत अच्छा क्रिकेट खेला था।, आपको अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। शायद हमें थोड़ा सा ट्यून करने की जरूरत है कि हमें कहां बदलाव करना है।
प्वाइंट टेबल अपडेट: पंजाब पांचवें स्थान पर है, नेट रन रेट के मामले में वह मुंबई इंडियंस से ऊपर है। अब उन्हें दो चीजों की उम्मीद करने की जरूरत है: पहला, कोलकाता को आज रात बड़ी हार मिले (लगभग 71 रन से हार, 180 रनों का पीछा करते हुए) और फिर कल मुंबई हार जाए। फिलहाल के लिए यही आंकड़ा है। आप बताइए आपको क्या लग रहा है।
5:20 pm कप्तान राहुल..जितनी तारीफ की जाए इस खिलाड़ी की, उतना कम है। पहले पंजाब के गेंदबा़जो ने चेन्नई को एक बड़ा स्कोर करने से रोक दिया और बाद में राहुल की ताबड़तोड़ और काफी दिनों तक याद रखे जाने वाली पारी ने चैन्नई को मैच में वापसी करने का मौका ही नहीं दिया।
मिस फील्ड हुआ ब्रावो से मिड विकेट सीमा रेखा क्षेत्र में और गेंद सीमा रेखा के बाहर, काफी खराब फील्डिंग, बैक ऑफ लेंथ गेंद, पीछे जाकर पुल किया था
थर्डमैने की दिशा में गाइड कर दिया, बैक ऑफ लेंथ गेंद, ऑफ स्टंप के बाहर
मिड विकेट की दिशा में खेला, आड़े बल्ले से, लेंथ गेंद, लेग स्टंप पर
स्कूप करने का प्रयास, धीमी गेंद, मिडिल स्टंप पर, लेकिन पैड पर लगी गेंद
धीमी क्रॉस सीम गेंद, ऑफ स्टंप पर, सीधे बल्ले से लांग ऑफ के ऊपर से शॉट मारने का प्रयास, गेंद ने बल्ले का किनारा लिया और गई धोनी के पास, शार्दुल को मिला एक और विकेट
धीमी गेंद, फुलर लेंथ की गेंद, कलाइयों के सहारे, मिड विकेट के फील्डर के पास खेला
ऑन साइड में फुलर लेंथ की गेंद को कलाइयों के सहारे खेला,लेग स्टंप पर गेंद
ऑफ स्टंप के काफी बाहर गेंद, वाइड
इस बार समझदारी से धीमी गेंद को मिड विकेट की दिशा में हल्के हाथों से खेला और तेजी से 2 रन ले लिया
कोई तो रोक लो राहुल को, इस बार गेंद को उड़न तश्तरी पर चढ़ा कर लांग ऑन सीमा रेखा के बाहर भेजा है, फुलर लेंथ की गेंद, लेग और मिडिल स्टंप पर, गजब का शॉट, राहुल के इस फॉर्म को देख कर, टी -20 विश्व कप में भारत को सपोर्ट करने वाले फैंस का दिल गार्डन-गार्डन हो गया होगा
लेग स्टंप के काफी बाहर, फुलटॉस गेंद, वाइड
सहला कर कैसे छक्का मारा जाता है कोई राहुल से पूछे, फुलटॉस गेंद, फ्लिक के अंदाज में उठा कर मारा गेंद को, फाइन लेग की दिशा में गेंद सीमा रेखा के पार
इस सीजन राहुल के 600 रन पूरे, लेग स्टंप पर लेंथ गेंद, उठा कर मारा, स्क्वायर लेग फील्डर के बाईं ओर, धीमी गति से की गई गेंद
ब्रावो राउंड द विकेट
ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद, बैक ऑफ लेंथ, लपेट कर मारा, पुल के अंदाज में, लांग ऑन की दिशा में गई गेंद
दोबारा डालिए, ऑफ स्टंप के काफी बाहर, लेंथ गेंद, बल्लेबाज से गेंद को दूर रखने का था प्रयास
हल्के हाथों से लांग ऑन की दिशा में खेला गुडलेंथ गेंद, ऑफ और मिडिल स्टंप पर लेंथ गेंद
ऑफ स्टंप के बाहर गेंद, बैक ऑफ लेंथ, कवर के ऊपर से हवाई कट किया, स्वीपर कवर के फील्डर ने गेंद को पकड़ा
ऑफ स्टंप के बाहर गेंद, स्क्वायर ड्राइव किया, स्वीपर कवर के फील्डर के पास गई गेंद
आए हाए...कहां गई हैं गेंद, अगर रांची में मैच हो रहा होता तो झुमरी तिलैया से घूम कर आ जाती गेंद, ओवर पिच गेंद को उड़न तश्तरी पर चढ़ा कर गेंद को लांग ऑफ सीमा रेखा के बाहर भेजा, फ्रंट फुट पर आकर सीधे बल्ले से प्रहार
ऑफ स्टंप के बाहर गेंद, अंपायर ने कहा फिर से डालिए, वाइड
लांग ऑन की दिशा में चिप शॉट खेला, बैकफुट पर जाकर, गुडलेंथ गेंद, मिडिल और लेग स्टंप पर
चाहर आए हैं फिर से
ओवर 13 • PBKS 139/4