राहुल त्रिपाठी ने यह छक्का जड़कर अपनी टीम को दिला दी है जीत, पांचवें स्टंप पर फुल लेंथ थी, गेंदबाज के सिर के ऊपर से उठाकर मार दिया है, इस बार कामयाब हुए हैं केकेआर के बल्लेबाज
DC vs KKR, क्वालीफ़ायर 2 at Sharjah, IPL, Oct 13 2021 - मैच का परिणाम
10:15 pm चलिए आज के लिए बस इतना ही। शुक्रवार 15 अक्तूबर याद रखना, क्योंकि यहां पर होगा मुकाबला सीएसके और केकेआर के बीच। 2012 में सीएसके की टीम केकेआर को पटखनी देने में कामयाब रही थी, लेकिन क्या मोर्गन की कप्तानी में केकेआर की टीम बदला ले पाएगी, इसके लिए तो इंतजार करना होगा। तब तक के लिए मुझे और मेरे साथी सैयद हुसैन को दीजिए इजाजत। शुक्रवार को हमारी टीम की एक बार और आपसे होगी मुलाकात। शुभ रात्रि।
Mustafa Moudi: "टूर्नामेंट के बीच में शिफ्ट होने पर केकेआर को वापसी करने की आदत है। उन्होंने इसे 2014 में किया था और अब उन्होंने इस साल किया है। फर्क सिर्फ इतना है कि उथप्पा 2014 के फाइनल में उनके लिए खेल रहे थे और इस बार वह उनके खिलाफ खेलेंगे !!"
प्लेयर ऑफ द मैच : वेंकटेश अय्यर : मैं वह कर रहा था जो मुझे बोला गया था, अच्छा लगा हम यह मैच जीत पाए। मैं खुश हूं कि जैसा टीम प्रबंधन ने कहा मैं उस तरह की बल्लेबाजी कर पाया, सैयद मुश्ताक अली और इस टूर्नामेंट में कोई अंतर नहीं था। मैं बस खराब गेंदों को बाउंड्री पार पहुंचाना चाहता था, मैं चाहता था कि अगर मैं लंबा खेलूं तो बहुत गेंद नहीं खेलूं। जहां तक शुभमन की बात है तो वह बहुत अच्छा प्लेयर है। उसके साथ खेलकर दबाव कम होता है। हम फाइनल में हैं लेकिन मैं अपने परिवार नहीं बल्कि फाइनल की ओर देख रहा हूं, क्योंकि अब बस एक मैच और है।
ओएन मोर्गन : आखिरी के चार ओवरों में हमने जो किया हम नहीं चाहते थे ऐसा हो, क्योंकि हमारे ओपनरों ने बहुत अच्छा किया था। बेशक हम फाइनल जीतने उतरेंगे। हम आसानी से मैच जीतना चाहते थे, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स बहुत अच्छी टीम है। हमारे लिए अच्छा है कि हमारे पास कई युवा भारतीय खिलाड़ी हैं। जिस तरह की हमारी टीम है, हम लगातार बातचीत करते रहे हैं, हम अपनी रणनीति अपनाने में कामयाब रहे। ब्रैंडन मैक्कलम ने वेंकटेश अय्यर का आगे बढ़ना देखा लगातार नेट्स पर, यही वजह रही कि वह टीम में जगह बना पाए और अहम योगदान दे पाए इस टूर्नामेंट के दूसरे लेग में।
ऋषभ पंत : मेरे पास यह जवाब नहीं है कि मैं कैसा महसूस कर रहा हूं। छह विकेट गिरने के बाद हमें विश्वास था कि हम मैच को आगे ले जाएंगे, लेकिन हम नहीं कर पाए। उन्होंने मध्य ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की, हम स्ट्राइक को रोटेट नहीं कर पाए, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स को हमेशा वापसी के लिए जाना जाता है, उम्मीद है हम वापसी करेंगे अगले साल। इस सीजन में हमने अच्छा क्रिकेट खेला, जो भी हुआ हो हम सीखते हैं, उम्मीद है हम अगले सीजन अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
9:45 pm क्या कमाल का मैच रहा है, किसी भी ओर यह मैच जा सकता था। अंतिम ओवरों में दिल्ली की टीम वापसी करने में कामयाब रही, लेकिन राहुल त्रिपाठी के 19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर लगाए गए छक्के ने केकेआर को लंबे समय पर फाइनल में पहुंचा दिया। शुरुआत में केकेआर के दोनों ओपनरों ने 96 रन की साझेदारी की लेकिन 130 रन पहुंचते पहुंचते उन्होंने सात विकेट गंवा दिए। आखिरकार 2012 के बाद केकेआर के सामने सीएसके होगी, क्या इस बार सीएसके को मात दे पाएगी केकेआर, यह देखने वाली बात होगी।
हैट्रिक पर अश्विन
एक और विकेट, कमाल का मैच है यह, ऑफ स्टंप पर फ्लाइटेड, कदमों का इस्तेमाल, लांग ऑफ को पार करने की कोशिश, लेकिन लपके गए वहां पर
राउंड द विकेट, बायें हाथ के बल्लेबाजों के लिए
कमाल की गेंद, आउट हुए हैं शाकिब, शफल करके स्वीप करने का प्रयास, पूरी तरह से चूके और पैड पर जाकर लगी गेंद, बड़ी सफलता यहां पर अश्विन के नाम
रूम बनाकर पुल करने की कोशिश, पूरी तरह से चूके, शरीर की ओर आती गेंद, छका दिया है पूरी तरह से
पांचवें स्टंप पर गुड लेंथ, वाइड लांग ऑन की ओर पुल किया है, एक ही रन मिलेगा
और यह बोल्ड हो गए हैं, ऑफ स्टंप के करीब फुल लेंथ, बल्ले का अंदरूनी किनारा और गेंद जाकर लगी स्टंप्स पर
पांचवें स्टंप पर वाइड यॉर्कर, कैच की अपील थी, डीप प्वाइंट की ओर खेलने का प्रयास, लेकिन गेंद पहुंची कीपर के पास
स्टॉयनिस मैदान से बाहर हैं
ऑफ स्टंप के करीब फुल लेंथ, कदमों का इस्तेमाल, कवर की ओर ड्राइव किया लेकिन गैप नहीं मिला
पांच फिल्डर सर्कल में
चौथे स्टंप पर बैक ऑफ गुड लेंथ, करारा पुल किया है लांग ऑन की दिशा में
मिडिल एंड लेग स्टंप पर फुलर, मिडविकेट की ओर मारने की कोशिश, चूके, रन लेने से रोक लिया है, अपील जरूर थी, लेकिन मिसिंग लेग
ऑफ स्टंप पर गुड लेंथ, कवर पर पंच किया और मिसफील्ड, पीछे निकली गेंद, एक की जगह दो रन मिल गए
12 गेंद में अब 10 रन की दरकार
बोल्ड, जनाब क्लीन बोल्ड, कमाल की गेंदबाजी इस ओवर में, ऑफ स्टंप पर गुड लेंथ, मिडविकेट के ऊपर से मारने का प्रयास लेकिन यह क्या आउट हो गए हैं
पांचवें स्टंप पर गुड लेंथ, डीप कवर की ओर कट करके एक रन चुरा लिया है
एक और बार अच्छी लाइन और लेंथ, पूरी तरह से चूके
वाह, एक और डॉट गेंद, चौथे स्टंप पर गुड लेंथ, बेहद ही नीचे रही है, बल्लेबाज पूरी तरह से चूके, कई टप्पों में कीपर के पास पहुंची
शानदार गेंदबाजी, गुड लेंथ, ऑफ स्टंप के बेहद करीब, धीमी गति से, पुल की कोशिश, लेकिन ऑफ स्टंप के बेहद करीब से निकली है
मिडिल स्टंप पर गुड लेंथ, मिडविकेट की ओर धकेलने पर मजबूर किया
एक और स्लोअर गेंद, पांचवें स्टंप पर बैक ऑफ गुड लेंथ, उछाल नहीं मिला, पुल करने की कोशिश, लेकिन उछाल नहीं मिलने से गेंद और बल्ले में रहा बड़ा अंतर
ऑफ स्टंप के करीब फुलर, मिडविकेट की ओर धकेल दिया आसानी से
एक और विकेट गिरा है यहां पर, आवेश ने लिया है शुभमन का विकेट, पांचवें स्टंप की फुलर गेंद पर, उठाकर मारना चाहते थे, बल्ले का बाहरी किनारा और पीछे पंत ने यह कैच लपक लिया है
1W | ||||
1W | ||||
1W | ||||
1W | ||||
शारजाह क्रिकेट स्टेडियम | |
टॉस | कोलकाता नाइट राइडर्स, पहले गेंदबाज़ी चुनी |
सीरीज़ | |
सत्र | 2021 |
प्लेयर ऑफ़ द मैच | |
सीरीज़ परिणाम | कोलकाता नाइट राइडर्स आगे बढ़े |
खेल के घंटे (ग्राउंड टाइम) | 18.00 start, First Session 18.00-19.30, Interval 19.30-19.50, Second Session 19.50-21.20 |
मैच के दिन | 13 अक्टूबर 2021 - रात का मैच (20-ओवर का मैच) |
अंपायर्स | |
टीवी अंपायर | |
रिज़र्व अंपायर | |
मैच रेफ़री |
ओवर 20 • KKR 136/7