कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के लिए आईपीएल यूएई लेग का सफर किसी सुहाने सफर से कम नहीं है। उनके शीर्ष क्रम ने लगातार रन बनाए हैं, जबकि स्पिनर्स ने विरोधी बल्लेबाज़ों को बांधे रखा है। ओएन मॉर्गन बल्लेबाज़ी में तो नहीं चले हैं, लेकिन उन्होंने यूएई लेग की आठ मैचों में से छह में जीत दिलाकर अपनी टीम की बखू़बी अगुवाई की है। अब वह क्वालीफ़ायर 2 में हैं, जहां से फ़ाइनल महज़ एक कदम दूर है।
वहीं दिल्ली कैपिटल्स पिछले कुछ सालों से आईपीएल की निरंतर बढ़िया प्रदर्शन करने वाली टीम है। पिछले तीन सीज़न में लगातार प्ले ऑफ़ में जगह बनाने वाली वह अकेली टीम है। उन्होंने बहुत पहले से ही अपना अंतिम एकादश निश्चित कर लिया है और बहुत ही मज़बूरी में वे इसे बदलते हैं। इसका मतलब है कि टीम को अपने खिलाड़ियों पर पूरा भरोसा है।
पांच मैचों में अपने प्रमुख खिलाड़ी मॉर्कस स्टॉयनिस की अनुपस्थिति के बाद भी उन्होंने इस सीज़न की अंक तालिका को टॉप किया। लेकिन चेन्नई सुपरकिंग्स के ख़िलाफ़ पहले क्वालीफ़ायर में हार मिलने के बाद उनके संयोजन पर सवाल उठने लगे हैं। चोटिल स्टॉयनिस की अनुपस्थिति में टीम का संतुलन प्रभावित हुआ है, वहीं आर अश्विन का फ़ॉर्म चिंता का विषय है।
शारजाह में सात में से पांच मैच लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम जीती है। वहीं इस सीज़न दिल्ली को पांच में से चार हार पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मिली है। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर ने यूएई लेग का पांच मुक़ाबला जीता है। इसलिए आश्चर्य नहीं होगा कि टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाज़ी का निर्णय ले।
आंद्रे रसल अभी भी चोट से उबर रहे हैं। वेस्टइंडीज़ के कोच फ़िल सिमंस के अनुसार, रसल नाइट राइडर्स टीम के साथ बल्लेबाज़ी कर रहे हैं और थोड़ा-बहुत दौड़ भी रहे हैं, लेकिन उनकी गेंदबाज़ी पर संदेह है। लेकिन शारजाह की धीमी पिच को देखते हुए कोलकाता शाकिब अल हसन के साथ ही जाना पसंद करेगी। वहीं अगर मॉर्कस स्टॉयनिस फ़िट होते हैं, तो वह दिल्ली की टीम में टॉम करन की जगह लेंगे।
दिल्ली कैपिटल्स: 1 पृथ्वी शॉ, 2 शिखर धवन, 3 श्रेयस अय्यर, 4 ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), 5 शिमरन हेटमायर, 6 मार्कस स्टॉयनिस/टॉम करन, 7 अक्षर पटेल, 8 आर अश्विन, 9 कगिसो रबाडा, 10 अनरिख़ नॉर्खिये, 11 आवेश ख़ान
कोलकाता नाइट राइडर्स: 1 शुभमन गिल, 2 वेंकटेश अय्यर, 3 राहुल त्रिपाठी, 4 नीतीश राणा, 5 दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), 6 ओएन मॉर्गन (कप्तान), 7 शाकिब अल हसन, 8 सुनील नरायण, 9 लॉकी फ़र्ग्यूसन, 10 वरुण चक्रवर्ती , 11 शिवम मावी