मैच (10)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
प्रीव्यू

बेंगलुरू और मुंबई दोनों के लिए जीत बहुत ज़रूरी

एक हार इनकी प्ले ऑफ़ की उम्मीदों को मुश्किल में डाल सकती है

Rohit Sharma sends one down the ground, Punjab Kings vs Mumbai Indians, IPL 2021, Chennai, April 23, 2021

रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस यूएई लेग में पिछड़ती हुई दिख रही है  •  BCCI/IPL

बड़ी तस्वीर
विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस को उनके घर क्रमशः चिन्नास्वामी और वानखेड़े स्टेडियम में रोकना काफ़ी मुश्किल है। वहां की पिचें अपेक्षाकृत तेज़ और बल्लेबाजों के मुफ़ीद हैं। लेकिन संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की रेत में परिस्थितियां ठीक उसके विपरीत हैं। इन पिचों पर नई गेंद पर ही इन दोनों टीमों के बल्लेबाज़ अधिक से अधिक गेंदों को बाउंड्री पार भेज सकते हैं। पावरप्ले के बाद फ़ील्ड खुलने और स्पिनरों के आने के बाद ऐसा करना आसान नहीं होता। इसलिए दोनों टीमों को यूएई में अपनी रणनीति में बदलाव करना चाहिए, नहीं तो वे प्ले ऑफ़ की दौड़ से बाहर हो सकती हैं।
ख़बरों में
दूसरे चरण के शुरूआती दो मैच मिस करने के बाद हार्दिक पंड्या वापसी को तैयार हैं। सूर्यकुमार यादव और इशान किशन मुंबई के बेहतरीन बल्लेबाज़ हैं, लेकिन यहां लंबे छक्के लगाने के लिए उन्हें पिच पर थोड़ा सा टिककर इंतज़ार करना होगा।
उधर विराट कोहली भले ही ओपनिंग के लिए आ रहे हों लेकिन मध्य क्रम में गहराई की कमी उनकी इस रणनीति पर सवाल खड़ा कर रही है। वह मध्य क्रम को और मज़बूत कर सकते हैं।
संभावित एकादश
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : देवदत्त पड़िक्कल, विराट कोहली (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, एबी डीविलियर्स, रजत पाटीदार, काइल जेमीसन, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), हर्षल पटेल, नवदीप सैनी/शहबाज़ अहमद, मोहम्मद सिराज, युज़वेंद्र चहल
मुंबई इंडियंस : क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, कायरन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, हार्दिक पंड्या/सौरभ तिवारी, ऐडम मिल्न, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह
रणनीतिक बिंदु
पावरप्ले के बाद बेंगलुरु के लिए सर्वाधिक रन डीविलियर्स ने बनाया है, वहीं क्रुणाल ने उन्हें चार और पोलार्ड ने तीन बार आउट किया है। दूसरी तरफ़ पोलार्ड को चहल ने चार बार आउट किया है। ये व्यक्तिगत मुक़ाबले भी देखना बहुत रोमांचक होगा।

अलगप्पन मुथू ESPNcricinfo में सब एडिटर हैं, अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के दया सागर ने किया है

Language
Hindi
जीत की संभावना
RCB 100%
RCBMI
100%50%100%RCB पारीMI पारी

ओवर 19 • MI 111/10

ऐडम मिल्न b हर्षल 0 (1b 0x4 0x6 14m) SR: 0
W
RCB की 54 रन से जीत
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
MI पारी
<1 / 3>

इंडियन प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
DC14104200.481
CSK1495180.455
RCB149518-0.140
KKR1477140.587
MI1477140.116
PBKS146812-0.001
RR145910-0.993
SRH143116-0.545