विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस को उनके घर क्रमशः चिन्नास्वामी और वानखेड़े स्टेडियम में रोकना काफ़ी मुश्किल है। वहां की पिचें अपेक्षाकृत तेज़ और बल्लेबाजों के मुफ़ीद हैं। लेकिन संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की रेत में परिस्थितियां ठीक उसके विपरीत हैं। इन पिचों पर नई गेंद पर ही इन दोनों टीमों के बल्लेबाज़ अधिक से अधिक गेंदों को बाउंड्री पार भेज सकते हैं। पावरप्ले के बाद फ़ील्ड खुलने और स्पिनरों के आने के बाद ऐसा करना आसान नहीं होता। इसलिए दोनों टीमों को यूएई में अपनी रणनीति में बदलाव करना चाहिए, नहीं तो वे प्ले ऑफ़ की दौड़ से बाहर हो सकती हैं।
दूसरे चरण के शुरूआती दो मैच मिस करने के बाद हार्दिक पंड्या वापसी को तैयार हैं। सूर्यकुमार यादव और इशान किशन मुंबई के बेहतरीन बल्लेबाज़ हैं, लेकिन यहां लंबे छक्के लगाने के लिए उन्हें पिच पर थोड़ा सा टिककर इंतज़ार करना होगा।
उधर विराट कोहली भले ही ओपनिंग के लिए आ रहे हों लेकिन मध्य क्रम में गहराई की कमी उनकी इस रणनीति पर सवाल खड़ा कर रही है। वह मध्य क्रम को और मज़बूत कर सकते हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : देवदत्त पड़िक्कल, विराट कोहली (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, एबी डीविलियर्स, रजत पाटीदार, काइल जेमीसन, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), हर्षल पटेल, नवदीप सैनी/शहबाज़ अहमद, मोहम्मद सिराज, युज़वेंद्र चहल
मुंबई इंडियंस : क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, कायरन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, हार्दिक पंड्या/सौरभ तिवारी, ऐडम मिल्न, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह
पावरप्ले के बाद बेंगलुरु के लिए सर्वाधिक रन डीविलियर्स ने बनाया है, वहीं क्रुणाल ने उन्हें चार और पोलार्ड ने तीन बार आउट किया है। दूसरी तरफ़ पोलार्ड को चहल ने चार बार आउट किया है। ये व्यक्तिगत मुक़ाबले भी देखना बहुत रोमांचक होगा।