मैच (13)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
HKG T20 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
प्रीव्यू

आईपीएल में 100वीं जीत की तलाश में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

अंक तालिका में दूसरे स्थान पर भी होगी नज़र

निखिल कालरो
05-Oct-2021
Yuzvendra Chahal gave RCB key breakthroughs once again, Royal Challengers Bangalore vs Punjab Kings, IPL 2021, Sharjah, October 3, 2021

आरसीबी के लिए चहल शानदार फ़ॉर्म में हैं  •  BCCI

प्लेऑफ़ में जगह बनाने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की नजरें अब बाक़ी बचे दो मैचों में जीत हासिल करने पर होगी। ऐसा करके वे अंक तालिका के शीर्ष दो में पहुंच सकते हैं और उन्हें प्लेऑफ़ से फ़ाइनल में पहुंचने का एक अतिरिक्त मौक़ा मिलेगा। हालांकि इसके लिए दूसरे स्थान पर चल रही चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को भी पंजाब किंग्स के साथ अपना अंतिम लीग मैच हारना होगा।
वहीं प्रतियोगिता से पहले ही बाहर हो चुकी सनराइज़र्स हैदराबाद के लिए यह सिर्फ़ सम्मान की लड़ाई है। उनकी गेंदबाज़ी हमेशा से उनकी मज़बूती रही है, लेकिन इस बार राशिद ख़ान के अलावा उनका कोई भी गेंदबाज़ नहीं चला।
ख़बरों में
यूएई लेग के हर मैच में अच्छा करने के बाद आरसीबी के लिए टीम चयन चिंता का विषय नहीं है। वहीं सनराइज़र्स के लिए अब यह प्रयोग का समय है। पिछले कुछ मैचों में वह युवाओं को मौक़ा दे रही है। इस मैच में भी यही देखने को मिल सकता है।
संभावित एकादश
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : 1 विराट कोहली (कप्तान), 2 देवदत्त पड़िक्कल, 3 श्रीकर भारत (विकेटकीपर), 4 ग्लेन मैक्सवेल, 5 एबी डीविलियर्स, 6 डेनियल क्रिस्टियन, 7 शाहबाज़ अहमद, 8 जॉर्ज गार्टन/वनिंदु हसरंगा, 9 हर्षल पटेल, 10 युज़वेंद्र चहल, 11 मोहम्मद सिराज
सनराइज़र्स हैदराबाद : 1 जेसन रॉय, 2 ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), 3 केन विलियमसन (कप्तान), 4 प्रियम गर्ग, 5 अभिषेक शर्मा, 6 अब्दुल समद, 7 जेसन होल्डर, 8 राशिद ख़ीन, 9 भुवनेश्वर कुमार, 10 सिद्धार्थ कौल, 11 उमरान मलिक
रणनीतिक बिंदु
सनराइज़र्स हैदराबाद का शीर्ष बल्लेबाज़ी क्रम बहुत मज़बूत है, लेकिन उनके मध्य और निचले क्रम में बड़े नामों की कमी है। यूएई लेग में आरसीबी के लिए यूज़वेंद्र चहल उनके प्रमुख गेंदबाज़ रहे हैं और उनके नाम पांच मैचों में 10 विकेट हैं।
कलाइयों के स्पिनरों के ख़िलाफ़ जेसन रॉय की कमज़ोरी जगजाहिर है। इसलिए ऐसा हो सकता है कि आरसीबी पावरप्ले में ही चहल और हसरंगा जैसे गेंदबाज़ों को आक्रमण पर लगा दे।
आईपीएल में राशिद ख़ान ने एबी डीविलियर्स को छह में से तीन परियों में आउट किया है। इस दौरान डीविलियर्स ने ख़ान साहब के ख़िलाफ़ सिर्फ़ 12.7 की औसत और 73 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। इसलिए हैदराबाद को राशिद को देर से आक्रमण पर लाना चाहिए।

Language
Hindi
जीत की संभावना
SRH 100%
SRHRCB
100%50%100%SRH पारीRCB पारी

ओवर 20 • RCB 137/6

SRH की 4 रन से जीत
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
RCB पारी
<1 / 3>

इंडियन प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
DC14104200.481
CSK1495180.455
RCB149518-0.140
KKR1477140.587
MI1477140.116
PBKS146812-0.001
RR145910-0.993
SRH143116-0.545