मैच (13)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
IPL (3)
विश्व कप लीग 2 (1)
HKG T20 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
रिपोर्ट

इशान-सूर्यकुमार की आतिशी पारी के दम पर मुंबई ने हैदराबाद को हराया

जीत के बाद भी मुंबई प्लेऑफ़ से बाहर, कोलकाता बनी चौथी और आख़िरी टीम

Ishan Kishan climbs into a pull shot with ferocity, Sunrisers Hyderabad vs Mumbai Indians, IPL 2021, Abu Dhabi, October 8, 2021

आईपीएल 2021 का सबसे तेज़ अर्धशतक इशान किशन के नाम  •  BCCI

मुंबई इंडियंस 235-9 (किशन 84, सूर्यकुमार 82, होल्डर 4-52) ने सनराइज़र्स हैदराबाद 193-8 (रॉय 34, अभिषेक 33, मनीष 68*) को 42 रनों से दी मात
मुंबई इंडियंस (एमआई) ने प्लेऑफ़ में पहुंचने के लिए जो नामुमकिन सी चुनौती थी, उसे मुमकिन करने का पूरा प्रयास किया। लेकिन आख़िरकार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के ख़िताब की रक्षा करने की उनकी उम्मीदें मैच के साथ ख़त्म हो गईं। प्लेऑफ़ में पहुंचने के लिए उन्हें सनराइज़र्स हैदराबाद (एसआरएच) 171 रनों की जीत चाहिए थी, हालांकि उन्होंने मैच ज़रूर जीता पर आईपीएल 2021 में उनका सफ़र यहीं थम गया। इशान किशन (32 गेंदों पर 84 रन) और सूर्यकुमार यादव (40 गेंदों पर 82 रन) को उनकी आतिशी पारी और चमत्कारिक कोशिश के लिए पूरे अंक मिलने चाहिए।
इन दोनों की साहसिक और आतिशी पारी के दम पर मुंबई ने स्कोर बोर्ड पर 235/9 रन बना डाले थे, लेकिन इसके बाद भी उन्हें हैदराबाद को 65 रनों के अंदर रोकना था, जो बेहद कठिन था। जवाब में सनराइज़र्स हैदराबाद ने भी एक बेहतरीन चेज़ को अंजाम देने की कोशिश की और अंत में 42 रन दूर रहते हुए 193/8 का स्कोर बनाया।
इस नतीजे के साथ ही कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने मुंबई को पीछे छोड़ते हुए प्लेऑफ़ में चौथी और आख़िरी जगह पर क़ब्ज़ा जमा लिया। मुंबई और कोलकाता दोनों के ही 14-14 अंक थे, लेकिन केकेआर की नेट रनरेट मुंबई से बेहतर थी। कोलकाता का सामना अब एलिमिनेटर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के ख़िलाफ़ होगा, जबकि पहले क्वालिफ़ायर में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) फ़ाइनल में स्थान पक्का करने के लिए आमने-सामने होंगे।
इशान और सूर्यकुमार की आतिशी पारी
सनराइज़र्स के लिए पारी का आग़ाज़ गेंद के साथ मोहम्मद नबी ने किया था, इशान अपनी पहली और मैच की दूसरी गेंद पर स्लॉग स्वीप लगाते हुए छक्के के साथ खाता खोला। उन्होंने अपने इरादे साफ़ कर दिए थे और पिछले मैच में 25 गेंदों पर अर्धशतक लगाने वाले इस खब्बू बल्लेबाज़ ने इस मैच में 16 गेंदों पर ही अपना पचासा पूरा कर लिया। इस सीज़न किसी भी बल्लेबाज़ का यह सबसे तेज़ अर्धशतक है। इशान को रोक पाना किसी भी गेंदबाज़ के लिए मुश्किल पहली सा बन गया था, हालांकि उन्हें आख़िरकार रफ़्तार के सौदागर उमरान मलिक ने विकेट के पीछे आउट कराया, तब तक वह 32 गेंदों पर 84 रन बना चुके थे।
इशान के बाद रन बनाने की इसी रफ़्तार को आगे बढाने का ज़िम्मा अब सूर्यकुमार यादव पर आ चुका था, दाएं हाथ के इस बल्लेबाज़ ने कमाल की पारी खेलते हुए 24 गेंदों पर पहले अपना अर्धशतक पूरा किया। सूर्यकुमार अपने शतक की ओर बढ़ रहे थे लेकिन आख़िरी ओवर में 82 रनों पर वह आउट हो गए, तब तक उन्होंने मुंबई को एक पहाड़ जैसे स्कोर तक पहुंचा दिया था।
मनीष पांडे की मैजिकल पारी गई बेकार
बल्लेबाज़ी की ही तरह मुंबई ने गेंदबाज़ी की शुरुआत भी बेहद आक्रामक फ़ील्ड पोज़िशन के साथ की थी, लेकिन जेसन रॉय और अभिषेक शर्मा ने ताबड़तोड़ शॉट्स लगाते हुए जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट की जोड़ी को भी हैरान कर दिया था। इन दोनों ने पावरप्ले के अंदर ही 64 रन जोड़ते हुए मुंबई को आधिकारिक तौर पर प्लेऑफ़ की रेस से बाहर कर दिया था। हालांकि इसके बाद रॉय का विकेट गिरा, और अभिषेक भी कुछ बेहतरीन शॉट्स लगाकर पवेलियन लौट गए।
लेकिन नंबर-3 पर आए और इस मैच में हैदराबाद की कप्तानी कर रहे मनीष पांडे ने कमाल की पारी खेली, और अंत तक उन्होंने हैदराबाद को इस चेज़ में ज़िंदा रखा। 41 गेंदों पर मनीष पांडे ने आकर्षक 69 रनों की नाबाद पारी खेली लेकिन फिर भी 42 रनों से हैदराबाद की हार हुई।
अंत में मुंबई को जीत तो मिली लेकिन उन्हें जो चाहिए था वह न मिल सका।

सौरभ सोमानी ESPNcricinfo में असिस्टेंट एडिटर हैं, अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के मल्टीमीडिया जर्नलिस्ट सैयद हुसैन ने किया है।

Language
Hindi
जीत की संभावना
MI 100%
MISRH
100%50%100%MI पारीSRH पारी

ओवर 20 • SRH 193/8

MI की 42 रन से जीत
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
SRH पारी
<1 / 3>

इंडियन प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
DC14104200.481
CSK1495180.455
RCB149518-0.140
KKR1477140.587
MI1477140.116
PBKS146812-0.001
RR145910-0.993
SRH143116-0.545