पिछली कुछ पारियों में पंत ने बेहद ग़ैरज़िम्मेदाराना शॉट खेले हैं : गौतम गंभीर
गंभीर के अनुसार टीम को उन शॉट्स की ज़रूरत नहीं थी
आरसीबी के ख़िलाफ़ पंत आठ गेंदों में 10 रन बनाकर आउट हुए • BCCI
अफ़्ज़ल जिवानी (@ jiwani_afzal) ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं।