गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के ख़िलाफ़ कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की 86 रन की बड़ी जीत ने मुंबई इंडियंस के प्ले ऑफ़ में पहुंचने के रास्ते को लगभग असंभव सा बना दिया है। उन्हें ना सिर्फ़ जीत बल्कि 171 रनों की बड़ी जीत की ज़रूरत है। अगर मुंबई पहले गेंदबाज़ी करती है तो प्ले ऑफ़ की संभावना मैच शुरू होने से पहले ही ख़त्म हो जाएगी। कुल मिलाकर अगर सीधे शब्दों में कहें तो उन्हें अब जादू की ज़रूरत है।
प्रतियोगिता से बाहर होने के बाद सनराइज़र्स हैदराबाद (एसआरएच) ने कुछ अच्छा खेल दिखाया है। उन्होंने पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के ख़िलाफ़ 141 रन के स्कोर का बचाव किया। भुवनेश्वर कुमार रन देने में कंजूस साबित हुए, जेसन होल्डर ने विकेट लिए और उमरान मलिक ने अपनी असाधारण तेज़ी से विपक्षी बल्लेबाजों को चकित कर दिया।
राजस्थान के विपरीत हैदराबाद में बहुत ही कम बाएं हाथ के बल्लेबाज़ हैं, इसलिए मुंबई की टीम ऑफ़ स्पिनर जयंत यादव की जगह लेग स्पिनर राहुल चाहर को जगह दे सकती हैं।
मुंबई इंडियंस: 1 रोहित शर्मा (कप्तान), 2 इशान किशन (विकेटकीपर), 3 सूर्यकुमार यादव, 4 सौरभ तिवारी, 5 कायरन पोलार्ड, 6 हार्दिक पंड्या, 7 जेम्स नीशम, 8 नेथन कुल्टर-नाइल, 9 राहुल चाहर / जयंत यादव, 10 जसप्रीत बुमराह, 11 ट्रेंट बोल्ट
सनराइज़र्स हैदराबाद: 1 जेसन रॉय, 2 अभिषेक शर्मा, 3 केन विलियमसन (कप्तान), 4 प्रियम गर्ग, 5 अब्दुल समद, 6 ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), 7 जेसन होल्डर, 8 राशिद ख़ान, 9 भुवनेश्वर कुमार, 10 सिद्धार्थ कौल, 11 उमरान मलिक
सनराइज़र्स अपने दो बेहतरीन गेंदबाजों भुवनेश्वर और राशिद ख़ान को कायरन पोलार्ड के लिए बचाना चाहेंगे। भुवनेश्वर ने पोलार्ड को 11 पारियों में चार बार आउट किया है। हालांकि पोलार्ड ने भी भुवनेश्वर के ख़िलाफ़ 59 गेंदों में 96 रन बनाए हैं।
वहीं राशिद के ख़िलाफ़ पोलार्ड ने 79 गेंदों पर सिर्फ़ 68 रन बनाए हैं और राशिद ने उन्हें एक बार आउट किया है। इसलिए हैदराबाद राशिद के दो ओवरों को पोलार्ड के क्रीज़ पर आने तक बचाए रख सकता है। हार्दिक पंड्या भी राशिद के ख़िलाफ़ दो बार आउट हुए हैं।