प्रीव्यू

आंकड़े झूठ नहीं बोलते : DC के ख़िलाफ़ अश्विन की हो सकती है फ़ॉर्म वापसी!

चेन्नई में होने वाले CSK vs DC मैच से जुड़े दिलचस्प भिडंत पर एक नज़र

R Ashwin is all smiles after dismissing Will Jacks, Chennai Super Kings vs Mumbai Indians, IPL 2025, Chennai, March 23, 2025

अश्विन के लिए IPL 2025 अभी तक कुछ ख़ास नहीं रहा है  •  AFP/Getty Images

IPL 2025 के 17वें मुक़ाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की भिड़ंत दिल्ली कैपिटल्स (DC) से चेन्नई के चेपॉक के मैदान पर होगी। जहां दो मैचों में दो जीत के साथ DC की टीम अंक तालिका के शीर्ष हिस्से में है, वहीं CSK तीन मैचों में दो हार के साथ अंक तालिका के निचले हिस्से में संघर्ष कर रही है। आइए डालते हैं इस मैच से जुड़े कुछ प्रमुख आंकड़ों पर नज़र।

क्या DC तोड़ पाएगा चेपॉक का चक्रव्यूह?

DC का चेपॉक में रिकॉर्ड कुछ ख़ास नहीं रहा है। दोनो टीमों के बीच इस मैदान पर नौ मुक़ाबले हुए हैं, जिसमें CSK को सात जबकि DC को सिर्फ़ दो मैचों में जीत मिली है। अगर ओवरऑल रिकॉर्ड की भी बात की जाए, तो 30 मुक़ाबलों में CSK की टीम 19-11 से आगे है। हालांकि 2020 से हुए नौ मुक़ाबलों में DC 7-2 से आगे है। इस सीज़न DC का फ़ॉर्म भी बहुत अच्छा है, वहीं CSK को अभी भी मोमेंटम प्राप्त करना है। ऐसे में DC चेपॉक के चक्रव्यूह को तोड़ सकती है।

स्पिनरों की जंग

यह मुक़ाबला स्पिनरों के भी जंग की तरह है। जहां पर CSK में रवींद्र जाडेजा, आर अश्विन और नूर अहमद जैसे विश्व स्तरीय स्पिनर्स हैं, वहीं DC के पास भी अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और विप्रज निगम जैसे नाम हैं। हालांकि अश्विन, जाडेजा और अक्षर फ़िलहाल फ़ॉर्म में नहीं हैं, लेकिन ये नाम कभी भी वापसी करना जानते हैं। चेपॉक की पिच पारंपरिक रूप से स्पिनरों की मददग़ार होती है, ऐसे में स्पिनरों के इस जंग को देखना दिलचस्प होगा।

फ़ाफ़ डु प्लेसिस को रहना होगा सावधान

40 वर्षीय DC के उपकप्तान ने IPL 2025 की अब तक की दो पारियों में अच्छा फ़ॉर्म दिखाया है, लेकिन इस मैच में उनका फ़ॉर्म गड़बड़ा सकता है। बाएं हाथ के कलाईयों के स्पिनर नूर ने उन्हें तीन पारियों में तीन बार आउट किया है, जबकि अश्विन भी उन्हें तीन T20 पारियों में आउट कर चुके हैं। डु प्लेसिस अश्विन के ख़िलाफ़ सिर्फ़ 111 और नूर के ख़िलाफ़ सिर्फ़ 100 के स्ट्राइक रेट से रन बना पाते हैं।

अश्विन की हो सकती है फ़ॉर्म वापसी

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले आर अश्विन अब सिर्फ़ IPL खेलते हैं, लेकिन IPL 2025 में उनका फ़ॉर्म कुछ ख़ास नहीं रहा है। उन्होंने अब तक तीन मैचों में सिर्फ़ तीन विकेट लिए हैं, जबकि उनकी इकॉनमी भी ऊंची रही है। हालांकि चेपॉक के होमग्राउंड पर वह इस मैच में वापसी कर सकते हैं क्योंकि डु प्लेसी के अलावा वह DC के कप्तान अक्षर को भी तीन पारियों में आउट कर चुके हैं, जबकि अक्षर उन पर सिर्फ़ 41 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं।

स्टब्स बनाम पतिराना

डेथ ओवरों में ट्रिस्टन स्टब्स और मतीशा पतिराना के बीच एक दिलचस्प भिड़ंत देखने को मिल सकता है क्योंकि ताबड़तोड़ साउथ अफ़्रीकी बल्लेबाज़, इस स्लिंगी ऐक्शन वाले श्रीलंकाई तेज़ गेंदबाज़ के सामने संघर्ष करते हैं। पतिराना ने स्टब्स को चार पारियों में दो बार आउट किया है, जबकि स्टब्स उन पर सिर्फ़ 86 के स्ट्राइक रेट और 9.5 की औसत से रन बना पाते हैं।

क्या डेथ ओवरों में धोनी-जाडेजा दिखाएंग कमाल?

CSK के फ़िनिशर्स महेंद्र सिंह धोनी और रवींद्र जाडेजा इस मैच में कमाल कर सकते हैं क्योंकि दोनों का DC के डेथ गेंदबाज़ों- मोहित शर्मा और टी नटराजन के ख़िलाफ़ रिकॉर्ड बहुत शानदार है। धोनी, मोहित पर 197 और नटराजन पर 163 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं। हालांकि मोहित ने उन्हें तीन जबकि नटराजन ने दो बार आउट किया है। जाडेजा, मोहित और नटराजन दोनों पर 185 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं। नटराजन ने जाडेजा को छह पारियों में एक बार आउट किया है, वहीं मोहित उनको इतनी ही पारियों में कभी भी पवेलियन नहीं भेज पाए हैं।

दया सागर ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं।dayasagar95

Language
Hindi
जीत की संभावना
DC 100%
DCCSK
100%50%100%DC पारीCSK पारी

ओवर 20 • CSK 158/5

DC की 25 रन से जीत
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
CSK पारी
<1 / 3>

इंडियन प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
PBKS1494190.372
RCB1494190.301
GT1495180.254
MI1486161.142
DC1476150.011
SRH146713-0.241
LSG146812-0.376
KKR145712-0.305
RR144108-0.549
CSK144108-0.647