मैच (15)
IPL (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
UAE vs BAN (1)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
Women's One-Day Cup (3)
प्रीव्यू

सम्मान बचाने की लड़ाई लड़ने उतरेगी RR और CSK

दोनों टीमों ने इस सीज़न सिर्फ़ तीन-तीन मुक़ाबला जीता है

ESPNcricinfo स्टाफ़
19-May-2025 • 5 hrs ago
Khaleel Ahmed got rid of Yashasvi Jaiswal in the first over, Rajasthan Royals vs Chennai Super Kings, IPL 2025, Guwahati, March 30, 2025

पिछले मैच में RR ने CSK को हराया था  •  BCCI

IPL 2025 के 63वें मुक़ाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का मुक़ाबला राजस्थान रॉयल्स (RR) से दिल्ली में होगा। दोनों टीमों के बीच हुए अब तक 30 मुक़ाबले में मामला काफ़ी क़रीबी रहा है और CSK को 16 और RR को 14 मैचों में जीत मिली है। हालांकि 2022 से हुए अब तक दोनों टीमों के बीच पांच मुक़ाबलों में RR को चार मैचों में जीत मिली है।

सम्मान बचाने की लड़ाई

दोनों टीमें प्रतियोगिता से पहले ही बाहर हो चुकी हैं और दोनों टीमें बस सम्मान की लड़ाई लड़ने उतरेंगी। इन दोनों टीमों के बीच हुए इस सीज़न के रिवर्स मुक़ाबले में गुवाहाटी में RR ने CSK को छह रनों से हराया था। तब नीतीश राणा ने 36 गेंदों में 81 रनों की पारी खेली थी, जो चोट के कारण इस टूर्नामेंट से अब बाहर हैं और अपने घरेलू मैदान दिल्ली में यह मुक़ाबला नहीं खेल पाएंगे। दोनों टीमों ने इस सीज़न सिर्फ़ तीन-तीन मुक़ाबला जीता है और जो भी टीम हारेगी, उनके लिए यह उनके IPL इतिहास का सबसे ख़राब सीज़न होगा।

जाडेजा होंगे CSK के मुख्य हथियार

रवींद्र जाडेजा के लिए इस साल का IPL कुछ ख़ास नहीं रहा है, लेकिन इस मैच मे वह वापसी कर सकते हैं। कारण RR के बल्लेबाज़ों के ख़िलाफ़ उनका रिकॉर्ड है। वह RR के कप्तान संजू सैमसन को तीन IPL पारियों में आउट कर चुके हैं, जबकि सैमसन उनके ख़िलाफ़ सिर्फ़ 131 के स्ट्राइक रेट से रन बना पाते हैं।
जाडेजा ने वनिंदु हसरंगा को भी तीन IPL पारियों में आउट किया है, जबकि शिमरॉन हेटमायर भी उनका दो बार शिकार हो चुके हैं।

क्या सैमसन की हो पाएगी फ़ॉर्म वापसी?

चोट के बाद सैमसन ने वापसी कर ली है, लेकिन उनकी वापसी कुछ ख़ास नहीं रही है। इस मैच में भी उनकी वापसी प्रभावित हो सकती है। जाडेजा के अलावा CSK के सबसे प्रमुख स्पिनर नूर अहमद ने भी सैमसन को दो IPL पारियों में आउट किया है। वहीं सैमसन, ख़लील अहमद और रवीचंद्रन आश्विन का भी 1-1 बार शिकार हो चुके हैं।