सूर्यवंशी के आतिशी अर्धशतक से RR के IPL 2025 अभियान का हुआ सुखद अंत
RR की तरफ़ से युद्धवीर सिंह और आकाश मधवाल ने तीन-तीन विकेट लिए
ESPNcricinfo स्टाफ़
20-May-2025 • 5 hrs ago
राजस्थान रॉयल्स 188/4 (सूर्यवंशी 57, सैमसन 41, अश्विन 2-41) ने चेन्नई सुपर किंग्स 187/8 (म्हात्रे 43, ब्रेविस 42, युद्धवीर 3-47, मधवाल 3-29) को छह विकेट से हराया
वैभव सूर्यवंशी के आतिशी अर्धशतक की मदद से राजस्थान रॉयल्स (RR) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को हराकर IPL 2025 के अपने अभियान का सुखद अंत किया।
RR के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया था, जिसे उनके स्ट्राइक तेज़ गेंदबाज़ युद्धवीर सिंह ने अपने पहले ही ओवर में दो विकेट लेकर सही साबित करने की कोशिश की। सबसे पहले उन्होंने CSK के सलामी बल्लेबाज़ डेवन कॉन्वे को मिड ऑफ़ पर रियान पराग के हाथों कैच कराया, वहीं दो गेंद बाद उर्विल पटेल भी मिड ऑन पर उनका शिकार बने।
हालांकि एक छोर पर युवा सलामी बल्लेबाज़ आयुष म्हात्रे ने अपना बल्ला चलाना जारी रखा और उन्होंने 20 गेंदों में आठ चौके और एक छक्के की मदद से 43 रन बनाए। उन्हें तुषार देशपांडे ने लांग ऑन पर क्वेना मफ़ाका के हाथों कैच कराया। अगले दो ओवरों में CSK के दो और विकेट भी पवेलियन में थे और CSK सिर्फ़ 78 रन पर पांच विकेट गंवाकर संघर्ष कर रहा था।
हालांकि इसके बाद डेवाल्ड ब्रेविस और शिवम दुबे के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई और दोनों मिलकर CSK की पारी को सम्मानजनक स्कोर तक ले गए। RR की तरफ़ से युद्धवीर और आकाश मधवाल ने तीन-तीन विकेट लिए।
जवाब में RR की तरफ़ से यशस्वी जायसवाल ने तेज़ शुरूआत की, जब उन्होंने 19 गेंदों में पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 36 रनों की पारी खेली। वह जब 37 रनों के स्कोर पर आउट हुए तो उनके सलामी साझेदार वैभव सूर्यवंशी का स्कोर तीन गेंदों पर एक रन था।
लेकिन इसके बाद से युवा सूर्यवंशी ने RR की पारी को अपने कप्तान सैमसन के साथ संभाला और टीम को जीत की ओर ले गए। दोनों के बीच 59 गेंदों में 98 रनों की साझेदारी हुई, जिसमें सैमसन ने 31 गेंदों में 41 का स्कोर बनाया। वहीं सूर्यवंशी ने 33 गेंदों में चार चौकों और इतने ही छक्कों की मदद से 57 रनों की आतिशी पारी खेली। ये दोनों बल्लेबाज़ एक ओवर में ही आर अश्विन का शिकार हुए और तब लगा कि मैच रोमांचक हो सकता है।
लेकिन ऐसा नहीं था, ध्रुव जुरेल ने 12 गेंदों में 31 रनों की पारी खेल अपनी टीम को एक बेहतरीन जीत दिला दी।