मैच (11)
IPL (1)
County DIV2 (4)
Women's One-Day Cup (1)
ENG-W vs WI-W (1)
IRE vs WI (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
BAN-A vs NZ-A (1)
UAE vs BAN (1)

CSK vs RR, 63वां मैच at दिल्‍ली, IPL, May 20 2025 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री

नई
RR
पूरी कॉमेंट्री

चलिए आज के लिए बस इतना ही, अब हमें दीजिए इजाज़त। शुभ रात्रि।

चेन्नई सुपर किंग्स को अब अगर इतिहास में पहली बार अंतिम स्थान पर रहने से बचना है तो उन्हें ना सिर्फ़ अपने अंतिम मुक़ाबले में गुजरात टाइटंस को हराना होगा बल्कि एक बड़ी जीत भी सुनिश्चित करनी होगी।

संजू सैमसन, कप्तान राजस्थान रॉयल्स - हमने सोचा था कि इस बार अपनी कमज़ोरी को नज़रअंदाज़ नहीं करेंगे इसलिए हमने चेज़ करने का फ़ैसला किया। हम जोफ़्रा आर्चर को मिस कर रहे थे, संदीप शर्मा भी नहीं थे लेकिन युवा गेंदबाज़ों ने काफ़ी बढ़िया किया और योजना के अनुसार गेंदबाज़ी की। आकाश काफ़ी मेहनत कर रहे हैं, उन्होंने शेन बॉन्ड के साथ भी काफ़ी क़रीब से काम किया है। गेम काफ़ी बदल रहा है, बल्लेबाज़ी, अप्रोच और गेंदबाज़ी हर तरह से गेम बदल रहा है। मार्जिन इतना छोटा रहा है कि यह पता लगाना कठिन है कि यह एक ख़राब सीज़न क्यों रहा। लेकिन हम अपनी ग़लतियों को खोजेंगे और अगले सीज़न बेहतर तैयारी के साथ आएंगे। मेरे पास वैभव के लिए शब्द नहीं है, ख़ासतौर पर जिस तरह से उन्होंने जयपुर में शतकीय पारी खेली। वह लेग साइड में खेल सकते हैं और धीमी गति की गेंद को कवर्स के ऊपर से खेल सकते हैं। जिस तरह से उन्होंने आज मिडिल ओवर्स में बल्लेबाज़ी की, हर समय बल्ला नहीं चला रहे थे जो यह बताता है कि वह खेल में स्मार्ट भी हैं। ज़ाहिर तौर पर वह भारतीय क्रिकेट का सुनहरा भविष्य हैं।

आकाश मधवाल को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया

महेंद्र सिंह धोनी, कप्तान चेन्नई सुपर किंग्स - यह स्कोर अच्छा था, ब्रेविस ने बढ़िया पारी खेली। वह लगातार रिस्क ले रहे थे, रन रेट अच्छा था लेकिन हम विकेट भी खो रहे थे। काम्बोज गेंद के साथ काफ़ी अच्छे हैं, वह एक सीम मूवमेंट वाले गेंदबाज़ होने के साथ ही सटीक यॉर्कर भी कर पाते हैं, उन्होने पावरप्ले में भी अच्छी गेंदबाज़ी की है। (सूर्यवंशी, म्हात्रे जैसे खिलाड़ियों पर) निरंतरता ज़रूरी है, लेकिन यह ऐसे बल्लेबाज़ हैं जो स्पिनर्स को भी अच्छा खेल पाते हैं। मेरी यही सलाह है कि अपने ऊपर ज़्यादा दबाव ना आने दें क्योंकि एक अच्छा सीज़न के बाद आपसे काफ़ी उम्मीदें होती हैं।

10.56 PM राजस्थान के सामने बड़ा लक्ष्य नहीं था लेकिन वैभव सूर्यवंशी ने जाते-जाते एक बार फिर अपनी बल्लेबाज़ी का जौहर मनवाया और वैभव सूर्यवंशी ने पैर छूकर धोनी का आशीर्वाद लिया मैच समाप्त होने के बाद, धोनी भी अपनी मुस्कान नहीं छुपा पाए। मैच की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से एक बार फिर आयुष म्हात्रे और डेवाल्ड ब्रेविस ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, दोनों अर्धशतक से ज़रूर चौके लेकिन उनकी धुआंधार पारियों की बदौलत ही चेन्नई सुपर किंग्स लड़ने लायक स्कोर तक पहुंच पाई। इन दो बल्लेबाज़ों के अलावा कोई अन्य खिलाड़ी प्रभावित नहीं कर पाया। वहीं एक तेज़ शुरुआत के बाद जायसवाल आउट हुए लेकिन फिर संजू सैमसन और सूर्यवंशी ने मिलकर राजस्थान को एक बेहतर स्थिति में पहुंचाया।

17.1
6
पतिराना, जुरेल को, छह रन

विजयी छक्का आ गया है, स्क्वायर लेग के ऊपर से जड़ दिया जुरेल ने और राजस्थान ने जीत के साथ सीज़न का अंजाम किया है, लेंथ गेंद थी और उसे खड़े खड़े खेला जुरेल ने

पतिराना आए हैं गेंद लेकर, ओवर द विकेट

ओवर समाप्त 1718 रन
RR: 182/4CRR: 10.70 RRR: 2.00 • 18b में 6 रन की ज़रूरत
शिमरॉन हेटमायर12 (5b 1x4 1x6)
ध्रुव जुरेल25 (11b 2x4 2x6)
रवि अश्विन 4-0-41-2
नूर अहमद 3-0-42-1
16.6
6
अश्विन, हेटमायर को, छह रन

स्टेप आउट किया और फुलर गेंद को लॉन्ग ऑन के ऊपर से जड़ दिया और बटोर लिए आधे दर्जन रन, अब सिर्फ़ एक बड़ा शॉट दूर है राजस्थान को

16.5
4
अश्विन, हेटमायर को, चार रन

मिडिल और लेग में लेंथ गेंद को फ़ाइन लेग की दिशा दिखाई और बटोर लिया बाउंड्री हेटमायर ने

16.4
1
अश्विन, जुरेल को, 1 रन

मिडिल और लेग में शॉर्ट ऑफ गुड लेंथ गेंद को बैकफुट से लॉन्ग ऑन पर खेला अलॉन्ग द ग्राउंड

16.3
6
अश्विन, जुरेल को, छह रन

मिडिल और लेग में फुलर गेंद और उसे लॉन्ग ऑन के ऊपर से जड़ दिया और पहुंचाया दर्शकदीर्घा में गेंद को

16.2
अश्विन, जुरेल को, कोई रन नहीं

मिडिल स्टंप की लाइन में गुड लेंथ गेंद को बैकफुट से खेला और मिडविकेट के फील्डर ने बायीं ओर गेंद को रोका

16.1
1
अश्विन, हेटमायर को, 1 रन

ड्राइव किया लॉन्ग ऑफ पर

ओवर समाप्त 1614 रन • 1 विकेट
RR: 164/4CRR: 10.25 RRR: 6.00 • 24b में 24 रन की ज़रूरत
शिमरॉन हेटमायर1 (2b)
ध्रुव जुरेल18 (8b 2x4 1x6)
नूर अहमद 3-0-42-1
रवींद्र जाडेजा 2-0-27-0
15.6
1
नूर, हेटमायर को, 1 रन

मिडिल और लेग में लेंथ गेंद को बैकफुट से लॉन्ग ऑन की ओर खेला

15.5
नूर, हेटमायर को, कोई रन नहीं

ऑफ स्टंप के बाहर गुड लेंथ गेंद को बैकफुट से खेलने गए लेकिन बाहरी किनारे पर बीट हुए

15.5
5w
नूर, हेटमायर को, 5 वाइड

फुलर गेंद पड़कर लेग स्टंप के बाहर निकली और हेटमायर ने फ्लिक का प्रयास किया लेकिन गेंद काफ़ी दूर निकल गई फ़ाइन लेग सीमारेखा की ओर

हेटमायर नए बल्लेबाज़

15.4
W
नूर, रियान को, आउट

टर्न पर बीट हो गए पराग, ऑफ स्टंप के बाहर गुड लेथ गेंद को ऑफ साइड में खेलने गए और गेंद बल्ले के अंदरूनी हिस्से पर लगी और स्टंप्स से टकरा गई

रियान पराग b नूर 3 (4b 0x4 0x6 9m) SR: 75
15.4
1w
नूर, रियान को, 1 वाइड

लेंथ गेंद को लेग साइड में खेलने का प्रयास लेकिन गेंद गई कीपर की बायीं ओर

15.3
1
नूर, जुरेल को, 1 रन

मिडिल स्टंप की लाइन में लेंथ गेंद को बैकफुट से डीप मिडविकेट की दिशा में खेला

15.2
4
नूर, जुरेल को, चार रन

लेग स्टंप की लाइन में फुलर गेंद को स्वीप किया फ़ाइन लेग की दिशा में और बटोर लिया चौका

15.1
2
नूर, जुरेल को, 2 रन

डीप मिडविकेट पर खेला फुलर गेंद को अलॉन्ग द ग्राउंड

ओवर समाप्त 1512 रन
RR: 150/3CRR: 10.00 RRR: 7.60 • 30b में 38 रन की ज़रूरत
ध्रुव जुरेल11 (5b 1x4 1x6)
रियान पराग3 (3b)
रवींद्र जाडेजा 2-0-27-0
रवि अश्विन 3-0-23-2
14.6
1
जाडेजा, जुरेल को, 1 रन

लेग स्टंप के बाहर हटे और फुलर गेंद को लॉन्ग ऑफ की दिशा में ड्राइव किया

14.5
4
जाडेजा, जुरेल को, चार रन

लेग स्टंप की लाइन में लेंथ गेंद और उसे सिर्फ़ दिशा दिखाई फ़ाइन लेग की और बटोर लिया चौका

14.4
6
जाडेजा, जुरेल को, छह रन

बैकऑफ लेंथ गेंद और उसे पुल कर दिया इस बार और गेंद को भेज दिया दर्शकीदर्घा में, मिडिल स्टंप की लाइन में थी गेंद और उसे 74 मीटर दूर भेजा

14.3
जाडेजा, जुरेल को, कोई रन नहीं

लेंथ गेंद को बैकफुट से एक बार फिर जाडेजा की दायीं ओर खेला और जाडेजा ने गेंद को रोका

14.2
जाडेजा, जुरेल को, कोई रन नहीं

ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंद को जाडेजा की दायीं ओर खेला

14.1
1
जाडेजा, रियान को, 1 रन

फुलर गेंद को लॉन्ग ऑफ पर खेला अलॉन्ग द ग्राउंड

जा़डेजा के हाथ में गेंद

Language
Hindi
जीत की संभावना
RR 100%
CSKRR
100%50%100%CSK पारीRR पारी

ओवर 18 • RR 188/4

RR की 6 विकेट से जीत, 17 गेंद बाकी
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
RR पारी
<1 / 3>

इंडियन प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
GT1293180.795
RCB1283170.482
PBKS1283170.389
MI1275141.156
DC1265130.260
KKR1356120.193
LSG125710-0.506
SRH12479-1.005
RR144108-0.549
CSK133106-1.030