सिक्सर के साथ सुदर्शन ने यह आह्वान किया है कि उनकी टीम प्लेऑफ़ में पहुंच चुकी है। बैकफ़ुट पर जाकर लेंथ गेंद को लांग ऑन के ऊपर से मारा गया, कमाल का कनेक्शन
DC vs GT, 61वां मैच at दिल्ली, IPL, May 18 2025 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
साई सुदर्शन (प्लेयर ऑफ़ द मैच और ऑरेंज कैप होल्डर): मैच फ़िनिश करने के बाद थोड़ी ख़ुशी मिलती है। ब्रेक के दौरान मैं उसी के बारे में ज़्यादा सोच रहा था और उसका फ़ायदा मिला। पहले छह ओवर के बाद (7 से 10 ओवर तक) उन्होंने अच्छी गेंदबाज़ी की, लेकिन हम मैच को गहराई तक ले गए, मानसिक रूप से शांत रहे और 12वें ओवर के बाद 2-3 बड़े ओवर निकाल लिए, जो हमारे पक्ष में गया। पिछले मैचों में मैंने रिस्क लिया था, जो काम नहीं आया। अब मैं ख़ुद पर ज़्यादा भरोसा करने लगा हूं कि मैं मैच को लंबा खींच सकता हूं, अपने खेल को अंत तक लेकर जा सकता हूं। बल्लेबाज़ी में बहुत बदलाव नहीं आया है, लेकिन मानसिक रूप से मैं अब ज़्यादा खुलकर और अभिव्यक्त होकर खेल रहा हूं। शायद स्पिन के ख़िलाफ़ स्ट्राइक रेट बेहतर कर सकता हूं और 15वें ओवर के बाद की बल्लेबाज़ी में भी सुधार कर सकता हूं।
(गिल के साथ साझेदारी पर) हमारे बीच अच्छी समझ है। जब एक बल्लेबाज़ अच्छा खेल रहा होता है, तो हम एक-दूसरे को अच्छी तरह सपोर्ट करते हैं। रनिंग भी बहुत अहम होती है।
शुभमन गिल (GT कप्तान): क्वालिफ़ाई करने के बाद अच्छा लग रहा है, लेकिन अब भी दो अहम मुक़ाबले बचे हैं। इस मोमेंटम को बनाए रखना ज़रूरी है। मैंने पहले भी कहा है कि मैं एक बल्लेबाज़ की तरह सोचता हूं। कप्तानी का बोझ दिमाग़ पर नहीं लेता। पिछले साल ये थोड़ा चुनौतीपूर्ण था, लेकिन सीज़न के अंत में सीख गया कि कैसे मैनेज करना है। हमारी फ़ील्डिंग पिछली बार कुछ ख़ास नहीं रही थी, हमने काफ़ी कैच छोड़े थे। ब्रेक में उस पर काम किया। जब कोई खिलाड़ी फ़ॉर्म में होता है, जैसे साई अभी हैं और स्टार्ट्स को बड़े स्कोर में रहे हैं, तो ज़्यादा बात करने की ज़रूरत नहीं होती। सिर्फ़ ये तय करना होता है कि क्या ज़रूरी है। जब आप फ़्लो में हों, तो बस यह ध्यान रखना होता है कि ज़्यादा बहक न जाएं। हम दोनों ही मैच फिनिश करना चाहते थे। पारी के बीच में लगा कि हमने 10-15 रन ज़्यादा दे दिए, स्पिनर्स को थोड़ी ग्रिप मिल रही थी। उन्होंने अच्छी बल्लेबाज़ी की। लेकिन जब हम बल्लेबाज़ी करने उतरे, तो बस अच्छे क्रिकेटिंग शॉट्स खेलने की सोची। (आज सात छक्के लगाए, क्या जिम में ज़्यादा वक़्त बिता रहे हो?) नहीं, ऐसा कुछ नहीं। मैं बीमार हो गया था, ब्रेक से रिकवर करने में मदद मिली।
अक्षर पटेल : GT ने आज जिस तरह की बल्लेबाज़ी की वह अदुभत था। इस तरह की बल्लेबाज़ी करने से चेज़ काफ़ी आसान हो जाता है। हमें पहली पारी में ऐसा लग रहा था कि हमने सम्मानजनक स्कोर बनाया है। केएल ने काफ़ी अच्छी बल्लेबाज़ी की थी। हालांकि जब हम गेंदबाज़ी करने आए तो काफ़ी कुछ बदल गया, हालांकि हमने अच्छा प्रयास किया। ओस के कारण दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी आसान हो गई थी। पहली पारी में गेंद काफ़ी फंस कर आ रही थी।
11.06 pm इस जीत के साथ GT प्लेऑफ़ में पहुंच चुका है। साथ ही RCB और PBKS की टीम भी अब प्लेऑफ़ में है। अर्थात अब प्लेऑफ़ में जाने के लिए DC,MI और LSG के बीच जद्दोजहद होगी। आज के मैच में राहुल के शतक ने भले ही DC को 199 तक पहुंचा दिया था लेकिन पिच के हालात को देख कर लगा कि उन्होंने कम से कम 25-30 रन कम बनाए हैं। सुदर्शन और गिल ने अपने बेहतरीन फ़ॉर्म को जारी रखते हुए, DC को मैच में वापसी करने का कोई मौक़ा ही नहीं दिया। T20 के इतिहास में ऐसा दूसरी बार हुआ है कि किसी टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए 200 या उससे ज़्यादा का स्कोर चेज़ किया है।
बैकफ़ुट से लेंथ गेंद को डीप प्वाइंट की तरफ़ कट किया गया
गुगली गेंद को डीप मिड विकेट के फ़ील्डर के पास बैकफ़ुट से खेला गया
स्वीप का प्रयास लेकिन पैड पर लगी गेंद, लेग स्टंप के क़रीब की गुगली गेंद
स्वीपर कवर के फ़ील्डर के पास चौथे स्टंप की गेंद को ड्राइव किया गया
तेज़ बैक ऑफ़ लेंथ गेंद को डीप एक्सट्रा कवर की तरफ़ ड्राइव किया गया, डीप के फ़ील्डर ने दाहिने तरफ़ भाग कर गेंद को पकड़ा
हवा में गेंद लेकिन डीप मिडविकेट फ़ील्डर के काफ़ी पहले गिरी गेंद, पुल का प्रयास था लेकिन गेंद थोड़ी सी रूक कर आई
डीप मिड विकेट फ़ील्डर के बाईं तरफ़ लेंथ गेंद को पुल किया गया, डाइव करते हुए गेंद को रोका गया, इस बीच दो रन लिए गए
पांचवें स्टंप की गेंद को लांग ऑफ़ के फ़ील्डर के पास ड्राइव किया गया
फुल गेंद को एक्सट्रा कवर के फ़ील्डर के पास पुश किया गया
सिक्सर के साथ शतक पूरा किया है इस बेहतरीन खिलाड़ी ने, फुलर लेंथ गेंद, बोलर के सिर के ऊपर से गेंद को उड़ा कर मारा गया, सीधे सीमा रेखा के बाहर गई गेंद, सुदर्शन की बेहतरीन बल्लेबाज़
धीमी शॉर्ट ऑफ़ लेंथ गेंद को हल्के हाथों से कट के अंदाज़ में ऑफ़ साइड में खेला गया
कलाइयों का जादूई इस्तेमाल, फुल गेंद को डीप मिड विकेट की दिशा में उड़ा कर मारा गया, सीमा रेखा के फ़ील्डर के सिर के कुछ फ़ीट ऊपर से सीमा रेखा के बाहर गई गेंद
बल्लेबाज़ों की मददगार पिच पर अगर ऐसी गेंदबाज़ी हो तो बल्लेबाज़ी और भी आसान हो जाती है। ऑफ़ स्टंप के काफ़ी बाहर की गेंद, रूम दिया गया, ड्राइव किया गिल ने और गेंद बैकवर्ड प्वाइंट सीमा रेखा के बाहर गई
धीमी लेंथ गेंद को मिडविकेट की दिशा में पुश कर के सिंगल लिया गया
ओहोहोहोहो, सुंदर शब्द भी कम पड़ जाए इस स्ट्रेट ड्राइव के सामने, स्टंप की लाइन में फुल गेंद, सीधे बल्ले से अदभुत ड्राइव, दनदनाते हुए सीमा रेखा के बाहर गई गेंद
मिडिल लेग पर फुल गेंद, डीप मिड विकेट और लांग ऑन के बीच हवाई शॉट, डीप मिडविकेट के फ़ील्डर ने डाइव करते हुए गेंद को पकड़ा
गिल और साई सुदर्शन IPL के एक सीज़न में सर्वाधिक रनों की साझेदारी करने वाली भारतीय सलामी जोड़ी बन गए हैं
फिर से धीमी गेंद, बोलर के पास वापस पुश किया गया
यॉर्कर लेंथ गेंद को लांग ऑन की तरफ़ जैसे-तैसे खेला गया
ओवर 19 • GT 205/0
GT की 10 विकेट से जीत, 6 गेंद बाकी