मैच (18)
IPL (2)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
T20 Women’s County Cup (1)
ICC WT20 WC Asia (1)
Women's One-Day Cup (3)
विश्व कप लीग 2 (1)
UAE vs BAN (1)
रिपोर्ट

सुदर्शन का शतक, DC को 10 विकेट से हराकर प्लेऑफ़ में पहुंची GT

GT की जीत ने RCB और PBKS के लिए भी पक्का किया प्लेऑफ़ में स्थान

नीरज पाण्डेय
18-May-2025 • 4 hrs ago
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मैच में गुजरात टाइटंस (GT) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 10 विकेट के बड़े अंतर से हरा दिया है। इस शानदार जीत के साथ ही उन्होंने प्लेऑफ़ में अपनी जगह भी पक्की कर ली है। 200 रन के लक्ष्य को GT ने केवल 19 ओवर में ही हासिल कर लिया। साई सुदर्शन ने नाबाद 108 रनों की पारी खेली और उनकी यह पारी के एल राहुल के नाबाद 112 रनों की पारी पर भारी पड़ गई।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए DC की शुरुआत अच्छी नहीं रही और फ़ाफ़ डुप्लेसी केवल पांच रन बनाकर आउट हो गए। 16 रन के स्कोर पर ही पहला विकेट गिरने के बाद DC को एक अच्छी साझेदारी की जरूरत थी। पारी की शुरुआत करने के लिए आए राहुल ने अभिषेक पोरेल के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 90 रनों की साझेदारी की। पोरेल ने केवल 19 गेंद में 30 रन बनाए और इस साझेदारी की बदौलत DC ने एक मजबूत आधार खड़ा किया।
अंतिम के पांच ओवरों में तेज़ी से रन बनाते हुए DC ने 199 का स्कोर खड़ा किया जिसमें राहुल ने 65 गेंद का सामना करते हुए नाबाद 112 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 14 चौके और चार छक्के लगाए। हालांकि, इसके बावज़ूद ऐसा लगा कि DC ने 20 रन कम बनाए और अंत में ये मैच का बड़ा अंतर बनके सामने आया।
स्कोर का पीछा करते हुए GT की शुरुआत काफ़ी शानदार रही जिसमें सुदर्शन ने आक्रामक बल्लेबाज़ी करते हुए DC को बैकफुट पर भेज दिया। पहले छह ओवर में ही 59 रन बनाकर GT ने अपने इरादे साफ़ कर दिए थे, लेकिन उनके कप्तान शुभमन गिल खुलकर नहीं खेल पा रहे थे। पावरप्ले समाप्त होते ही गिल ने स्पिनर्स पर आक्रमण किया और अपने स्ट्राइक रेट में सुधार लाया। DC के गेंदबाज़ विकेट के लिए तरसते रहे और GT के ओपनर्स दिल खोलकर रन बनाते रहे।
देखते ही देखते सुदर्शन ने अपने IPL करियर का दूसरा शतक पूरा कर लिया। गिल ने भी शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए नाबाद 93 रन बनाए। छक्के के साथ मैच समाप्त करने वाले सुदर्शन ने 61 गेंद खेलते हुए 12 चौके और चार छक्के लगाए। दूसरे छोर पर गिल ने 53 गेंदों का सामना किया और तीन चौकों के साथ ही सात छक्के भी लगा दिए।

Language
Hindi
जीत की संभावना
GT 100%
DCGT
100%50%100%DC पारीGT पारी

ओवर 19 • GT 205/0

GT की 10 विकेट से जीत, 6 गेंद बाकी
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
GT पारी
<1 / 3>

इंडियन प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
GT1293180.795
RCB1283170.482
PBKS1283170.389
MI1275141.156
DC1265130.260
KKR1356120.193
LSG115610-0.469
SRH11377-1.192
RR133106-0.701
CSK12396-0.992