मैच (16)
IPL (2)
विश्व कप लीग 2 (1)
UAE vs BAN (1)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
Women's One-Day Cup (3)
ख़बरें

ऑरेंज कैप पर हुआ साई सुदर्शन का क़ब्ज़ा

पर्पल कैप भी GT के प्रसिद्ध कृष्णा के हाथ में

ESPNcricinfo स्टाफ़
19-May-2025 • 6 hrs ago
IPL 2025 में डबल-हेडर रविवार के दिन पंजाब किंग्स (PBKS) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) तो गुजरात टाइटंस (GT) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को मात दी। इसके बाद ऑरेंज और पर्पल कैप लीडरबोर्ड की स्थिति कुछ इस प्रकार है।
GT के ओपनर साई सुदर्शन और शुभमन गिल ने DC के ख़िलाफ़ जीत के लिए ज़रूरी सभी रन बना दिए। DC के 200 रन के लक्ष्य को इन्होंने एक ओवर शेष रहते ही हासिल कर लिया। सुदर्शन ने 61 गेंदों में नाबाद 108, वहीं गिल ने 53 गेंदों में नाबाद 93 रन बनाए।
सुदर्शन के नाम अब तक 12 पारियों में कुल 617 रन हो चुके हैं और वह सबसे अधिक रन बनाने वालों की सूची में सबसे ऊपर पहुंच गए हैं। उनके कप्तान गिल 12 पारियों में 601 रन के साथ दूसरे स्थान पर हैं।
इस मैच से ठीक पहले बस कुछ समय के लिए RR के यशस्वी जायसवाल ने PBKS के खिलाफ 25 गेंदों में 50 रन बनाकर नंबर ऑरेंज कैप हासिल किया था। हालांकि उनकी यह पारी टीम के काम नहीं आई। उन्होंने अब तक 13 मैचों में 523 रन बनाए हैं और अब वह तीसरे स्थान पर हैं।
दिल्ली में शतक लगाने वाले केएल राहुल भी 493 रन के साथ सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं। सूर्यकुमार यादव (510), विराट कोहली (505) और जॉस बटलर (500) उनके आगे हैं।
GT के प्रसिद्ध कृष्णा के पास रविवार से पहले 12 पारियों में 20 विकेट थे। यह आंकड़ा CSK के नूर अहमद के बराबर था। DC के ख़िलाफ़ 40 रन देकर एक विकेट लेने के बाद वह 21 विकेट के साथ सबसे ऊपर आ गए हैं।
RCB के जॉश हेज़लवुड और MI के ट्रेंट बोल्ट 18-18 विकेट के साथ तीसरे स्थान पर हैं।