GT के ओपनर साई सुदर्शन और शुभमन गिल ने DC के ख़िलाफ़ जीत के लिए ज़रूरी सभी रन बना दिए। DC के 200 रन के लक्ष्य को इन्होंने एक ओवर शेष रहते ही हासिल कर लिया। सुदर्शन ने 61 गेंदों में नाबाद 108, वहीं गिल ने 53 गेंदों में नाबाद 93 रन बनाए।
सुदर्शन के नाम अब तक 12 पारियों में कुल 617 रन हो चुके हैं और वह सबसे अधिक रन बनाने वालों की सूची में सबसे ऊपर पहुंच गए हैं। उनके कप्तान गिल 12 पारियों में 601 रन के साथ दूसरे स्थान पर हैं।
इस मैच से ठीक पहले बस कुछ समय के लिए RR के यशस्वी जायसवाल ने PBKS के खिलाफ 25 गेंदों में 50 रन बनाकर नंबर ऑरेंज कैप हासिल किया था। हालांकि उनकी यह पारी टीम के काम नहीं आई। उन्होंने अब तक 13 मैचों में 523 रन बनाए हैं और अब वह तीसरे स्थान पर हैं।
GT के प्रसिद्ध कृष्णा के पास रविवार से पहले 12 पारियों में 20 विकेट थे। यह आंकड़ा CSK के नूर अहमद के बराबर था। DC के ख़िलाफ़ 40 रन देकर एक विकेट लेने के बाद वह 21 विकेट के साथ सबसे ऊपर आ गए हैं।