मैच (16)
IPL (2)
विश्व कप लीग 2 (1)
UAE vs BAN (1)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
Women's One-Day Cup (3)
फ़ीचर्स

प्ले ऑफ़ में पहुंचने के लिए अब MI, DC और LSG को क्या करना होगा?

RCB, PBKS और GT पहले ही IPL 2025 के प्ले ऑफ़ में पहुंच चुकी है

S Rajesh
एस राजेश
19-May-2025 • 6 hrs ago
गुजरात टाइटंस (GT) की दिल्ली कैपिटल्स (DC) पर जीत का मतलब है कि अब तीन टीमें-GT, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS)- IPL 2025 के प्लेऑफ़ में पहुंच चुकी हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि बाक़ी दो टीमें दिल्ली कैपिटल्स (DC) और मुंबई इंडियंस (MI) ही 17 अंक तक पहुंच सकती हैं, लेकिन ये आपस में ही खेलने वाली हैं। इसलिए इनमें से केवल एक ही टीम उस आंकड़े तक पहुंच पाएगी। आइए नज़र डालते हैं उन टीमों पर जो चौथे स्थान की दौड़ में हैं और उन्हें वहां पहुंचने के लिए क्या करना होगा ।

मुंबई इंडियंस


मैच खेले: 12, अंक: 14, नेट रन रेट: 1.156
बचे हुए मैच: दिल्ली कैपिटल्स (घर), पंजाब किंग्स (जयपुर)
DC की GT के ख़िलाफ़ हार का मतलब है कि उनका अगला मुक़ाबला बहुत अहम हो गया है, जो MI के ख़िलाफ़ बुधवार को है। अगर MI यह मैच जीतती है, तो उनका प्लेऑफ़ में पहुंचना लगभग तय हो जाएगा, क्योंकि DC फिर अधिकतम 15 अंक ही हासिल कर सकती है।
LSG अब भी 16 अंक तक पहुंच सकती है, अगर वे अपने तीनों मैच जीतें, लेकिन उनका नेट रन-रेट (-0.469) MI के मुक़ाबले बहुत पीछे है। अगर LSG अपने तीनों मैच 300 रन के कुल अंतर से जीते और MI, DC को सिर्फ़ एक रन से हराए, तो भी MI को आख़िरी मैच में PBKS से लगभग 70 रन से हारना होगा ताकि उनका नेट रन-रेट LSG से नीचे चला जाए। सीधे शब्दों में कहें तो, अगर MI, DC को हरा देती है, तो वे प्लेऑफ़ में पहुंचने की स्थिति में हैं ।
अगर वे हारते हैं, तो भी बाहर नहीं होंगे लेकिन क्वालिफ़ाई करना उनके हाथ में नहीं रहेगा क्योंकि DC फिर PBKS को हराकर 17 अंक तक पहुंच सकती है और चौथा स्थान हासिल कर सकती है । अगर DC, PBKS से हारती है तो MI भी PBKS को हराकर 16 अंकों के साथ क्वालिफ़ाई कर सकती है ।
अगर MI दोनों मैच हारती है, तो वे बाहर हो जाएंगे।

दिल्ली कैपिटल्स


मैच खेले: 12, अंक: 13, नेट रन रेट: 0.260
बचे हुए मैच: मुंबई इंडियंस (बाहर), पंजाब किंग्स (जयपुर)
GT के ख़िलाफ़ हार, पिछले छह मैचों में DC की चौथी हार थी। इससे उनके प्लेऑफ़ में पहुंचने की राह मुश्किल हो गई है। सबसे पहले उन्हें MI को हराना होगा ताकि वे दौड़ में बने रहें। अगर वे इसके बाद PBKS को भी हरा देते हैं, तो वे निश्चित रूप से क्वालिफ़ाई कर जाएंगे। अगर वे MI को हराते हैं लेकिन PBKS से हार जाते हैं, तो उन्हें उम्मीद करनी होगी कि MI भी PBKS से हारकर 14 अंकों पर रह जाए और LSG अपने सभी तीनों मैच ना जीत पाए। उस स्थिति में 15 अंक DC के लिए पर्याप्त हो सकते हैं ।

लखनऊ सुपर जायंट्स


मैच खेले: 11, अंक: 10, नेट रन रेट: -0.469
बचे हुए मैच: सनराइजर्स हैदराबाद (घर), गुजरात टाइटंस (बाहर), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (घर)
जैसा कि ऊपर बताया गया है कि LSG का नेट रन-रेट इतना ख़राब और MI का इतना अच्छा है कि वे NRR के मामले में उनसे जीत नहीं सकते। इसलिए LSG को अपने तीनों बचे हुए मैच जीतने होंगे और यह भी उम्मीद करनी होगी कि MI और DC दोनों 16 अंकों से नीचे रहें। हालांकि यह काफ़ी मुश्किल है क्योंकि LSG फ़ॉर्म में नहीं है और अपने पिछले पांच में से चार मैच गवां चुकी है।
अगर उनका कोई मैच बारिश में धुलता है और वे 15 अंकों पर पहुंचते हैं, तो उनकी एकमात्र उम्मीद यही होगी कि MI दोनों मैच हार जाए और DC 15 अंकों पर ही रुके। हालांकि तब भी उन्हें नेट रन रेट के मामले में जीतना होगा।

एस राजेश ESPNcricinfo में स्टैट्स एडिटर हैं. @rajeshstats