वरुण और नारायण ले सकते हैं कोहली की कठिन परीक्षा
KKR के बल्लेबाज़ों को भुवनेश्वर से बचकर रहना होगा, IPL में पावरप्ले और ईडन गार्डंस में ख़ासकर भुवनेश्वर के आंकड़े काफ़ी प्रभावशाली हैं
Virat Kohli को नॉर्खिये ने भी दो बार अपना शिकार बनाया है • PTI
वरुण और नारायण ले सकते हैं कोहली की परीक्षा
डी कॉक और रहाणे को रहना होगा भुवनेश्वर से बचकर
कोहली, लिविंगस्टन और सॉल्ट पर रसल से पार पाने की ज़िम्मेदारी
नवनीत झा ESPNcricinfo हिंदी में कंसल्टेंट सब एडिटर हैं।