मैच (30)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
Women's One-Day Cup (4)
HKG T20 (1)
T20 Women’s County Cup (13)
प्रीव्यू

वरुण और नारायण ले सकते हैं कोहली की कठिन परीक्षा

KKR के बल्लेबाज़ों को भुवनेश्वर से बचकर रहना होगा, IPL में पावरप्ले और ईडन गार्डंस में ख़ासकर भुवनेश्वर के आंकड़े काफ़ी प्रभावशाली हैं

Virat Kohli gets ready for the IPL 2025 opener, Kolkata, March 20, 2025

Virat Kohli को नॉर्खिये ने भी दो बार अपना शिकार बनाया है  •  PTI

IPL 2025 का आग़ाज़ गतविजेता कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) और अपनी पहली ट्रॉफ़ी का इंतज़ार कर रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की भिड़ंत से होगा। IPL 2020 के बाद से दोनों टीमों के बीच खेले गए आठ मुक़ाबलों में KKR ने छह मुक़ाबलों में जीत दर्ज की है। ईडन गार्डंस में होने वाले इस मुक़ाबले के मद्देनज़र हम कुछ रोचक आंकड़ों का रुख़ करते हैं जो कि इस महामुक़ाबले में अपनी छाप छोड़ सकते हैं।

वरुण और नारायण ले सकते हैं कोहली की परीक्षा

वरुण चक्रवर्ती और सुनील नारायण की स्पिन जोड़ी KKR की एक मज़बूत कड़ी है और RCB की बल्लेबाज़ी की ज़िम्मेदारी उनके सबसे अनुभवी खिलाड़ी विराट कोहली के कंधों पर होगी। हालांकि T20 में वरुण और नारायण के ख़िलाफ़ कोहली के आंकड़े उतने प्रभावशाली नहीं रहे हैं।
कोहली ने वरुण के ख़िलाफ़ सात पारियों में 39 गेंदों का सामना करते हुए 40 रन बनाए हैं और इस दौरान वह एक बार वरुण का शिकार भी बने हैं। जबकि 20 पारियों में नारायण की 157 गेंदों का सामना करते हुए कोहली ने 162 रन बनाए हैं और चार बार वह नारायण का शिकार भी बने हैं। ऐसे में KKR पावरप्ले में कोहली के ख़िलाफ़ अपने स्पिन आक्रमण को आज़मा सकती है। कोहली को अनरिख़ नॉर्खिये ने भी काफ़ी परेशान किया है, नॉर्खिये की 42 गेंदों पर कोहली ने 41 रन बनाए हैं जबकि नार्खिए नौ पारियों में दो बार कोहली को आउट कर चुके हैं। वरुण चक्रवर्ती ने लियम लिविंगस्टन को भी आठ पारियों में तीन बार अपना शिकार बनाया है।

डी कॉक और रहाणे को रहना होगा भुवनेश्वर से बचकर

पावरप्ले में भुवनेश्वर कुमार ने IPL में सर्वाधिक 72 विकेट लिए हैं और वह IPL में KKR के ख़िलाफ़ सर्वाधिक 32 विकेट चटकाने वाले गेंदबाज़ भी हैं। जबकि ईडन गार्डंस पर उन्होंने 10 मैचों में 11 विकेट चटकाए हैं। सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी में भुवनेश्वर ने नौ मैचों में 6.0 की इकॉनमी से 11 विकेट भी चटकाए थे। वहीं KKR के बल्लेबाज़ों के ख़िलाफ़ भी भुवनेश्वर के आंकड़े काफ़ी प्रभावशाली हैं।
क्विंटन डी कॉक को T20 में भुवनेश्वर ने सात पारियों में दो बार अपना शिकार बनाया है, जबकि KKR के नए कप्तान अजिंक्य रहाणे को भुवनेश्वर 18 पारियों में सात बार अपना शिकार बना चुके हैं। इस दौरान भुवनेश्वर की 117 गेंदों पर रहाणे के बल्ले से 89 के स्ट्राइक रेट से 104 रन ही निकले हैं। मनीष पांडे को भी भुवनेश्वर चार बार अपना शिकार बना चुके हैं लेकिन वेंकटेश अय्यर ने भुवनेश्वर की 42 गेंदों का सामना करते हुए 55 रन बनाए हैं और एक भी बार उनके ख़िलाफ़ अपना विकेट नहीं गंवाया है।

कोहली, लिविंगस्टन और सॉल्ट पर रसल से पार पाने की ज़िम्मेदारी

KKR के ख़िताबी सीज़न में अहम भूमिका अदा करने वाले फ़िल सॉल्ट पहले ही मैच में अपनी पुरानी टीम के ख़िलाफ़ खेलने उतरेंगे, कोहली के साथ वह इस सीज़न RCB की पारी की शुरुआत करते दिखेंगे और दोनों ने ही रसल के ख़िलाफ़ T20 में ताबड़तोड़ अंदाज़ में रन बनाए हैं।
सॉल्ट ने T20 में रसल का आठ बार सामने करते हुए 33 गेंदों पर 73 रन जड़े हैं, हालांकि रसल ने दो बार उन्हें अपना शिकार भी बनाया है। वहीं कोहली ने रसल की 82 गेंदों पर 148 के स्ट्राइक रेट से 121 रन बनाए हैं। हालांकि रसल ने 14 पारियों में तीन बार कोहली को अपना शिकार भी बनाया है। वहीं लिविंगस्टन ने रसल की 28 गेंदों पर 193 के स्ट्राइक रेट से 54 रन बनाए हैं और एक बार भी वह रसल का शिकार नहीं बने हैं।

नवनीत झा ESPNcricinfo हिंदी में कंसल्टेंट सब एडिटर हैं।

Language
Hindi
जीत की संभावना
RCB 100%
KKRRCB
100%50%100%KKR पारीRCB पारी

ओवर 17 • RCB 177/3

RCB की 7 विकेट से जीत, 22 गेंद बाकी
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
RCB पारी
<1 / 3>

इंडियन प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
RCB1183160.482
PBKS1173150.376
MI1174141.274
GT1073140.867
DC1064120.362
KKR1155110.249
LSG115610-0.469
RR12396-0.718
SRH10376-1.192
CSK11294-1.117