रहाणे ने मध्य ओवरों को बताया टर्निंग प्वाइंट, युवा तेज़ गेंदबाज़ों का किया समर्थन
KKR के नए कप्तान ने युवा तेज़ गेंदबाज़ी तिकड़ी - हर्षित राणा, स्पेंसर जॉनसन और वैभव अरोड़ा का समर्थन किया
श्रेष्ठ शाह
23-Mar-2025
अजिंक्य रहाणे ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की बल्लेबाज़ी क्रम में काफ़ी अच्छे तरीक़े से अपनी उपयोगिता को साबित करते हुए एक बेहतरीन पारी खेली। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के ख़िलाफ़ IPL 2025 के उद्घाटन मुक़ाबले में उन्होंने 31 गेंदों पर 56 रन बनाए। हालांकि यह पारी जीत में नहीं आई। उनकी नज़र अब अगले मुक़ाबले पर है, जहां KKR बुधवार को गुवाहाटी में राजस्थान रॉयल्स (RR) से भिड़ेगा।
रहाणे ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "मुझे उम्मीद है कि आप सभी ने मेरी पारी का आनंद लिया होगा लेकिन मैंने खु़द अपनी बल्लेबाज़ी का उतना आनंद नहीं लिया। मेरे लिए यह सब कुछ टीम के लिए योगदान देने के बारे में है, और यही मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण है। मैं जितने भी रन बनाऊं, वे टीम के योगदान के रूप में मायने रखते हैं। अगर यह 56 रन जीत में आते, तो यह और भी अच्छा होता। लेकिन कोई बात नहीं।"
रहाणे ने बताया कि डेथ ओवरों से ठीक पहले विकेटों की झड़ी लगना KKR के लिए नुकसानदायक साबित हुआ। टीम ने दसवें ओवर तक 107/1 का स्कोर बना लिया था, लेकिन अंत में 20 ओवर में 174/9 तक ही पहुंच सकी। सुनील नारायण (44) और रहाणे की अर्धशतकीय पारी ने टीम को 200 से अधिक के स्कोर तक पहुंचने की स्थिति में ला दिया था, लेकिन मध्यक्रम (जिसे KKR का सबसे मज़बूत पक्ष माना जाता है) इसका फ़ायदा नहीं उठा सका।
नंबर 5 पर खेलने वाले अंगकृष रघुवंशी के 30 रन को छोड़कर बाकी बल्लेबाज़ जल्दी आउट हो गए, और KKR ने आख़िरी चार ओवरों में सिर्फ़ 23 रन जोड़े। यह लक्ष्य RCB के लिए काफ़ी आसान साबित हुआ, जिसने 22 गेंद शेष रहते ही जीत दर्ज कर ली।
रहाणे ने कहा, "यह सीज़न का पहला मैच था और हमारी बल्लेबाज़ी लाइनअप में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो आक्रामक खेलना पसंद करते हैं। टीम के तौर पर हमने कुछ चीजे़ं अच्छी कीं, लेकिन हमेशा सुधार की गुंजाइश रहती है।"
"मुझे लगा कि RCB ने पावरप्ले में बहुत अच्छी गेंदबाज़ी की, लेकिन असली फ़र्क 13वें और 14वें ओवर में पड़ा, जब उन्होंने जल्दी-जल्दी विकेट लिए (13वें से 16वें ओवर तक KKR 125/3 से 150/6 पर आ गया)। यह निर्णायक क्षण था, जिसने मोमेंटम बदल दिया। मैं नकारात्मक चीज़ों पर ध्यान नहीं देता, क्योंकि इस टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने इस फ्रेंचाइज़ी के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। मैं उनका समर्थन करता रहूंगा। आज का मैच हमारे पक्ष में नहीं गया, लेकिन कोई बात नहीं।"
रहाणे ने क्विंटन डिकॉक के चयन का भी बचाव किया, जिन्हें 2024 के IPL में ख़राब प्रदर्शन के बावजूद नीलामी में ख़रीदा गया था और रहमानुल्लाह गुरबाज़ की जगह विकेटकीपर-ओपनर के रूप में टीम में शामिल किया गया।
रहाणे ने इस संदर्भ में कहा, "गुरबाज़ एक शानदार खिलाड़ी हैं, लेकिन आप हर किसी को नहीं खिला सकते। हमें संयोजन को इस तरह से फ़िट करना था। हमने सोचा कि क्विंटन और सुनील की ओपनिंग जोड़ी ख़तरनाक हो सकती है। आपने देखा कि दूसरी ओर फ़िल साल्ट और विराट कोहली ने पारी की शुरुआत की, दोनों ही दाएं हाथ के बल्लेबाज़ थे, तो यह मायने नहीं रखता कि शुरुआत में बाएं-दाएं हाथ का कॉम्बिनेशन हो या न हो।"
गेंदबाज़ी के मोर्चे पर रहाणे ने हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा और स्पेंसर जॉनसन का भी समर्थन किया। हालांकि तीनों की संयुक्त गेंदबाज़ी आंकड़े 8.2-0-105-1 रहे, फिर भी रहाणे को भरोसा है कि वे अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
उन्होंने कहा, "मैं ज़रूरत से ज़्यादा बदलाव करने में विश्वास नहीं रखता। [अनरिख़] नॉर्खिए अभी चोट से उबर रहे हैं, और तेज़ गेंदबाज़ों के लिए यह कठिन होता है। हर्षित, वैभव और स्पेंसर अच्छा कर रहे हैं। स्पेंसर का बाएं हाथ से गेंदबाज़ी करने का कोण अलग तरह का है। वैभव भी शानदार गेंदबाज़ी कर रहे हैं। हर्षित आत्मविश्वास से भरा खिलाड़ी है और मैं ऐसे खिलाड़ियों का समर्थन करना पसंद करता हूं, जिन्होंने इस फ्रेंचाइज़ी के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। वह हर मैच और हर सीज़न से सीख रहा है। यह हमेशा खिलाड़ियों में भरोसा दिखाने की बात होती है। तीनों गेंदबाज़ समान रूप से अच्छे हैं, यह बस उन दिनों में से एक था, जब चीज़ें हमारे हिसाब से नहीं हुईं। मुझे पूरा यकीन है कि वे वापसी करेंगे।"
Sreshth Shah is a sub-editor at ESPNcricinfo. @sreshthx