रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) 177/3 (कोहली 59*, सॉल्ट 56, पाटीदार 34, नारायण 1-27) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) 174/8 (रहाणे 56, नारायण 44, क्रुणाल 3-29, हेज़लवुड 2-22) को सात विकेट से हराया
IPL 2025 के
उद्घाटन मुक़ाबले में RCB ने गत विजेता KKR को सात विकेट के बड़े अंतर से हरा दिया। RCB की तरफ़ से
विराट कोहली और
फ़िल सॉल्ट ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं और अपनी टीम को 175 के लक्ष्य पर 22 गेंद शेष रहते ही जीत दिला दी। RCB की पहली बार कप्तानी कर रहे रजत पाटीदार ने भी 34 रनों की पारी खेली, जबकि
क्रुणाल पंड्या ने महत्वपूर्ण तीन विकेट लिए।
RCB ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया था और जब अजिंक्य रहाणे और सुनील नारायण ने KKR को 10 ओवरों के भीतर ही 100 के स्कोर तक पहुंचा दिया, तब लगा कि KKR 200 के स्कोर को पार करेगा। लेकिन इसके बाद RCB के स्पिनरों क्रुणाल और सुयश शर्मा ने KKR के मध्य क्रम को रोका और फिर अंत में तेज़ गेंदबाज़ों जॉश हेज़लवुड और यश दयाल ने भी बेहतरीन गेंदबाज़ी की। क्रुणाल ने अपनी 100 से ऊपर के स्पीड की तेज़ गेंदबाज़ी से तीन विकेट लिए, जिसमें दो बोल्ड शामिल था। उनकी इस गेंदबाज़ी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच दिया गया।
जवाब में RCB की सॉल्ट और कोहली की नई सलामी जोड़ी ने कभी भी लगने ही नहीं दिया कि यह लक्ष्य उनके लिए बड़ा होने जा रहा है। सॉल्ट, भारत के प्रमुख T20I स्पिनर वरूण चक्रवर्ती के पहले ही ओवर में ख़ासा आक्रामक दिखे और तीन चौके व एक छक्के की मदद से 21 रन जोड़ डाले। बाद में वरूण ने ज़रूर सॉल्ट का विकेट निकाला, लेकिन तब तक सॉल्ट नौ चौके और दो छक्कों की मदद से 31 गेंदों में 56 रन बनाकर अपना काम कर चुके थे।
सॉल्ट के आउट होने के बाद बचा-खुचा काम कोहली के साथ मिलकर कप्तान पाटीदार ने कर दिया। अंत में RCB के दो विकेट और गिरे, लेकिन तब तक काफ़ी देर हो चुकी थी।