मैच (16)
विश्व कप लीग 2 (1)
UAE vs BAN (1)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
Women's One-Day Cup (4)
IPL (1)
रिपोर्ट

अभिषेक की आतिशी पारी ने LSG को प्लेऑफ़ की रेस से किया बाहर

लखनऊ में पहली बार IPL में किसी टीम ने हासिल किया 200+ रनों का लक्ष्य

नीरज पाण्डेय
19-May-2025 • 6 hrs ago
IPL 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को एक और हार मिली है। लखनऊ में खेले गए मुक़ाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने उन्हें छह विकेट से हराया है। इस हार के साथ ही LSG के प्लेऑफ़ में जाने की उम्मीद भी समाप्त हो चुकी है। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए LSG ने मिचेल मार्श (65) और एडन मारक्रम (61) के अर्धशतकों के दम पर 205 रन बनाए थे। जवाब में SRH ने केवल 18.2 ओवर में ही मैच अपने नाम कर लिया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए LSG की शुरुआत काफ़ी बेहतरीन रही थी और पहले छह ओवर में ही उन्होंने बिना कोई विकेट गंवाए 69 रन बना लिए थे। मार्श और मारक्रम की जोड़ी ने लगातार आक्रमण किया और पहले विकेट के लिए केवल 10.3 ओवर में ही 115 रनों की बेहतरीन साझेदारी कर डाली। मार्श ने केवल 28 गेंद में तो वहीं मारक्रम ने भी 28 गेंद में ही अपना अर्धशतक पूरा किया। 39 गेंद का सामना करते हुए मार्श ने छह चौके और चार छक्के लगाए।
LSG के कप्तान ऋषभ पंत का ख़राब फ़ॉर्म आज भी जारी रहा और वह केवल सात रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद निकोलस पूरन और मारक्रम ने मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। 16वें ओवर में 159 के कुल स्कोर पर मारक्रम भी आउट हो गए। एक समय ऐसा लग रहा था कि LSG की टीम 220 के क़रीब स्कोर बना सकती है। हालांकि अंतिम ओवरों में SRH ने काफ़ी अच्छी गेंदबाज़ी की। पूरन ने 26 गेंद में नाबाद 45 रन बनाते हुए LSG को 200 के पार पहुंचाया।
ट्रैविड हेड के बिना खेल रही SRH ने अथर्व तायडे को अभिषेक शर्मा के साथ भेजा था, लेकिन वह केवल 13 रन बनाकर दूसरे ही ओवर में आउट हो गए। हालांकि, अभिषेक पर इसका कोई असर नहीं पड़ा और उन्होंने मात्र 18 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया। अभिषेक ने रवि बिश्नोई के एक ओवर में लगातार चार छक्के लगाते हुए कुल 26 रन बटोर लिए। दूसरे छोर से इशान किशन भी उनका अच्छा साथ दे रहे थे। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए केवल 35 गेंदों में ही 82 रनों की साझेदारी कर डाली।
अभिषेक 20 गेंदों में 59 रन बनाने के बाद आउट हुए। इसके बाद हाइनरिक क्लासन ने अपन जोर दिखाया और केवल 28 गेंदों में 47 रन बना दिए। किशन ने भी 28 गेंदों में 35 रनों का योगदान दिया। कामिंडु मेंडिस ने 21 गेंदों में 32 रन बनाए थे, लेकिन हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण उन्हें रिटायर हर्ट होना पड़ा।

Language
Hindi
जीत की संभावना
SRH 100%
LSGSRH
100%50%100%LSG पारीSRH पारी

ओवर 19 • SRH 206/4

SRH की 6 विकेट से जीत, 10 गेंद बाकी
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
SRH पारी
<1 / 3>

इंडियन प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
GT1293180.795
RCB1283170.482
PBKS1283170.389
MI1275141.156
DC1265130.260
KKR1356120.193
LSG125710-0.506
SRH12479-1.005
RR133106-0.701
CSK12396-0.992