मैच (19)
IPL (3)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
T20 Women’s County Cup (1)
ICC WT20 WC Asia (1)
Women's One-Day Cup (3)
विश्व कप लीग 2 (1)
UAE vs BAN (1)
ख़बरें

विटोरी : एक सप्ताह से हेड को कोविड था

सनराइज़र्स हैदराबाद के कोच ने कहा कि सोमवार सुबह पहुंचेंगे हेड, देखेंगे कि खेल पाते हैं या नहीं

निखिल शर्मा
18-May-2025 • 6 hrs ago
Travis Head suggests a six, Gujarat Titans vs Sunrisers Hyderabad, IPL 2025, Ahmedabad, May 2, 2025

Travis Head के खेलने पर फ़ैसला मैच से पहले होगा  •  BCCI

लखनऊ में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के ख़‍िलाफ़ मैच खेलने पहुंची सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) के प्रमुख कोच डेनियल विटोरी ने मैच से एक दिन पहले बताया है कि उनके ओपनर बल्‍लेबाज़ ट्रैविस हेड को पिछले कुछ दिन से कोविड था, जिसकी वजह से उनकी वापसी पर देरी हुई है। वह अभी भी टीम के साथ नहीं जुड़े हैं।
मैच से एक दिन पहले पत्रकार वार्ता में विटोरी ने कहा, "दरअसल, हमारे ओपनर ट्रैविस हेड की वापसी में देरी हुई है। उन्‍हें पिछले कुछ दिनों से कोविड था, जिसकी वजह से वह यात्रा नहीं कर सके थे। वह सोमवार की सुबह को लखनऊ पहुंचेंगे। तब हम उनकी स्थिति को देखते हुए यह तय करेंगे कि क्‍या वह यह मैच खेल सकते हैं या नहीं।"
SRH के लिए यह सीज़न अच्‍छा नहीं रहा है उनको अपने घर में भी हार का सामना करना पड़ा। विटोरी का मानना है कि उनके होम ग्राउंड ने भी टीम को चुनौती पेश की है।
विटोरी ने कहा, "मुझे लगता है कि हर कोई टीम ही रणनीति पर चली है, पावरप्‍ले में जब दो फ‍िल्‍डर बाहर होते हैं, ख़ासतौर से हैदराबाद जैसे विकेट पर तो आपको पता होता है कि आपको बड़ा स्‍कोर बनाना है। जैसा हमने सोचा था यह विकेट उससे अलग है, लेकिन यहां पर हर टीम ने पूरे टूर्नामेंट काफ़ी आक्रामक क्रिकेट खेला है। पावरप्ले के बाद रन बनाना शायद कभी-कभी हमें थोड़ा परेशान कर देता है, लेकिन हम जानते हैं कि हमें बड़े स्कोर की ज़रूरत है क्योंकि टीम बल्ले से भी हमारे ख़‍िलाफ़ बहुत आक्रामक होती हैं।"
"हमने एक थ्‍योरी पर काम किया है और हम अब अगले हिस्‍से की शुरुआत इसी के साथ करेंगे। एक टीम मूमेंटम गंवा देती है और दूसरी पा लेती है, यह उस पर निर्भर करता है कि कल कौन जीतेगा। मुझे लगता है कि यह दो बातों पर है। यह सच है कि यह लंबा टूर्नामेंट है और लड़कों ने काफ़ी कड़ी ट्रेनिंग की है और और वे बहुत बेहतरीन काम कर रहे हैं, तो इस ब्रेक से उनके प्रदर्शन पर प्रभाव नहीं पड़ना चाहिए। मुझे लगता है कि लड़के तरोताज़ा होंगे और वापस आने को लेकर उत्‍साहित होंगे। तो ब्रेक के बारे में मैं कुछ भी नहीं कहूंगा।"
इस सीज़न टीम के प्रदर्शन की वजह के बारे में भी विटोरी ने बात की, ख़राब प्रदर्शन की वजह से SRH प्‍लेऑफ़ की रेस से बाहर हो गई है।
उन्‍होंने कहा, "मुझे लगता है मैंने पहले भी कई बार कहा है कि हम मिलकर पूरी तरह से प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। हमने शायद हर मैच में एक अनुशासन के साथ खुद को निराश किया है, चाहे वह मैदान के पीछे हो या मैदान में, इसलिए हम उस पर विचार करते हैं। शायद हमारा दिल्‍ली कैपिटल्‍स के ख़‍िलाफ़ मैच अच्‍छा था लेकिन यह बारिश की वजह से पूरा नहीं हो पाया। इसलिए टीम के भीतर, कोचिंग स्टाफ़ के भीतर इस बात पर चर्चा हुई है कि हम वास्तव में एक संपूर्ण प्रदर्शन कैसे कर सकते हैं और इसलिए अगले तीन मैचों में हमारे लिए यही असली चुनौती है।"

निखिल शर्मा ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर हैं। @nikss26