आंकड़े झूठ नहीं बोलते : आवेश-शार्दुल की जोड़ी करती है हेड-अभिषेक को परेशान
किशन-पंत को करना पड़ सकता है फ़ॉर्म वापसी का इंतज़ार
दया सागर
18-May-2025 • 7 hrs ago
इकाना में दूसरी पारी में खेलने वाली टीम का दबदबा रहा है • BCCI
IPL 2025 के 61वें मुक़ाबले में सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) का सामना मेज़बान लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होगा। जहां SRH की टीम प्रतियोगिता से पहले ही बाहर हो चुकी है, वहीं LSG को अब हर मैच जीतने के साथ-साथ दूसरे परिणामों पर भी निर्भर रहना होगा। आइए देखते हैं इस मैच से जुड़ी हुई कुछ अहम बातें और आंकड़ें।
हेड टू हेड
दोनों टीमों के बीच अब तक कुल पांच मुक़ाबले हुए हैं, जिसमें LSG का पलड़ा 4-1 से भारी है। वहीं इस मैदान पर दोनों टीमों के बीच अब तक कोई मैच नहीं हुआ। इकाना की पिच की बात की जाए तो यहां पर इस साल दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने आने वाली टीम का पलड़ा भारी रहा है और उन्होंने पांच में से चार मुक़ाबले जीते हैं। तो कोई भी टीम यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करना चाहेगी।
आवेश और शार्दुल हो सकते हैं LSG के मुख्य हथियार
SRH के पास ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा की आक्रामक सलामी जोड़ी थी, लेकिन शुरूआती मैचों को छोड़ दिया जाए तो इस जोड़ी ने निराश ही किया है। इस मैच में भी यह निराशा कायम रह सकती है क्योंकि LSG के स्ट्राइक गेंदबाज़ आवेश ख़ान और शार्दुल ठाकुर इस जोड़ी को परेशान करते हैं। आवेश ने इन दोनो बल्लेबाज़ों को दो-दो बार आउटकिया है, जबकि अभिषेक तो आवेश पर सिर्फ़ 64 के स्ट्राइक रेट से रन बना पाते हैं।
ठाकुर ने अभिषेक को IPL मैचों में तीन बार आउट किया है, जबकि इस दौरान अभिषेक का स्ट्राइक रेट उनके ख़िलाफ़ 106 का रहा है। ठाकुर SRH के फ़िनिशर हाइनरिक क्लासन को भी पांच T20 पारियों में दो बार आउट कर चुके हैं।
इशान को रहना होगा बिश्नोई से सावधान
इशान किशन ने इस सीज़न की शुरुआत विस्फ़ोटक शतक के साथ की थी, लेकिन उसके बाद उनका फ़ॉर्म कुछ ख़ास नहीं रहा है। इसके बाद उनकी नौ पारियों में छह बार उनका स्कोर दहाई के स्कोर तक भी नहीं पहुंचा है, जबकि आठ बार वह 20 के स्कोर को नहीं पार कर सके हैं। किशन का यह निराशाजनक फ़ॉर्म इस मैच में भी जारी रह सकता है, क्योंकि LSG के स्टार लेग स्पिनर रवि बिश्नोई उन्हें सात IPL पारियों में चार बार आउट कर चुके हैं, जबकि किशन का इस दौरान स्ट्राइक रेट सिर्फ़ 92 का रहा है।
किशन को इसके अलावा आकाश दीप भी परेशान करते हैं, जिन्होंने दो IPL पारियों में किशन को दो बार आउट किया है, जबकि किशन इस दौरान आकाश पर 91 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं।
पंत बनाम हर्षल
किशन की तरह ऋषभ पंत का भी फ़ॉर्म इस सीज़न कुछ ख़ास नहीं रहा है और वह 10 पारियों में सिर्फ़ 99.22 के स्ट्राइक रेट और 12.80 की औसत से 128 रन बना पाए हैं, जिसमें एक 63 का भी स्कोर शामिल है। इस मैच में भी वह निराश कर सकते हैं क्योंकि SRH के मिडिल और डेथ ओवर स्पेशलिस्ट हर्षल पटेल ने उन्हें पांच पारियों में तीन बार आउट किया है।
इसके अलावा जयदव उनादकट ने भी पंत को पांच पारियों में दो बार आउट किया है, जबकि कमिंस ने पंच को सिर्फ़ एक बार IPL में आउट किया है, लेकिन पंत, कमिंस पर सिर्फ़ 103 के स्ट्राइक रेट से रन बना पाते हैं।
दया सागर ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं.