मैच (8)
IPL (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
UAE vs BAN (1)
County DIV2 (4)
Women's One-Day Cup (1)

LSG vs SRH, 62वां मैच at Lucknow, IPL, May 19 2025 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री

नई
SRH
पूरी कॉमेंट्री

पैट कमिंस, SRH कप्तान: शायद हमने जितना चाहा था, उससे कुछ ज़्यादा रन दे दिए। हालांकि हमें भरोसा था कि हम इस लक्ष्य का पीछा कर सकते हैं। इशान मलिंगा ने शानदार प्रदर्शन किया है, कोचों के साथ मेहनत की है और बेहतरीन तरीके़ से योजनाओं को अंजाम दिया। जब हम अपने सर्वश्रेष्ठ पर होते हैं, तो ऐसा लगता भी नहीं कि [क्लासेन और कमिंडु] कोई रिस्क ले रहे हैं। ये जीत अगले साल के लिए बहुत आत्मविश्वास देती है।

अभिषेक शर्मा, प्लेयर ऑफ़ द मैच: हम [मैं और राठी] मैच के बाद बात कर चुके हैं, अब सब ठीक है। अगर हम पहले बल्लेबाज़ी करते तो मेरी योजना कुछ और होती। जब आप 200 से ज़्यादा का पीछा कर रहे होते हैं, तो ज़ोर लगाना ही पड़ता है। अथर्व और मैंने तय किया था कि पहली गेंद देखेंगे और फिर धीरे-धीरे सेट होंगे। अगर आप किसी भी अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी से पूछें तो वह यही कहेगा कि जब आप लक्ष्य का पीछा कर रहे हों, तो पावरप्ले जीतना ज़रूरी होता है। मैं खु़द को खुलकर व्यक्त करना चाहता था--अगर मैं अच्छा करूंगा तो टीम भी अच्छा करेगी। एक अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी के तौर पर ज़िम्मेदारी लेनी ही होती है।

ऋषभ पंत : हम जानते थे कि चोटों की वजह से हमें कुछ नए खिलाड़ियों को टीम में लाना होगा। टीम के तौर पर हमने तय किया था कि इस बारे में बात नहीं करेंगे। लेकिन वो खालीपन भरना मुश्किल होता गया। जिस तरह से हमने नीलामी की योजना बनाई थी, अगर हमारे पास वही गेंदबाज़ी होती, तो कहानी कुछ और होती। कभी-कभी चीज़ें आपके हक़ में होती हैं, कभी नहीं। हमें इस बात पर गर्व है कि हमने जिस तरह से खेला, वह अदभुत था। अब हम सकारात्मक पक्षों पर ध्यान देंगे। हमारी बल्लेबाज़ी में दम है। गेंदबाज़ों के लिए भी कुछ ऐसे पल थे जब वे अच्छी लाइन और लेंथ में गेंदबाज़ी कर रहे थे। हमें पता था कि हम दस रन पीछे रह गए हैं। [राठी के बारे में] राठी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। ये उसका पहला सीज़न है। जिस तरह से उसने गेंदबाज़ी की, वो देखने लायक़ था। राठी हमारे लिए एक सकारात्मक संकेत है।

11.36 pm इस हार के साथ LSG की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। अब वे सिर्फ़ 14 अंक तक ही पहुंच पाएंगे। आज के मैच में उन्होंने काफ़ी अच्छी बल्लेबाज़ी की। शुरुआती 15 ओवरों में ऐसा लगा कि वे आसानी से 220-230 रन बनाएंगे लेकिन मध्यक्रम के बल्लेबाज़ों ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। वहीं SRH की शुरुआत काफ़ी अच्छी रही। किशन और अभिषेक ने अच्छी पारियां खेली और परिणाम यह रहा कि उनकी टीम जीत गई। IPL में इकाना स्टेडियम में यह सबसे बड़ा रनचेज़ है।

18.2
1
ओरूर्क, नीतीश कुमार को, 1 रन

लेंथ गेंद को हल्के हाथों से ऑफ़ साइड में खेल कर सिंगल लिया गया। इसी के साथ LSG की टीम प्लेऑफ़ की रेस से बाहर हो गई है।

18.1
4
ओरूर्क, नीतीश कुमार को, चार रन

नीतीश को मिला भाग्य का चौका, मैच ड्रॉ हुआ, लो फुलटॉस गेंद को ड्राइव करने का प्रयास लेकिन किनारा लेकर गेंद थर्डमैन सीमा रेखा के बाहर चली गई

ओवर समाप्त 1814 रन • 1 विकेट
SRH: 201/4CRR: 11.16 RRR: 2.50 • 12b में 5 रन की ज़रूरत
अनिकेत वर्मा5 (2b 1x4)
नीतीश कुमार रेड्डी0 (0b)
शार्दुल ठाकुर 4-0-39-1
आकाश दीप 3-0-33-0
17.6
4
शार्दुल, वर्मा को, चार रन

धीमी शॉर्ट पिच गेंद को कट किया गया, डीप थर्डमैन के खिलाड़ी ने दाहिने तरफ़ जाकर डाइव किया, गेंद को बाहर धकेलने का प्रयास लेकिन गेंद सीमा रेखा को छू गई, अच्छा प्रयास था

ऐसा प्रतीत हो रहा है कि कामिंदु के पैर में कुछ समस्या हुई है। उन्हें बाहर जाना पड़ रहा है। क्रेंप की समस्या लग रही है।

17.5
1
शार्दुल, कामिंडु को, 1 रन

फुल गेंद को कवर की दिशा में खेल कर तेज़ी से सिंगल लेने का प्रयास, बोलर की तरफ़ थ्रो आया, निशाना सही रहता तो पक्का रन आउट हो जाते कामिंदु

कामिंडु मेंडिस रिटायर्ड हर्ट 32 (21b 3x4 0x6 32m) SR: 152.38
17.4
1
शार्दुल, वर्मा को, 1 रन

बैक ऑफ़ लेंथ गेंद को कट किया गया, डीप थर्डमैन के फ़ील्डर ने दाहिने तरफ़ जाकर गेंद को पकड़ा

17.3
W
शार्दुल, क्लासन को, आउट

कैच की अपील हो रही है, अंपायर ने नकारा, रिव्यू लिया गया। ऑफ़ स्टंप के बाहर की फुल गेंद, बल्ला अड़ाया गया। बल्ले के काफ़ी क़रीब थी गेंद, तीसरे अंपायर ने चेक कर के कहा कि गेंद बल्ले को छूते हुए कीपर के पास गई थी, आउठट दिया जाएगा

हाइनरिक क्लासन c †पंत b शार्दुल 47 (28b 4x4 1x6 48m) SR: 167.85
17.2
4
शार्दुल, क्लासन को, चार रन

एक औऱ चौका, ऐसा सिक्सर वाला गेंद था यह, लो फुलटॉस फिर से, ऑन साइड में हवाई शॉट, एक टप्पे के बाद मिडविकेट सीमा रेखा के बाहर जाएगी गेंद

17.1
4
शार्दुल, क्लासन को, चार रन

लो फुलटॉस गेंद, हवाई स्वीप किया गया, लांग लेग सीमा रेखा के बाहर जाएगी गेंद

ओवर समाप्त 178 रन
SRH: 187/3CRR: 11.00 RRR: 6.33 • 18b में 19 रन की ज़रूरत
हाइनरिक क्लासन39 (25b 2x4 1x6)
कामिंडु मेंडिस31 (20b 3x4)
आकाश दीप 3-0-33-0
आवेश ख़ान 3-0-25-0
16.6
1
आकाश दीप, क्लासन को, 1 रन

लेंथ गेंद को आराम से लांग ऑन की तरफ़ सहला कर सिंगल लिया गया

16.6
1w
आकाश दीप, क्लासन को, 1 वाइड

लेग स्टंप के बाहर की फुल गेंद, वाइड दिया गया

16.5
2
आकाश दीप, क्लासन को, 2 रन

शॉर्ट पिच गेंद को पुल किया गया, डीप मिड विकेट के फ़ील्डर ने दाहिने तरफ़ जाकर डाइव किया और गेंद को पकड़ा

16.4
1
आकाश दीप, कामिंडु को, 1 रन

ऑफ़ स्टंप के बाहर की फुल गेंद, पुश किया गया ऑफ़ साइड में

16.3
1
आकाश दीप, क्लासन को, 1 रन

धीमी गति से की गई शॉर्ट पिच गेंद को स्क्वेयर लेग की दिशा में पुल किया गया

16.2
1
आकाश दीप, कामिंडु को, 1 रन

ऑफ़ साइड में शॉट लगाने का प्रयास लेकिन बल्ले पर लगने के बाद पैड पर लगी गेंद

16.1
1
आकाश दीप, क्लासन को, 1 रन

फुल गेंद को आराम से लांग ऑन की दिशा में ड्राइव किया गया

आकाशदीप गेंदबाज़ी करेंगे

ओवर समाप्त 168 रन
SRH: 179/3CRR: 11.18 RRR: 6.75 • 24b में 27 रन की ज़रूरत
हाइनरिक क्लासन34 (21b 2x4 1x6)
कामिंडु मेंडिस29 (18b 3x4)
आवेश ख़ान 3-0-25-0
शार्दुल ठाकुर 3-0-25-0

टाइम आउट

15.6
1
आवेश, क्लासन को, 1 रन

ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद को ड्रा्इव किया गया लांग ऑफ़ के फ़ील्डर के पास

15.5
2
आवेश, क्लासन को, 2 रन

फुल गेंद को मिड विकेट की तरफॉ़ हल्के हाथों से खेल कर तेज़ी से दो रन लिया गया

15.4
1
आवेश, कामिंडु को, 1 रन

फिर से उसी लेंथ की गेंद, उसी दिशा में आड़े बल्ले से खेला गया

15.3
2
आवेश, कामिंडु को, 2 रन

डीप बैकवर्ड स्क्वेयर लेग के फ़ील्डर ने दाहिने तरफ़ जाकर डाइव किया और चौका बचाया, बैक ऑफ़ लेंथ गेंद को आड़े बल्ले से खेला गया था

15.2
1
आवेश, क्लासन को, 1 रन

फुल गेंद को लांग ऑन की दिशा में ड्राइव किया गया

Language
Hindi
जीत की संभावना
SRH 100%
LSGSRH
100%50%100%LSG पारीSRH पारी

ओवर 19 • SRH 206/4

SRH की 6 विकेट से जीत, 10 गेंद बाकी
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
SRH पारी
<1 / 3>

इंडियन प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
GT1293180.795
RCB1283170.482
PBKS1283170.389
MI1275141.156
DC1265130.260
KKR1356120.193
LSG125710-0.506
SRH12479-1.005
RR133106-0.701
CSK12396-0.992