मैच (7)
IPL (2)
County DIV2 (4)
Women's One-Day Cup (1)
ख़बरें

LSG के दिग्वेश राठी एक मैच के लिए निलंबित, अभिषेक शर्मा से हुई थी बहस

अभिषेक पर भी इस मामले को लेकर मैचफीस का 25% जुर्माना लगाया गया है

ESPNcricinfo स्टाफ़
20-May-2025 • 7 hrs ago
The umpire separates Digvesh Rathi and Abhishek Sharma, Lucknow Super Giants vs Sunrisers Hyderabad, IPL 2025, Lucknow, May 19, 2025

अंपायर ने दिग्वेश राठी और अभिषेक शर्मा को अलग किया  •  BCCI

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के स्पिनर दिग्वेश राठी को इस सीज़न तीसरी बार IPL के आचार संहिता का उल्लंघन करने के चलते एक मैच के लिए निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा उन पर उनके मैच फीस का 50% जुर्माना भी लगाया गया है। यह घटना सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के ख़िलाफ़ लखनऊ में खेले गए मैच के दौरान हुई, जब राठी ने अभिषेक शर्मा को आउट किया।
यह वाकया SRH की पारी के आठवें ओवर में हुआ, जब राठी ने अभिषेक को आउट करने के बाद उन्हें 'नोटबुक' में एंट्री का इशारा करते हुए विदाई दी और फिर दोनों के बीच कुछ शब्दों का आदान-प्रदान हुआ। इस दौरान अंपायर माइकल गॉफ को बीच-बचाव करना पड़ा। इस सीज़न में राठी के खिलाफ कुल पांच डिमेरिट पॉइंट दर्ज हो चुके हैं, जिस वजह से उन्हें एक मैच के लिए प्रतिबंधित किया गया है। वह अब LSG का अगला मैच, जो गुरुवार को गुजरात टाइटंस (GT) के ख़िलाफ़ है, नहीं खेल पाएंगे।
राठी को ये सभी पांच डिमेरिट पॉइंट IPL आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 के अंतर्गत मिले हैं। इस अनुच्छेद के अनुसार, चार डिमेरिट पॉइंट एक निलंबन पॉइंट के बराबर होते हैं, और खिलाड़ी को एक मैच से बाहर बैठना पड़ता है। ये डिमेरिट पॉइंट 36 महीनों तक खिलाड़ी के रिकॉर्ड में बने रहते हैं। यदि राठी के पॉइंट्स आठ तक पहुंचते हैं तो उन्हें दो मैच और ग्यारह पॉइंट होने पर तीन मैचों के लिए निलंबित किया जा सकता है।
राठी को इससे पहले 1 अप्रैल को पंजाब किंग्स (PBKS) के ख़िलाफ़ प्रियांश आर्य को आउट करने के बाद जश्न मनाने पर एक डिमेरिट पॉइंट मिला था, जबकि 4 अप्रैल को मुंबई इंडियंस (MI) के नमन धीर के ख़िलाफ़ 'नोटबुक' सेलिब्रेशन के लिए उन्हें दो पॉइंट और मिले। पहले उल्लंघन के बाद मैच अधिकारियों ने उन्हें चेताया था, लेकिन राठी ने कहा कि उन्हें लगा था कि उन्हें पहली बार केवल बल्लेबाज़ की ओर दौड़कर जाने के लिए सज़ा मिली थी।
अभिषेक को भी इस वाकये के चलते उनके मैच फीस का 25% जुर्माने के रूप में देना पड़ा। यह सीज़न में उनकी पहली ग़लती थी। हालांकि मैच के बाद दोनों खिलाड़ी शांत नज़र आए और हाथ मिलाते हुए एक-दूसरे के साथ मज़ाक करते दिखे। यह मैच SRH ने छह विकेट और 10 गेंद शेष रहते जीत लिया।
जहां तक मैच का सवाल है, राठी की गैरमौजूदगी LSG को टेबल-टॉपर GT के ख़िलाफ़ ज़रूर खलेगी। वह अब तक 14 विकेट लेकर टीम के सबसे सफल गेंदबाज़ रहे हैं, एक ऐसे सीज़न में जो LSG के गेंदबाज़ों के लिए ख़ास नहीं रहा। राठी हालांकि टीम के अंतिम लीग मैच में 27 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के ख़िलाफ़ उपलब्ध रहेंगे।