फुलर गेंद ऑफ स्टंप पर, मिडऑफ की ओर खेला और रन भाग लिया, डायरेक्ट हिट लगती या कोई गेंद को पकड़ लेता तो रन आउट का साफ मौका था, गुजरात ने शानदार जीत हासिल की है
MI vs GT, 56वां मैच at मुंबई, IPL, May 06 2025 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
GT की 3 विकेट से जीत, 0 गेंद बाकी (डीएलएस पद्धति)
आज के लिए बस इतना ही, अब दीजिए मुझे और निखिल को इजाजत। शुभ रात्रि
शुभमन गिल, कप्तान GT और प्लेयर ऑफ़ द मैच: बारिश के बाद जब बल्लेबाज़ी करने उतरे तो थोड़ा अस्त-व्यस्त माहौल था, लेकिन मैच के बाद अपने नाम के आगे एक 'W' (जीत) देखना हमेशा अच्छा लगता है। पावरप्ले में हमारे गेम प्लान थोड़े अलग थे। हवा चल रही थी, बारिश भी आई, और शुरुआती चार-पांच ओवर तो ऐसा लग रहा था जैसे टेस्ट मैच खेल रहे हों। हमें सामान्य क्रिकेट खेलना पड़ा। पावरप्ले के बाद हमने अपनी मूल बल्लेबाज़ी शैली अपनाई। [DLS टारगेट को ध्यान में रखना कितना चुनौतीपूर्ण था?] इस पिच पर काफी चुनौतीपूर्ण था। पिच थोड़ी धीमी थी और बारिश की वजह से सीधे बल्ले से शॉट मारना आसान नहीं था। हमारा फोकस स्ट्राइक रोटेट करने पर था, और जब गेंद हमारी रेंज में आई, तब उसे हिट करने की कोशिश की। [आखिरी बारिश ब्रेक के दौरान डगआउट में क्या माहौल था?] बहुत सारी भावनाएं थीं। ज़्यादातर निराशाजनक। एक समय पर हम काफी आगे थे, लेकिन फिर चार ओवर में 20 रन देकर 4 विकेट गिर गए, तो ऐसा लग रहा था जैसे कोई टेस्ट मैच का सेशन हो जो आपके खिलाफ चला गया हो। लेकिन यूनिवर्स ने एक और मौका दिया, और आखिर में सब कुछ हमारे हक़ में रहा। ऐसे मैच, जो आखिरी गेंद तक जाते हैं, उनमें हर एक योगदान अहम बन जाता है। शर्फेन, सभी गेंदबाज़, और फील्डिंग में छोटी-छोटी चीज़ें। यही वो पल होते हैं जो बड़ा फर्क डालते हैं। [राशिद की गेंदबाज़ी पर] चोट के बाद वापसी करना आसान नहीं होता, लेकिन जिस तरह से वो नेट्स में मेहनत कर रहे हैं और आज गेंदबाज़ी की, वो हमारे लिए अच्छा संकेत है। [क्वालिफिकेशन के बारे में] ऐसे ख्याल ज़रूर आते हैं, लेकिन हमारा लक्ष्य है हर मैच को एक-एक करके खेलना। हम पहले, दूसरे या तीसरे स्थान के लिए नहीं खेल रहे, हम हर मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश कर रहे हैं।
हार्दिक पांड्या, कप्तान MI: हां, बिल्कुल [हार का ये तरीका काफी कठिन रहा] हमने उस स्कोर के साथ अच्छी लड़ाई लड़ी। कई मौके ऐसे थे जब हम मुकाबले से बाहर लग रहे थे, लेकिन एक टीम के तौर पर हमने धक्का मारा। ये एक बहुत करीबी मैच था। ये पिच 150 रन की नहीं थी, ये 175 रन की पिच थी। हम 20-25-30 रन पीछे रह गए। गेंदबाजों को पूरा श्रेय। उन्होंने लगातार संघर्ष किया, लेकिन हम मुकाबला खत्म नहीं कर सके। कैच से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ, लेकिन नो बॉल्स, मेरी भी और आखिरी ओवर में भी, T20 में ये एक बड़ा अपराध होता है और ज्यादातर मामलों में ये भारी पड़ता है। मैं लड़कों से बहुत खुश हूं कि उन्होंने 120 प्रतिशत दिया, मुकाबले में बने रहे और हार नहीं मानी। पहली पारी में मैदान गीला नहीं था, लेकिन उसके बाद लगातार गेंद गीली होती रही। ये हमारे लिए फायदेमंद रहा या नहीं, कहना मुश्किल है, लेकिन ये चुनौतीपूर्ण जरूर था। बारिश आती रही, रुक-रुक कर खेलना पड़ा, जो बिल्कुल भी आदर्श स्थिति नहीं थी। अंत में हमें खेलना ही था, और हमने जरूर किया।
12:40 AM: बहुत ही रोमांचक रहा ये मैच जिसने गिरगिट की तरह रंग बदले। गुजरात की पारी में बारिश और हवा ने काफी प्रभाव डाला और दो बार मैच को भी रोकना पड़ा। हालांकि, गुजरात ने अंत में अपनी सांसों को काबू में रखा और एक अहम जीत हासिल की है। जब पहली बार मैच रोका गया था तो उसके बाद बुमराह ने पूरी तरह से MI की वापसी करा दी थी। ये बुमराह के वो दो ओवर ही थे जिन्होंने 18वें ओवर के बाद मैच रोके जाने पर GT को चार रन से पीछा कर दिया था। दीपक चाहर अंतिम ओवर में 15 रन नहीं बचा सके।
अरशद आए हैं नए बल्लेबाज के रूप में, अंतिम गेंद पर एक रन चाहिए गुजरात को, केवल दो खिलाड़ी बाउंड्री पर हैं
विकेट निकाली है चाहर ने, शॉर्ट पिच गेंद ऑफ स्टंप के बाहर, विक्ट्री शॉट के लिए गए थे और हवा में खेल बैठे, डीप स्क्वायर लेग पर आसान सा कैच, क्या सुपर ओवर होने वाला है?
लो फुलटॉस स्टंप लाइन में, स्लॉग स्वीप किया डीप मिडविकेट के पास, स्कोर बराबर हो चुका है
फ्री हिट मिलेगी और अब तीन गेंद में केवल दो रन चाहिए
यॉर्कर स्टंप लाइन में, बड़े हिट के लिए गए थे लेकिन अंदरुनी किनारा लेकर फाइन लेग की ओर गई गेंद, नो बॉल है ये
कट्ज़ी ने दिखाया कि सब आसान है, फुलर गेंद ऑफ स्टंप के बाहर, स्लॉट में मिली गेंद और लांग ऑफ बाउंड्री के बाहर दे मारा सीधे स्टैंड में
4 गेंद, 10 रन। दो बड़े हिट और मैच खत्म, लेकिन ये आसान नहीं होगा
काफी फुल गेंद ऑफ स्टंप पर, कवर की ओर खेला
पहली गेंद पर ही चौका लगा दिया है तेवतिया ने, फुलर गेंद ऑफ स्टंप के बाहर, सामने की ओर खेला सीधे बल्ले से, लांग ऑफ बाउंड्री खाली थी आराम से क्लियर किया
MI की टीम वापस मैदान में है। तेवतिया और कट्ज़ी भी क्रीज पर आ चुके हैं। 6 गेंद, 15 रन। केवल चार फील्डर ही सर्किल के बाहर रहेंगे। चाहर ये मुश्किल ओवर डालेंगे।
12:24 AM: मैच की शुरुआत 12:30 बजे से होगी और केवल एक ओवर फेंका जाएगा। GT को 147 रनों का लक्ष्य मिला है।
12:18 AM: अच्छी खबर है गुजरात के चाहने वालों के लिए। मैदान से कवर हटाए जा रहे हैं
12:11 AM: यहां से एक ओवर कराने के लिए भी मैच को 12:30 बजे शुरू कराना होगा, लेकिन बारिश अब तक पूरी तरह बंद नहीं हुई है।
12:01 AM: बारिश थोड़ी हल्की हुई है और अंपायर मैदान में आ चुके हैं। GT के हेडकोच आशीष नेहरा उनसे कुछ बात कर रहे हैं।
11:49 PM: DLS स्कोर से चार रन पीछे है GT और एक बार फिर मैच रोका गया है। मैदान को ढका जा रहा है। बारिश काफी तेजी से हो रही है। 12:25 am तक मैच शुरू नहीं हो पाया तो DLS का इस्तेमाल होगा।
यॉर्कर की कोशिश में लो फुलटॉस डाल दी ऑफ स्टंप के बाहर, सीधे बल्ले से सामने की ओर खेला और कनेक्शन अच्छा रहा, लांग ऑफ बाउंड्री के बाहर गई गेंद
यह पहली बार है जब इस सीजन जब GT के शीर्ष तीन में किसी ने भी अर्धशतक नहीं लगाय
ऑफ स्टंप के बाहर फुलटॉस गेंद को खेला डीप थर्ड की दिशा में, बारिश फिर लौट आई है
फुलर गेंद ऑफ स्टंप के बाहर, मिडऑफ की ओर खेला
ऑफ स्टंप पर यॉर्कर, कवर की ओर खेला
कट्ज़ी आए हैं नए बल्लेबाज के रूप में
लेग स्टंप पर यॉर्कर, मिस कर गए राशिद और पैड पर लगी, तगड़ी अपील गेंदबाज द्वारा, MI ने रिव्यू मांगा है, राशिद के पैड पर सीधे जाकर लगी है गेंद, रिव्यू सही जाएगा और राशिद को वापस लौटना होगा, मैच में अब MI की पकड़ मजबूत होती हुई
फुल गेंद लेग स्टंप पर, डीप मिडविकेट की ओर खेला
18 गेंद, 31 रन। बुमराह ने मैच काफी रोमांचक बना दिया है
लेग स्टंप पर गुड लेंथ, कवर की ओर खेला, रन लेना चाहते थे लेकिन तेवतिया ने वापस भेजा, बुमराह के शानदार स्पेल की समाप्ति
फुलर गेंद ऑफ स्टंप के बाहर, ड्राइव किया डीप कवर की दिशा में
राशिद नए बल्लेबाज के रूप में
क्लीन बोल्ड किया बुमराह ने, लगभग वैसी ही गेंद जैसी गिल को फेंकी थी, शाहरुख यहां गलती कर बैठे, स्लॉग करने गए और गेंद को पूरी तरह मिस कर गए, थाईपैड पर लगी और जाकर स्टंप से टकराई
लेग स्टंप पर यॉर्कर, मिस कर गए थे और पैरों पर लगी, अपील की गई लेकिन रिव्यू नहीं मांगा
करारा प्रहार और चौका हासिल किया, फुलर गेंद ऑफ स्टंप के बाहर, कवर के ऊपर से उड़ाकर मारा डीप कवर बाउंड्री के बाहर
गुड लेंथ लेग स्टंप पर, लांग ऑन के पास खेला
ऑफ स्टंप के बाहर फुलर गेंद, लांग ऑन की ओर खेला
ओवर 19 • GT 147/7