नेहरा पर जुर्माने के साथ डिमेरिट अंक, हार्दिक पर धीमे ओवर रेट पर जुर्माना
GT के प्रमुख कोच आशीष नेहरा पर खेल की भावना के विपरित आचरण के बाद हुई कार्यवाही
ESPNcricinfo स्टाफ़
07-May-2025 • 16 hrs ago
Hardik Pandya पर दूसरी बार लगा है जुर्माना • AFP/Getty Images
गुजरात टाइटंस (GT) के ख़िलाफ़ मंगलवार को हुए मैच के बाद मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान हार्दिक पंड्या और उनके साथियों (पहली इलेवन, साथ ही इम्पैक्ट सब कर्ण शर्मा) पर धीमे ओवर रेट के कारण जुर्माना लगाया गया है। वहीं मैच जीतने वाली टीम GT के प्रमुख कोच आशीष नेहरा पर खेल की भावना के विपरित आचरण के कारण जुर्माना और डिमेरिट अंक दिया गया है।
IPL 2025 में MI और GT के बीच मैच में दूसरे हाफ़ में बारिश के कारण कई बार खिलाड़ियों को अंदर बाहर जाना पड़ा। इस बीच जब फ़ाइनल ओवर शुरू हुआ तो उनको 30 गज के घेरे के अंदर अतिरिक्त खिलाड़ी रखना पड़ा। GT को आखिरी ओवर में 15 रन चाहिए थे और आखिरी गेंद पर जीत हासिल कर ली।
हार्दिक पर 24 लाख का जुर्माना लगाया गया यह दूसरी बार है जब MI ने यह ग़लती की है। उनके साथियों पर मैच फ़ीस का 25 प्रतिशत या छह लाख जो भी कम होगा उसका जुर्माना लगा है।
जबकि दूसरी बार जब बारिश आई तो इसके रूकने के बाद नेहरा को मैच जल्दी शुरू कराने के लिए अंपायरोंं से बहस करते हुए देखा गया। उन पर मैच फ़ीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगा है साथ ही IPL के कोड ऑफ़ कंडक्ट के मुताबिक आर्टिकल 2.0 तोड़ने पर एक डिमेरिट अंक भी मिला है।
यह दूसरी बार है जब IPL में किसी कोच को डिमेरिट अंक मिला है। दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज़ी कोच मुनाफ़ पटेल पर भी 16 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के ख़िलाफ़ सुपर ओवर में पहुंचे मैच में डिमेरिट अंक दिया गया था।
हार्दिक के अलावा, ऋषभ पंत, शुभमन गिल, अक्षर पटेल, संजू सैमसन, रजत पाटीदार और रियान पराग पर भी जुर्माना लग चुका है।