लक, हवा, पानी और जज़्बा भी नहीं दिला सकी MI को जीत
बारिश से प्रभावित एक अहम मैच में GT की तीन विकेट से रोमांचक जीत
ESPNcricinfo स्टाफ़
06-May-2025 • 5 hrs ago
शुभमन गिल और उनकी टीम के बेहतरीन ज़ज्बे ने मुंबई इंडियंस के लक, हवा, पानी सहित सभी मदद को दरकिनार करते हुए गुजरात टाइटंस को तीन विकेट से अहम जीत दिलाई और मुंबई इंडियंस के अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंचने के सपनों पर पानी फेर दिया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए साई सुदर्शन का विकेट जरूर गिरा था लेकिन उसके बाद मौसम ने अपना खेल दिखाना शुरू कर दिया था। शुरुआत में जब बारिश आने का अंदेशा था तो गिल और बटलर ने आसान तरीक़े से ओवर निकाले पर ध्यान दिया था। यह मौसम तेज़ हवाओं वाला था ना कि तुरंत बारिश वाला।
दोबारा जब मैच शुरू हुआ तो मामला अब गुजरात टाइटंस के हाथों में था, जिन्हें 36 गेंद में 49 रन बनाने थे। यहां से मैच पूरी तरह से गुजरात के हाथों में था, लेकिन फिर से बारिश ने खलल डाल दिया। इस बार जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट के ओवरों ने पूरी तरह से मैच को अपनी झोली में डाल दिया था। मैच का समय पूरा होने में कुछ ही मिनटों का समय था लेकिन यहां पर गुजरात टाइटंस के कोच आशीष नेहरा अपने आंकड़ों में सही साबित हुए और बारिश थमने के बाद पता चला कि एक ओवर में गुजरात को 15 रन की दरक़ार थी और इस रोमांचक मुक़ाबले को उन्होंने आसानी से जीत लिया।
इससे पहले, मैच के पहले ही ओवर में रियन रिकलटन चौका लगाते हैं और अगली ही गेंद पर कवर पर कैच थमा देते हैं। कुछ देर बाद कवर पर ही विल जैक्स का भी कैच छूट जाता है। यह कुछ ऐसा था जो गुजरात टाइटंस के थिंकटैंक के हेड आशीष नेहरा को पसंद नहीं आया। लक की बात हो रही है तो सूर्यकुमार यादव के लिए फ़ाइन लेग को और लांग ऑफ को छोड़कर फिल्डर आगे रखे गए लेकिन सिराज ने एक आसान सा कैच छोड़ दिया। सूर्यकुमार के लिए खुद कप्तान गिल भी स्क्वायर लेग पर खड़े दिखाई दिए, लेकिन वह भी पूरी कोशिश के बावजूद कैच नहीं लपक सके थे।
यह बस इस मैच के कुछ लम्हें हैं, खु़द गुजरात टाइटंस का थिंक टैंक ही कुछ नहीं समझ पा रहा था कि यह आखिर हो क्या रहा है। लेकिन सूर्यकुमार और जैक्स के बीच की साझेदारी को साई किशोर ने अपनी चपलता के साथ ख़त्म किया। गुजरात ने अपने दो गेंदबाजों के पूरे कोटे के ओवरों को कराने में कोई भी देरी नहीं की। इस बीच सूर्यकुमार का बहुमूल्य विकेट भी मिला, लेकिन राशिद ने भी विल जैक्स पर पूरी तरह से दबाव बनाया जिसकी वजह से उनको यह विकेट हासिल हुआ। यहां इसके बाद गुजरात जायंट्स के गेंदबाजों ने अपना दबदबा पूरी तरह से मैच पर बना लिया था।