मैच (18)
IPL (2)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
T20 Women’s County Cup (1)
ICC WT20 WC Asia (1)
Women's One-Day Cup (3)
विश्व कप लीग 2 (1)
UAE vs BAN (1)

PBKS vs RR, 60वां मैच at जयपुर, IPL, May 18 2025 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री

नई
RR
पूरी कॉमेंट्री
ओवर समाप्त 2011 रन • 2 विकेट
RR: 209/7CRR: 10.45 
वेना मफ़ाका8 (2b 2x4)
शुभम दुबे7 (7b)
मार्को यानसन 3-0-41-2
अर्शदीप सिंह 4-0-60-0

आज के लिए बस इतना ही लेकिन आप दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंंस के बीच का मुक़ाबला को यहां फ़ॉलो कर सकते हैं। यह मुक़ाबला प्लेऑफ़ की तस्वीर को बहुत हद तक साफ़ कर सकता है। फ़िलहाल हमें दीजिए इजाज़त।

हरप्रीत बराड़ - मैं काफ़ी ख़ुश हूं। मैं यह अवॉर्ड अपनी पत्नी को समर्पित करना चाहता हूं क्योंकि यह शादी के बाद मेरा पहला अवॉर्ड है। हमने बाएं हाथ के बल्लेबाज़ों के लिए काफ़ी अभ्यास किया है और पोंटिंग सर ने भी हमें कहा था कि एक लेफ़्टी, लेफ़्टी को आउट कर सकता है। जिस तरह से विकेट खेल रही थी और वह बल्लेबाज़ी कर रहे थे, हमारी योजना यही थी कि हम उन्हें ख़राब गेंद ना करें। मैंने सुनील जोशी सर के साथ काफ़ी काम आया है और उन्हें मुझे क्रीज़ का इस्तेमाल करने और बल्लेबाज़ को रीड करने में मेरी काफ़ी मदद की है।

हरप्रीत बराड़ को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया है

श्रेयस अय्यर, कप्तान पंजाब किंग्स - कल अभ्यास के दौरान मुझे उंगली में चोट लग गई थी। मुझे नहीं पता कि क्या हुआ है, इसकी जांच करवानी पड़ेगी। मैं इस बात से ख़ुश हूं कि सभी खिलाड़ियों ने बोल्ड अप्रोच अपनाया।

संजू सैमसन, कप्तान राजस्थान रॉयल्स - हमने अच्छी शुरुआत की थी और हम इससे ज़्यादा की उम्मीद नहीं कर सकते। जायसवाल और वेभव ने अच्छी शुरुआत दिलाई थी लेकिन हम मोमेंटम को बरक़रार नहीं रख पाए। हमारी बल्लेबाज़ी लाइन अप को देखते हुए हमें लगा कि यह लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। हमारे पास अनुभवी खिलाड़ी हैं, हमारी टीम पूरा प्रयास भी कर रही है लेकिन चीज़ें हमारे पक्ष में नहीं जा रही हैं। हम अतिरिक्त प्रयास नहीं करना चाहते, पहली प्राथमिकता जीत हासिल करने की ही होगी।

7.14 pm इसी के साथ पंजाब किंग्स प्लेऑफ़ की दहलीज़ पर आ गई है, अगर शाम का मुक़ाबला गुजरात जीत जाती है तो पंजाब, आरसीबी और गुजरात टाइटंस प्लेऑफ़ में प्रवेश कर जाएंगी। बहरहाल यह मुक़ाबला एक बार फिर राजस्थान रॉयल्स के लिए कई लिहाज़ से सीखने योग्य रहा, इस सीज़न राजस्थान ने कई हाथ में आए मुक़ाबले गवांए हैं। पंजाब किंग्स अपने इस प्रदर्शन से ख़ुश होगी लेकिन देखना होगा कि श्रेयस की उंगली की चोट कितनी गंभीर है क्योंकि आज वो गेंदबाज़ी के दौरान फ़ील्ड पर नहीं आ पाए और उनकी जगह कप्तानी शशांक सिंह ने की थी।

19.6
4
यानसन, मफ़ाका को, चार रन

ऑफ स्टंप के बाहर आए और लेग स्टंप की लाइन में फुलर गेंद को फ़ाइन लेग की दिशा में खेला और बटोर लिया चौका

19.5
4
यानसन, मफ़ाका को, चार रन

ऑफ स्टंप के बाहर ब्लॉक होल में गेंद और उसे लॉन्ग ऑन की दिशा में खेला और मिल गया चौका

19.5
1w
यानसन, मफ़ाका को, 1 वाइड

लेग स्टंप के बाहर फुलर गेंद को फ्लिक का प्रयास लेकिन गेंद गई कीपर के पास और अंपायर ने हाथ खोल लिए यानी यानसन के पास हैट्रिक का मौक़ा अभी भी है

19.4
W
यानसन, हसरंगा को, आउट

एंगल के साथ शॉर्ट ऑफ फुलर गेंद को ऑफ साइड में खेलने का प्रयास लेकिन गेंद बाहरी किनारा लेकर गई कीपर के पास और अब यानसन हैट्रिक पर होंगे

वानिंदु हसरंगा c †प्रभसिमरन b यानसन 0 (1b 0x4 0x6 1m) SR: 0
19.3
W
यानसन, जुरेल को, आउट

एंगल के साथ ऑफ स्टंप के बाहर फुलर गेंद को स्लैश किया लेकिन डीप प्वाइंट पर लपके गए हैं जुरेल, और अब हा से एक बार फिर राजस्थान रॉयल्स की उम्मीदें ख़त्म होती हुई, यह इस सीज़न राजस्थान रॉयल्स ने बार-बार देखा है जब हाथ में आए हुए मैच उनके हाथ से फिसले हैं

ध्रुव जुरेल c ओवेन b यानसन 53 (31b 3x4 4x6 46m) SR: 170.96
19.2
1
यानसन, दुबे को, 1 रन

ब्लॉक होल में गेंद ऑफ स्टंप की लाइन में और उसे अलॉन्ग द ग्राउंड लॉन्ग ऑन की ओर ही खेल पाए

19.1
1
यानसन, जुरेल को, 1 रन

ऑफ स्टंप के बाहर ब्लॉक होल में गेंद और उसे लॉन्ग ऑफ की ओर ही खेल पाए अलॉन्ग द ग्राउंड और जुरेल ख़ुद से निराश होते हुए नॉन स्ट्राइकर एंड पर गए

यानसन अंतिम ओवर करेंगे

ओवर समाप्त 198 रन
RR: 198/5CRR: 10.42 RRR: 22.00 • 6b में 22 रन की ज़रूरत
शुभम दुबे6 (6b)
ध्रुव जुरेल52 (29b 3x4 4x6)
अर्शदीप सिंह 4-0-60-0
अज़मतउल्लाह ओमरज़ाई 4-0-44-2
18.6
2
अर्शदीप, दुबे को, 2 रन

शॉर्ट गेंद को पुल किया लॉन्ग ऑन की ओर और दूसरे रन के लिए वापस आए लेकिन इस ओवर से मात्र 8 रन आए और अब अंतिम ओवर में 22 रनों की दरकार है राजस्थान को जीत के लिए

18.5
अर्शदीप, दुबे को, कोई रन नहीं

ऑफ स्टंप के बाहर धीमी गति की शॉर्ट गेंद को पुल का प्रयास लेकिन गेंद निकल गई कीपर के पास

18.4
1
अर्शदीप, जुरेल को, 1 रन

एंगल के साथ ऑफ स्टप के बाहर ब्लॉक होल में गेंद को कवर की दिशा में खेला बल्ले की जड़ से

18.3
4
अर्शदीप, जुरेल को, चार रन

शॉर्ट गेंद और उसे जगह बनाकर कट किया डीप बैकवर्ड प्वाइंट की दिशा में और मिल गया चौका, इसी के साथ अर्धशतक भी पूरा हुआ जुरेल का

18.2
1
अर्शदीप, दुबे को, 1 रन

ऑफ स्टंप के बाहर ब्लॉक होल में गेंद को बल्ले की जड़ से लॉन्ग ऑफ की ओर खेला

18.1
अर्शदीप, दुबे को, कोई रन नहीं

ओवर द विकेट, ऑफ स्टंप के काफ़ी बाहर धीमी गति की बैकऑफ लेंथ गेंद को कट का प्रयास लेकिन गेंद निकल गई कीपर के पास

अर्शदीप के हाथ में है गेंद

ओवर समाप्त 1811 रन • 1 विकेट
RR: 190/5CRR: 10.55 RRR: 15.00 • 12b में 30 रन की ज़रूरत
ध्रुव जुरेल47 (27b 2x4 4x6)
शुभम दुबे3 (2b)
अज़मतउल्लाह ओमरज़ाई 4-0-44-2
अर्शदीप सिंह 3-0-52-0
17.6
ओमरज़ाई, जुरेल को, कोई रन नहीं

ऑफ स्टंप के बाहर धीमी गति की शॉर्ट गेंद को अपर कट का प्रयास लेकिन गेंद निकल गई कीपर के पास और अब यहां से RR को जीत के लिए 12 गेंदों पर 30 रन चाहिए

17.5
6
ओमरज़ाई, जुरेल को, छह रन

मिडिल स्टंप की लाइन में फुलर गेंद को खड़े खड़े लॉन्ग ऑन के ऊपर से जड़ा और मिल गया छक्का

17.4
1
ओमरज़ाई, दुबे को, 1 रन

शॉार्ट गेंद और उसे पुल किया डीप स्क्वायर लेग की दिशा में

17.3
2
ओमरज़ाई, दुबे को, 2 रन

मिडिल स्टंप की लाइन में गुड लेंथ गेंद को डीप स्क्वायर लेग की ओर खेला और दूसरे रन के लिए वापस आए

sub
इंपैक्ट सब्स्टीट्यूटRR
शुभम दुबे
फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी

फ़ोरकास्टर के अनुसार यहां से पंजाब के जीतने की संभावना 75.02 फ़ीसदी है

17.2
W
ओमरज़ाई, हेटमायर को, आउट

सीधा खेला है और लॉन्ग ऑन के फील्डर ने लपक लिया है, फुलर गेंद थी ऑफ स्टंप की लाइन में, स्लॉट में थी और हवा में खेला लेकिन संपर्क अच्छा नहीं हुआ और फील्डर ने आगे की ओर आते हु कैच लपक लिया और अब जुरेल पर अतिरिक्त ज़िम्मेदारी होगी

शिमरॉन हेटमायर c बार्टलेट b ओमरजाई 11 (12b 1x4 0x6 19m) SR: 91.66
17.1
2
ओमरज़ाई, हेटमायर को, 2 रन

फुलर गेंद को लॉन्ग ऑफ की ओर खेला और दूसरे रन के लिए वापस आए

राउंड द विकेट ओमरज़ाई

ओवर समाप्त 1714 रन
RR: 179/4CRR: 10.52 RRR: 13.66 • 18b में 41 रन की ज़रूरत
ध्रुव जुरेल41 (25b 2x4 3x6)
शिमरॉन हेटमायर9 (10b 1x4)
अर्शदीप सिंह 3-0-52-0
अज़मतउल्लाह ओमरज़ाई 3-0-33-1
16.6
2
अर्शदीप, जुरेल को, 2 रन

फुलर गेंद को डीप कवर की दिशा में हवा में खेला, संपर्क अच्छा नहीं था लेकिन गेंद ज़्यादा दूर नहीं गई, फील्डर ने सीमारेखा पर दायीं ओर दौड़ लगाते हुए गेंद को फील्ड किया

Language
Hindi
जीत की संभावना
PBKS 100%
PBKSRR
100%50%100%PBKS पारीRR पारी

ओवर 20 • RR 209/7

ध्रुव जुरेल c ओवेन b यानसन 53 (31b 3x4 4x6 46m) SR: 170.96
W
वानिंदु हसरंगा c †प्रभसिमरन b यानसन 0 (1b 0x4 0x6 1m) SR: 0
W
PBKS की 10 रन से जीत
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
RR पारी
<1 / 3>

इंडियन प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
GT1293180.795
RCB1283170.482
PBKS1283170.389
MI1275141.156
DC1265130.260
KKR1356120.193
LSG115610-0.469
SRH11377-1.192
RR133106-0.701
CSK12396-0.992