मैच (14)
IPL (1)
BAN-A vs NZ-A (1)
UAE vs BAN (1)
विश्व कप लीग 2 (2)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
प्रीव्यू

आंकड़े झूठ नहीं बोलते : जायसवाल को अर्शदीप कर सकते हैं परेशान

दोनों टीमों की सफलता उनकी सलामी जोड़ी पर निर्भर करती है

Daya Sagar
दया सागर
17-May-2025 • 5 hrs ago
Arshdeep Singh shares a light moment with Rahul Dravid and Ricky Ponting, Rajasthan Royals vs Punjab Kings, IPL, Jaipur, May 15, 2025

Punjab Kings

एक सप्ताह के विराम के बाद शनिवार से IPL 2025 फिर से शुरू हो रहा है। रविवार के डबल हेडर में पहला मुक़ाबला राजस्थान रॉयल्स (RR) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच जयपुर में खेला जाएगा। जहां PBKS की टीम 11 में से सात जीत और 14 अंकों के साथ प्ले ऑफ़ में क्वालिफ़ाई करने के बहुत क़रीब है, वहीं RR की टीम 12 मैचों में सिर्फ़ तीन जीत के साथ प्रतियोगिता से बाहर है।

हेड टू हेड

RR और PBKS के बीच अब तक 29 IPL मैच चुके हैं, जिसमें RR को 17 जबकि PBKS को 12 में जीत मिली है। जयपुर में भी हुए दोनों टीमों के बीच छह मुक़ाबलों में RR 5-1 से आगे है। वहीं 2022 से हुए दोनों देशों के बीच हुए छह मुक़ाबलों में RR की टीम 4-2 से आगे है। आंकड़ों के मुताबिक़ RR का पलड़ा इस मैच में भारी रह सकता है, लेकिन फ़ॉर्म निश्चित रूप से PBKS के साथ है।

अर्शदीप कर सकते हैं जायसवाल को परेशान

IPL 2025 रूकने से पहले यशस्वी जायसवाल शानदार फ़ॉर्म में थे और इस सीज़न वह पांच अर्धशतकों के साथ कुल 473 रन बना चुके हैं, जो कि इस सीज़न को उनके करियर का दूसरा सबसे सफल IPL सीज़न बनाता है। हालांकि उन्हें PBKS के स्ट्राइक गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह परेशान कर सकते हैं, जिन्होंने जायसवाल को छह IPL पारियों में दो बार आउट किया है। यशस्वी, अर्शदीप के ख़िलाफ़ सिर्फ़ 18 की औसत और 124 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं।
PBKS के ऑलराउंडर मार्कस स्टॉयनिस का अभी तक IPL में फिर से आना तय नहीं है, लेकिन अगर वह टीम से जुड़ते हैं तो वह भी जायसवाल को परेशान कर सकते हैं। स्टॉयनिस, जायसवाल को पांच IPL पारियों में तीन बार आउट कर चुके हैं। इसके अलावा मार्को यानसन ने भी जायसवाल को चार T20 पारियों में दो बार आउट किया है।

श्रेयस को रहना होगा आर्चर से सावधान

जायसवाल की तरह इस सीज़न PBKS के कप्तान श्रेयस अय्यर का भी फ़ॉर्म बहुत शानदार रहा है और वह चार अर्धशतकों की मदद से इस सीज़न 400 से अधिक रन बना चुके हैं। हालांकि उन्हें RR के स्ट्राइक तेज़ गेंदबाज़ जोफ़्रा आर्चर से सावधान रहना होगा, जो अय्यर को सात में से दो T20 पारियों में आउट कर चुके हैं। अय्यर, आर्चर पर सिर्फ़ 18 की औसत और 129 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं।

अगर सैमसन वापस आते हैं, तो मुश्किल हो सकती है

IPL 2025 जब रूका था, तब संजू सैमसन चोटिल थे और एकादश से बाहर चल रहे थे। हालांकि इस मिले ब्रेक के बाद अगर वह पूरी तरह से फ़िट होते हैं और ऐक्शन में वापसी करते हैं, तब भी PBKS के गेंदबाज़ उनकी वापसी को मुश्किल बना सकते हैं।
युज़वेंद्र चहल ने IPL में सैमसन को 11 में से पांच पारियों में आउट किया है, जबकि सैमसन, चहल पर सिर्फ़ 106 के स्ट्राइक रेट और 10 की औसत से रन बना पाते हैं। यानसन और स्टॉयनिस भी सैमसन को दो-दो बार T20 मैचों में आउट कर चुके हैं, जबकि इनमें से किसी के भी ख़िलाफ़ सैमसन का स्ट्राइक रेट 130 से अधिक नहीं है।

सलामी बल्लेबाज़ों का मुक़ाबला

अगर सैमसन इस मुक़ाबले के लिए वापस आते हैं तो RR के सामने मुश्किल खड़ी होगी कि उनकी तरफ़ से ओपनिंग कौन करे? सैमसन के बाहर होने के बाद जायसवाल-वैभव सूर्यवंशी की सलामी जोड़ी ने RR के लिए बेहतरीन शुरूआत दी है और दोनों के बीच पांच पारियों में 61.8 की औसत और 197 के स्ट्राइक रेट से 309 रनों की साझेदारी हो चुकी है। इन पांच पारियों में तीन साझेदारियां 50 या उससे अधिक रनों की हैं। 13-वर्षीय सूर्यवंशी तो 210 के स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं।
वहीं PBKS के लिए भी अभी तक प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्या ने बेहतरीन शुरूआत दी है। दोनों के बीच 12 पारियों में 44 की औसत और 178 के स्ट्राइक रेट से 528 रनों की साझेदारी हो चुकी है, जिसमें एक शतकीय और दो अर्धशतकीय साझेदारियां शामिल हैं। इन दोनों का अच्छा प्रदर्शन PBKS की सफलता को तय करती है। अगर इन दोनों में कोई भी कम से कम 45 रन बनाता है, तो उनकी टीम को हार नहीं मिलती है।

दया सागर ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं.