मैच (16)
IPL (3)
UAE vs BAN (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
BAN-A vs NZ-A (1)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
PSL (1)
ख़बरें

IPL 2025 - RR vs PBKS : जयपुर में देखने को मिल सकता है हाईस्कोरिंग मैच

पंजाब किंग्स के पास प्लेऑफ़ में अपनी दावेदारी को मज़बूत करने का अच्छा मौक़ा है

ESPNcricinfo स्टाफ़
17-May-2025 • 5 hrs ago
एक छोटी सी रुकावट के बाद IPL 2025 एक बार फिर अपनी लय हासिल कर चुका है। रविवार के पहले मुक़ाबले में जयपुर में राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स आमने-सामने होंगे। पंजाब किंग्स ने IPL 2025 में अब तक पांच बार 200 का आंकड़ा पार करके अपनी धमाकेदार बल्लेबाज़ी का दमखम दिखाया है। वहीं राजस्थान रॉयल्स ने भी चार बार 200 से ऊपर स्कोर किया है। ऐसे में एक और हाई-स्कोरिंग मुक़ाबले की पूरी उम्मीद की जा सकती है।

राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स - कैसी होगी पिच

सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर ने IPL 2024 से अब तक एक हाई-स्कोरिंग वेन्यू के रूप में पहचान बनाई है। यहां खेले गए 9 मुक़ाबलों में पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम 4 बार जीत हासिल कर चुकी है, जबकि लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को 5 बार जीत मिली है। पहले पारी का औसत स्कोर 191/4 रहा है। यहां अब तक सबसे कम डिफेंड किया गया स्कोर 180 रन रहा है, जबकि सबसे बड़ा पीछा किया गया लक्ष्य 210 रन है। इस मैदान पर 9 में से 3 बार टीमें 200+ का आंकड़ा पार कर चुकी हैं और हर मैच में औसतन 17 छक्के लगते हैं, जो इस बात का संकेत है कि जयपुर की पिच बल्लेबाज़ों को खूब रास आती है।

टीम न्यूज़

पंजाब किंग्स की टीम में अभी तक जॉश इंग्लिस, मार्कस स्टॉयनिस और ऐरन हार्डी की उपलब्धता को लेकर संशय बना हुआ है। ऐसे में टीम को अपनी प्लेइंग इलेवन में कई बदलाव करने पड़ सकते हैं। पंजाब किंग्स को दो विदेशी खिलाड़ियों की जगह भरनी है। बिग बैश लीग 2024-25 के उभरते सितारे मिचेल ओवेन भारत में अपना पहला मैच खेल सकते हैं। वहीं काइल जैमीसन को भी मौक़ा मिल सकता है, जो लॉकी फ़र्ग्यूसन की अनुपस्थिति में शॉर्ट-टर्म रिप्लेसमेंट के तौर पर आए हैं।
संभावित प्लेइंग XI:
प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), मिच ओवेन, नेहाल वढेरा, अजमतुल्लाह उमरज़ई, शशांक सिंह, हरप्रीत ब्रार, मार्को यानसन, अर्शदीप सिंह, युज़वेंद्र चहल, काइल जैमीसन
राजस्थान रॉयल्स के पास जोफ़्रा आर्चर और चोटिल संदीप शर्मा नहीं हैं। संदीप की जगह बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ नान्द्रे बर्गर को टीम में शामिल किया गया है। कप्तानी की ज़िम्मेदारी अब रियान पराग से वापस संजू सैमसन के पास होगी।
राजस्थान रॉयल्स:
संभावित प्लेइंग XII:
वैभव सूर्यवंशी, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरॉन हेटमायर, शुभम दुबे, वानिंदु हसरंगा, महीश तीक्षणा, तुषार देशपांडे, नान्द्रे बर्गर, आकाश मधवाल

पंजाब किंग्स के लिए प्लेऑफ़ का समीकरण

पंजाब किंग्स IPL 2025 में बेहतरीन स्थिति में है और नॉकआउट के लिए क्वालीफ़ाई करने की प्रबल दावेदार है। टीम ने अब तक 11 मुक़ाबलों में 15 अंक जुटाए हैं और उसका नेट रनरेट +0.376 है, जबकि 3 मैच अभी शेष हैं। अगर पंजाब अपने बचे हुए तीनों मैच जीत लेती है, तो वह 21 अंकों के साथ निश्चित रूप से क्वालीफ़ाई करेगी और टॉप 2 में भी जगह बना सकती है। दो मैच जीतने की स्थिति में पंजाब के 19 अंक होंगे, जिससे वह क्वालीफ़ाई कर जाएगी। एक मैच जीतने पर टीम 17 अंकों पर पहुंचेगी, जहां से उसका क्वालीफिकेशन लगभग तय माना जा सकता है। हालांकि, अगर टीम अपने सभी बचे मैच हार जाती है और 15 अंकों पर ही रुक जाती है, तो फिर क्वाल़ाफाई करने के लिए उसे अन्य टीमों के परिणामों पर निर्भर रहना पड़ेगा।