मैच (12)
विश्व कप लीग 2 (1)
BAN-A vs NZ-A (1)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
T20 Women’s County Cup (1)
ख़बरें

मयंक यादव पीठ में चोट के चलते IPL 2025 से बाहर

PBKS में फ़र्ग्युसन की जगह जेमिसन को शामिल किया गया है

ESPNcricinfo staff
15-May-2025 • 5 hrs ago
Mayank Yadav leaked 60 runs from his four overs, Punjab Kings vs Lucknow Super Giants, IPL 2025, Dharamsala, May 4, 2025

Mayank Yadav इस सीज़न सिर्फ़ दो ही मुक़ाबले खेल पाए  •  BCCI

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के तेज़ गेंदबाज़ मयंक यादव को एक बार फिर पीठ में चोट लगी है और वह IPL 2025 के अंतिम चरण से बाहर हो गए हैं। LSG ने मयंक की जगह पर न्यूज़ीलैंड के विलियम ओरूर्क को तीन करोड़ रुपए में अपने दल में शामिल किया है।
मयंक LSG के तीन रिटेन किए गए खिलाड़ियों में शामिल थे। अक्तूबर 2024 के बाद वह पहली पार प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलने लौटे और इस सीज़न सिर्फ़ मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के ख़िलाफ़ ही मुक़ाबला खेल पाए।
अपने अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू के तुरंत बाद ही वह चोटिल हो गए। वह बेंगलुरु स्थित BCCI के सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस में रिकवर कर रहे थे लेकिन IPL 2025 में खेलने के लिए आने के बाद ही उन्हें पैर की उंगली में इन्फ़ेक्शन हो गया। अपनी तेज़ गति के लिए परिचित मयंक की गति तुलनात्मक तौर पर धीमी नज़र आ रही थी और वह 130 किमी प्रित घंटे से अधिक की गति से गेंदबाज़ी कर रहे थे। हालांकि कुछ मौक़ों पर उन्होंने 140 किमी प्रति घंटे से अधिक की गति से गेंद डाली।

PBKS में फ़र्ग्युसन की जगह जेमिसन

काइल जेमिसन IPL 2025 में हमवतन लॉकी फ़र्ग्युसन की जगह लेंगे। फ़र्ग्युसन ने इस सीज़न चार मैच खेलते हुए पांच विकेट चटकाए। अप्रैल में उन्हें सनराइज़र्स हैदराबाद के ख़िलाफ़ मुक़ाबले में चोट लग गई थी और वह उस मुक़ाबले में सिर्फ़ दो गेंद ही डाल पाए थे।
PBKS जेमिसन की दूसरी IPL टीम होगी, वह 2021 में RCB के लिए IPL खेल चुके हैं। जेमिसन PSL 2025 में क्वेटा ग्लैडिएटर्स का हिस्सा थे लेकिन वहां उन्होंने नौ लीग मुक़ाबलों में दो मैच ही खेले। जेमिसन को PBKS ने दो करोड़ रुपए में अपने साथ जोड़ा है।
जैसा कि ESPNcricinfo ने पहले बताया था कुसल मेंडिस प्लेऑफ़ के लिए GT में जॉस बटलर के रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल होंगे। मेंडिस को GT ने 75 लाख रुपए में अपने दल में शामिल किया है।