मैच (12)
विश्व कप लीग 2 (1)
BAN-A vs NZ-A (1)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
T20 Women’s County Cup (1)
ख़बरें

IPL प्लेऑफ़ से चूकेंगे WTC फ़ाइनल खेलने वाले साउथ अफ़्रीकी खिलाड़ी

WTC फ़ाइनल के दल में शामिल आठ खिलाड़ी 27 मई तक साउथ अफ़्रीका लौटेंगे

Kagiso Rabada got Gujarat Titans' first wicket of IPL 2025, Gujarat Titans vs Punjab Kings, IPL 2025, March 25, 2025, Ahmedabad

Kagiso Rabada GT का MI के ख़‍िलाफ़ अहम मैच नहीं खेल पाएंगे  •  IPL

विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप (WTC) के लिए साउथ अफ़्रीकी टीम में चुने गए आठ खिलाड़ी 27 मई तक स्‍वदेश लौट जाएंगे, जिससे वह IPL 2025 प्‍लेऑफ़ का हिस्‍सा नहीं होंगे।
आठ खिलाड़‍ियों में कगिसो रबाडा (गुजरात टाइटंस), ऐडन मारक्रम (लखनऊ सुपर जायंट्स), मार्को यानसन (पंजाब किंग्‍स), ट्रिस्‍टन स्‍टब्‍स (दिल्‍ली कैपिटल्‍स), लुंगी एनगिडी (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु), वियान मुल्‍डर (सनराइज़र्स हैदराबाद), रियान रिकलटन और कॉर्बिन बॉश (मुंबई इंडियंस) साउथ अफ़ीका पहुंचकर 30 मई को टीम के साथ इंग्‍लैंड के लिए निकलेंगे, जहां उनको तीन जून से ज़‍िम्‍बाब्‍वे के ख़‍िलाफ़ होने वाले अभ्‍यास मैच में भिड़ना होगा।
ESPNcricinfo को पता चला है कि क्रिकेट साउथ अफ़्रीका (CSA) ने WTC फ़ाइनल के महत्व को देखते हुए इन खिलाड़ियों की जल्द रिलीज़ के बारे में IPL के साथ बातचीत पूरी कर ली है। फ़ाइनल 11 जून को लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया के ख़‍िलाफ़ खेला जाएगा।
जो खिलाड़ी WTC फ़ाइनल टीम का हिस्‍सा नहीं हैं, वे IPL में बने रहेंगे।
IPL 17 मई से दोबारा शुरू होगा। जहां RCB को बेंगलुरु में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) का सामना करना है और अगर जॉश हेज़लवुड पूरी तरह से फ़‍िट नहीं होते हैं तो एनगिडी के यह मैच खेलने की संभावना है।
सात टीम में केवल SRH ही प्‍लेऑफ़ से बाहर हुई है जिसमें WTC फ़ाइनल टीम में चुने गए साउथ अफ़्रीकी खिलाड़‍ी हैं। GT के लिए रबाडा ने 29 मार्च को MI के ख़िलाफ़ इस सीज़न अपना पिछला मैच खेला था और वे प्‍लेऑफ़ में जगह बनाने से केवल एक कदम दूर हैं।
MI को लीग स्‍टेज के बाद साउथ अफ़्रीका खिलाड़‍ियों का जाना सबसे अधिक खलेगा। 12 पारियों में 336 रन बनाकर रिकलटन MI के लिए दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्‍लेबाज़ हैं, जबकि बॉश ने कई बार एक महत्‍वपूर्ण योगदान दिया है।
यानसन के जाने से PBKS की भी चिंता बढ़ेगी, जिनको प्‍लेऑफ़ में जगह बनाने के लिए तीन में से दो मैच जीतने हैं। यानसन ने PBKS के लिए 11 विकेट लिए हैं और उनके तीसरे सबसे सफल गेंदबाज़ हैं। जबकि स्‍टब्‍स ने भी DC के लिए फ़ीनिशर का अच्‍छा काम किया है और 259 रन बनाकर टीम के लिए तीसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।
LSG के लिए मारक्रम ने 11 पारियों में 348 रन बनाए हैं और उनके तीसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्‍लेबाज़ हैं। LSG अभी तालिका में सातवें स्‍थान पर है और उनको अब अपने सभी मैच जीतने की आवश्‍यकता है।
लीग दौर 27 मई को समाप्‍त होगा, जब‍कि प्‍लेऑफ़ 29 मई से शुरू होंगे, फ़ाइनल 3 जून को खेला जाना है।

फ़‍िरदौस मूंडा ESPNcricinfo में साउथ अफ़्रीका की संवाददाता हैं।