IPL 2025 : किन विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता पर बना हुआ है संशय?
खिलाड़ियों के अनुपलब्ध रहने की बड़ी वजह WTC फ़ाइनल और इंग्लैंड-वेस्टइंडीज़ के बीच वनडे सीरीज़ है
ESPNcricinfo स्टाफ़
14-May-2025 • 4 hrs ago
17 मई से IPL 2025 दोबारा शुरू होगा जबकि फ़ाइनल 3 जून को खेला जाएगा • PTI
IPL 2025 17 मई से एक बार फिर शुरू होने जा रहा है। हालांकि विभिन्न कारणों से कई विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता पर संशय है, इसकी प्रमुख वजह इंग्लैंड-वेस्टइंडीज़ सीरीज़ और 11 जून को शुरू होने वाला WTC फ़ाइनल है। IPL प्लेऑफ़ 29 मई से शुरू होने जा रहा है जबकि अंतिम लीग मैच 27 मई को खेला जाना है।
गुजरात टाइटंस
गुजरात टाइटंस (GT) के लिए जॉस बटलर प्लेऑफ़ से पहले तक ही उपलब्ध रह सकते हैं क्योंकि 29 मई से वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ शुरू होने वाली इंग्लैंड की वनडे सीरीज़ की टीम में उन्हें चयनित किया गया है। वहीं शरफ़ेन रदरफ़ोर्ड को भी वेस्टइंडीज़ के दल में चयनित किया गया है। जबकि कगिसो रबाडा का नाम WTC फ़ाइनल के साउथ अफ़्रीकी दल में होने के चलते वह भी 25 मई तक के लिए ही IPL में उपलब्ध रह सकते हैं क्योंकि बोर्ड द्वारा IPL के लिए दी गई अनुमति 25 मई तक के लिए ही वैध है। रबाडा एक महीने का अस्थाई प्रतिबंध झेलने के चलते IPL से अधिकतर समय बाहर ही थे लेकिन बटलर और रदरफ़ोर्ड की अनुपस्थिति से GT के लिए परेशानी खड़ी हो सकती है। हालांकि बटलर वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ सीरीज़ खेलने के लिए जाएंगे या नहीं इस संबंध में इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB), BCCI के साथ संपर्क में है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
WTC फ़ाइनल के लिए चयनित दल में लुंगी एनगिडी शामिल हैं, वहीं इंग्लैंड-वेस्टइंडीज़ द्विपक्षीय सीरीज़ के लिए जेकब बेथेल और रोमारियो शेफ़र्ड चयनित किए गए हैं। ऐसे में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए भी यह तीनों खिलाड़ी प्लेऑफ़ के लिए अनुपलब्ध रह सकते हैं। वहीं जॉश हेज़लवुड कंधे की चोट से जूझ रहे हैं जिसके चलते उनका इस सीज़न के शेष मुक़ाबले में खेलना संदिग्ध माना जा रहा है।
पंजाब किंग्स
पंजाब किंग्स (PBKS) के मार्कस स्टॉयनिस, जॉश इंग्लिस और ऐरन हार्डी की भारत वापसी पर संशय बरक़रार है। मार्को यानसन और स्टॉयनिस दोनों ही WTC फ़ाइनल के चयनित क्रमश: साउथ अफ़्रीका और ऑस्ट्रेलिया के दल का हिस्सा हैं, यानसन का भारत लौटना तय है लेकिन वह प्लेऑफ़ के लिए उपलब्ध रह पाएंगे या नहीं इस पर PBKS प्रबंधन और यानसन के बीच उनकी चर्चा चल रही है। हालांकि PN ऐसे में यदि वह वापस लौटते भी हैं तब भी प्लेऑफ़ के लिए वह PBKS के लिए उपलब्ध रह पाएंगे या नहीं इस पर स्थिति स्पष्ट नहीं है।
मुंबई इंडियंस
हरफ़नमौला खिलाड़ी विल जैक्स वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ चयनित दल में इंग्लैंड का हिस्सा हैं। वहीं WTC फ़ाइनल के लिए चयनित साउथ अफ़्रीका के दल में रायन रिकल्टन और कॉर्बिन बॉश शामिल हैं। ऐसे में यह तीनों खिलाड़ी MI के लिए प्लऑफ़ में उपलब्ध नहीं रह सकते हैं। अगर MI प्लेऑफ़ में पहुंचती है तो उन्हें रिकल्टन और जैक्स की कमी ख़ासतौर पर खलेगी क्योंकि यह दोनों ही इस सीज़न MI की बल्लेबाज़ी क्रम का मज़बूत स्तंभ रहे हैं।
दिल्ली कैपिटल्स
सीज़न की बेहतरीन शुरुआत के बाद दिल्ली कैपिटल्स (DC) की गाड़ी पटरी से उतरी लेकिन अगर वह प्लेऑफ़ में जगह बना लेते हैं तो उन्हें WTC फ़ाइनल के लिए चयनित ट्रिस्टन स्टब्स की अनुपलब्धता का सामना करना पड़ सकता है। IPL स्थगित होने के बाद भारत छोड़ने वाले विदेशी खिलाड़ियों में मिचेल स्टार्क भी शामिल थे, ऐसे में यह देखना होगा कि स्टार्क IPL के लिए भारत वापस आते हैं या नहीं। हालांकि अगर स्टार्क भारत आते हैं तब भी WTC फ़ाइनल को देखते हुए DC के लिए प्लेऑफ़ पहुंचने की स्थिति में उनके खेलने पर संशय रहेगा। हालांकि अगर स्टार्क वापस नहीं आते हैं तो ऐसी स्थिति में DC के पास मुस्तफ़िज़ुर रहमान का विकल्प होगा जिन्हें उन्होंने जेक फ़्रेज़र-मक्गर्क के रिप्लेसमेंट के तौर पर अपने दल में शामिल किया है। IPL ने लीग के अंतिम चरण के लिए टीमों को अस्थाई रिप्लेसमेंट की मंज़ूरी दी है।
कोलकाता नाइट राइडर्स
मोईन अली और स्पेंसर जॉनसन इस समय अपने देश क्रमश: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में हैं और इन दोनों की वापसी की अभी पुष्टि नहीं हुई है। क्विंटन डी कॉक का भी लौटना तय माना जा रहा है। हालांकि सुनील नारायण, आंद्रे रसल, रोवमन पॉवेल, रहमानुल्लाह गुरबाज़ और अनरिख़ नॉर्खिए KKR से जुड़ने के लिए तैयार हैं। KKR के लिए प्लेऑफ़ का रास्ता कठिन हो चुका है लेकिन वह अभी भी प्लेऑफ़ की दौड़ में बने हुए हैं।
लखनऊ सुपर जायंट्स
ऐडन मारक्रम चूंकि WTC फ़ाइनल के दल का हिस्सा हैं ऐसे में वह 25 मई तक लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए उपलब्ध रह सकते हैं। वहीं शमार जोसेफ़ भी उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जो कि इंग्लैंड के ख़िलाफ़ वेस्टइंडीज़ के दल और IPL में भी शामिल हैं। हालांकि LSG के लिए भी अंतिम चार में जगह बनाना कठिन हो गया है लेकिन अगर वह पहुंचते हैं तो उन्हें मारक्रम और जोसेफ़ के बिना आगे खेलना पड़ सकता है।
सनराइज़र्स हैदराबाद
सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) के खेमे में हाइनरिक क्लासन, कामिंडु मेंडिस और वियान मुल्डर(WTC दल, साउथ अफ़्रीका) की वापसी पर संशय है। मुल्डर को WTC फ़ाइनल के लिए साउथ अफ़्रीका के दल में चुना गया है। कप्तान पैट कमिंस और ट्रैविस हेड को लेकर यह माना जा रहा है कि यह दोनों ही खिलाड़ी वापसी कर सकते हैं। हालांकि SRH पहले ही प्लेऑफ़ की दौड़ से बाहर हो चुकी है।
राजस्थान रॉयल्स
राजस्थान रॉयल्स (RR) भी पहले ही प्लेऑफ़ की दौड़ से बाहर हो चुकी है। जोफ़्रा आर्चर का चयन भी वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ दल में शामिल किया गया है।
चेन्नई सुपर किंग्स
जेमी ओवर्टन वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ इंग्लैंड के चयनित दल में शामिल हैं। ओवर्टन को इस सीज़न CSK में नियमित मौक़े नहीं मिले थे और CSK प्लेऑफ़ की दौड़ से भी बाहर हो चुकी है।