IPL 2025 : कौन विदेशी खिलाड़ी उपलब्ध, किस पर संशय?
खिलाड़ियों के अनुपलब्ध रहने की बड़ी वजह WTC फ़ाइनल और इंग्लैंड-वेस्टइंडीज़ के बीच वनडे सीरीज़ है
ESPNcricinfo स्टाफ़
Updated on 15-May-2025
17 मई से IPL 2025 दोबारा शुरू होगा जबकि फ़ाइनल 3 जून को खेला जाएगा • PTI
IPL 2025 17 मई से एक बार फिर शुरू होने जा रहा है। हालांकि विभिन्न कारणों से कई विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता पर संशय है, इसकी प्रमुख वजह इंग्लैंड-वेस्टइंडीज़ सीरीज़ और 11 जून को शुरू होने वाला WTC फ़ाइनल है। IPL प्लेऑफ़ 29 मई से शुरू होने जा रहा है जबकि अंतिम लीग मैच 27 मई को खेला जाना है। WTC फ़ाइनल के लिए चयनित साउथ अफ़्रीका के कुल आठ खिलाड़ी IPL का हिस्सा हैं इसलिए वह IPL प्लेऑफ़ के लिए उपलब्ध नहीं रह पाएंगे। वहीं कुछ खिलाड़ी चोट के चलते भी बाहर हो गए हैं, ऐसे में हम टीम दर टीम खिलाड़ियों की उपलब्धता पर एक नज़र डालते हैं।
दिल्ली कैपिटल्स
सीज़न की बेहतरीन शुरुआत के बाद दिल्ली कैपिटल्स (DC) की गाड़ी पटरी से उतरी लेकिन अगर वह प्लेऑफ़ में जगह बना लेते हैं तो उन्हें WTC फ़ाइनल के लिए चयनित ट्रिस्टन स्टब्स की अनुपलब्धता का सामना करना पड़ सकता है। IPL स्थगित होने के बाद भारत छोड़ने वाले विदेशी खिलाड़ियों में मिचेल स्टार्क, फ़ाफ़ डु प्लेसी और डोनावन फ़रेरा भी शामिल थे, लेकिन तीनों ने अब भारत लौटने से मना कर दिया है।
DC के पास मुस्तफ़िज़ुर रहमान का विकल्प होगा जिन्हें उन्होंने जेक फ़्रेज़र-मक्गर्क के रिप्लेसमेंट के तौर पर अपने दल में शामिल किया है। हालांकि उन्होंने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के मुताबिक अनापत्ति प्रमाण पत्र की मांग नहीं की है और उनके भी भारत आने पर संशय है। कुल मिलाकर इस समय DC के पास स्टब्स के अलावा दुश्मंता चमीरा और सेदिकउल्लाह अटल ही विदेशी खिलाड़ी के रूप में बचे हैं।
गुजरात टाइटंस
गुजरात टाइटंस ने पुष्टि की है कि श्रीलंका के कुसल मेंडिस प्लेऑफ़ में जॉस बटलर की जगह लेंगे। बटलर टीम के आखिरी तीन लीग मैच खेलेंगे। इसके बाद वह इंग्लैंड लौट जाएंगे जहां पर उनको 30 मई से शुरू हो रही वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ सफ़ेद गेंद की सीरीज़ में खेलना है। मेडिंस PSL में इससे पहले क़्वेटा ग्लैडिएटर्स के लिए खेल रहे थे लेकिन वह टूर्नामेंट की आखिरी स्टेज में खेलने पाकिस्तान नहीं लौटेंगे।
हालाकि शरफ़ेन रदरफ़ोर्ड को भी वेस्टइंडीज़ के दल में चयनित किया गया है लेकिन उन्हें क्रिकेट वेस्टइंडीज़ की ओर से IPL के अंत तक भारत में रहने की अनुमति मिल गई है । जबकि कगिसो रबाडा का नाम WTC फ़ाइनल के साउथ अफ़्रीकी दल में होने के चलते वह भी 25 मई तक के लिए ही IPL में उपलब्ध रहेंगे क्योंकि बोर्ड द्वारा IPL के लिए दी गई अनुमति 25 मई तक के लिए ही वैध है और 27 जून तक साउथ अफ़्रीकी खिलाड़ियों को स्वदेश भी लौटना है। रबाडा एक महीने का अस्थाई प्रतिबंध झेलने के चलते IPL से अधिकतर समय बाहर ही थे लेकिन बटलर और रदरफ़ोर्ड की अनुपस्थिति से GT के लिए परेशानी खड़ी हो सकती है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
टिम डेविड, रोमारियो शेफ़र्ड और लियम लिविंगस्टन, जैकब बेथेल और फ़िल साॅल्ट सभी RCB की टीम से दोबारा जुड़ गए हैं।
इंग्लैंड-वेस्टइंडीज़ के बीच होने वाली वनडे सीरीज़ के लिए शेफ़र्ड और बेथेल दोनों अपनी-अपनी टीम का हिस्सा हैं लेकिन रदरफ़ोर्ड की तरह ही शेफ़र्ड को भी IPL के अंत तक भारत में रहने की अनुमति मिल चुकी है, हालांकि बेथेल की प्लेऑफ़ में उपलब्धता पर संशय है। लिविंगस्टन इंग्लैंड की सफ़ेद गेंद टीम का हिस्सा नहीं हैं। लिविंगस्टन और डेविड प्लेऑफ़ में भी उपलब्ध रहेंगे। बेथेल केवल दो मैचोंं के लिए ही उपलब्ध रहेंगे।
WTC फ़ाइनल के लिए चयनित दल में लुंगी एनगिडी शामिल हैं, लेकिन वह भी फिलहाल टीम से दोबारा जुड़ गए हैं। वहीं जॉश हेज़लवुड कंधे की चोट से जूझ रहे हैं जिसके चलते उनका इस सीज़न के शेष मुक़ाबले में खेलना संदिग्ध माना जा रहा है।
पंजाब किंग्स
पंजाब किंग्स (PBKS) के मार्कस स्टॉयनिस और ऐरन हार्डी की भारत वापसी पर संशय बरक़रार है। मार्को यानसन और स्टॉयनिस दोनों ही WTC फ़ाइनल के चयनित क्रमश: साउथ अफ़्रीका और ऑस्ट्रेलिया के दल का हिस्सा हैं, यानसन का भारत लौटना तय है लेकिन वह भी प्लेऑफ़ के लिए उपलब्ध नहीं रह पाएंगे क्योंकि वह WTC फ़ाइनल का हिस्सा हैं। हालांकि ऐसे में यदि वह वापस लौटते भी हैं तब भी प्लेऑफ़ के लिए वह PBKS के लिए उपलब्ध रह पाएंगे या नहीं इस पर स्थिति स्पष्ट नहीं है। जॉश इंग्लिस ने दूसरी ओर वापस लौटने से मना कर दिया है।
वहीं हैमस्ट्रिंग चोट के चलते लॉकी फ़र्ग्युसन बाहर हो गए हैं और PBKS ने उनकी जगह पर काइल जेमिसन को दो करोड़ रुपए में अपने दल में शामिल किया है।
मुंबई इंडियंस
हरफ़नमौला खिलाड़ी विल जैक्स वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ चयनित दल में इंग्लैंड का हिस्सा हैं। वहीं WTC फ़ाइनल के लिए चयनित साउथ अफ़्रीका के दल में रायन रिकल्टन और कॉर्बिन बॉश शामिल हैं। अगर MI प्लेऑफ़ में पहुंचती है तो उन्हें रिकल्टन और जैक्स की कमी ख़ासतौर पर खलेगी क्योंकि यह दोनों ही इस सीज़न MI की बल्लेबाज़ी क्रम का मज़बूत स्तंभ रहे हैं।
कोलकाता नाइट राइडर्स
मोईन अली ने बचे सीज़न से अपना नाम वापस ले लिया है। KKR को रोवमन पाॅवेल की अपडेट का भी इंतज़ार है, जो किसी अज्ञात चोट से पीड़ित हैं, जिससे उनकी भागीदारी में बाधा आ सकती है। पॉवेल दुबई में KKR के अन्य वेस्टइंडीज़ खिलाड़ियों के साथ हैं और मेडिकल स्टाफ़ की निगरानी में हैं। ESPNcricinfo को पता चला है कि फ़्रेंचाइज़ी एक छोटे समय के लिए उनकी रिप्लेसमेंट देख रही है।
अन्य सभी विदेशी खिलाड़ी बेंगलुरु पहुंच गए हैं। अफ़ग़ानिस्तान के विकेटकीपर रहमानुल्लाह गुरबाज़ बेंगलुरु पहुंचने वाले उनके आखिरी खिलाड़ी थे। KKR एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में गुरूवार और शुक्रवार को अभ्यास करने के लिए तैयार है।
लखनऊ सुपर जायंट्स
ऐडन मारक्रम चूंकि WTC फ़ाइनल के दल का हिस्सा हैं ऐसे में वह 25 मई तक लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए उपलब्ध रहेंगे। वहीं शमार जोसेफ़ भी उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जो कि इंग्लैंड के ख़िलाफ़ वेस्टइंडीज़ के दल और IPL में भी शामिल हैं। हालांकि LSG के लिए भी अंतिम चार में जगह बनाना कठिन हो गया है।
LSG को एक और बड़ा झटका मयंक यादव के रूप में लगा है, पीठ की चोट के चलते मयंक IPL से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह पर LSG ने तीन करोड़ रुपए में विलियम ओरूर्क को शामिल किया है।
सनराइज़र्स हैदराबाद
सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) के खेमे में हाइनरिक क्लासन, कामिंडु मेंडिस और वियान मुल्डर(WTC दल, साउथ अफ़्रीका) की वापसी पर संशय है। मुल्डर को WTC फ़ाइनल के लिए साउथ अफ़्रीका के दल में चुना गया है। कप्तान पैट कमिंस और ट्रैविस हेड को लेकर यह माना जा रहा है कि यह दोनों ही खिलाड़ी वापसी कर सकते हैं। हालांकि SRH पहले ही प्लेऑफ़ की दौड़ से बाहर हो चुकी है।
राजस्थान रॉयल्स
जोफ़्रा आर्चर राजस्थान रॉयल्स (RR) के आखिरी दो मैच नहीं खेल पाएंगे क्योंकि वह अपनी अंगूठे की चोट से उबर रहे हैं, जो उनको चार मई को KKR से एक रन से मिली हार के दौरान लगी थी। श्रीलंका के स्पिनर महीश तीक्षणा की भी वापसी पर संदेह है जो निगल से रिकवर हो रहे हैं।
अनय विदेशी खिलाड़ियों में शिमरॉन हेटमायर और वानिंदु हसरंगा जयपुर में गुरूवार को टीम से जुड़ने को तैयार हैं। अफ़ग़ानिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी भी बुधवार शाम को टीम से जुड़ गए। जिससे RR के विदेशी खिलाड़ियों की संख्या पांच हो गई है। क्वेना मफ़ाका और लुहान-ड्रे प्रिटोरियस पहले से ही जयपुर में हैं।
RR के गेंदबाज़ी कोच शेन बॉन्ड भी वापस नहीं लौटेंगे। पता चला है कि वह न्यूज़ीलैंड पहुंच गए हैं।
RR ने बुधवार को जयपुर में नेतृत्वकर्ता ग्रुप हेड कोच राहुल द्रविड़, कप्तान संजू सैमसन और उप कप्तान रियान पराग के निर्देशन में अभ्यास शुरू किया। सैमसन अभी भी रिहैब से गुज़र रहे हैं। टीम प्लेऑफ़ की रेस से बाहर हो गई है और अभी 12 मैचों में केवल तीन जीत के साथ तालिका में नौवें स्थान पर बनी हुई है।
चेन्नई सुपर किंग्स
जेमी ओवर्टन वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ इंग्लैंड के चयनित दल में शामिल हैं। ओवर्टन को इस सीज़न CSK में नियमित मौक़े नहीं मिले थे और CSK प्लेऑफ़ की दौड़ से भी बाहर हो चुकी है।