मैच (6)
विश्व कप लीग 2 (1)
Women's One-Day Cup (4)
BAN-A vs NZ-A (1)
ख़बरें

IPL 2025 की दोबारा शुरुआत से पहले PBKS को स्टॉयनिस और इंग्लिस की वापसी का इंतजार

PBKS के तीन विदेशी खिलाड़ियों ने अपनी वापसी की पुष्टि की

Marcus Stoinis has a kickabout during a training session, Kolkata, April 24, 2024

Marcus Stoinis की वापसी पर है संशय  •  PTI

पंजाब किंग्स (PBKS) के तीन विदेशी खिलाड़ी ज़ेवियर बार्टलेट, अज़मतुल्लाह ओमरज़ई और मिचेल ओवेन ने फ्रैंचाइज़ी को पुष्टि दी है कि वे IPL 2025 के शेष सत्र के लिए भारत लौटेंगे, जो 17 मई से दोबारा शुरू होने वाला है।

हालांकि, टीम के अन्य विदेशी खिलाड़ियों -- मार्कस स्टॉयनिस, मार्को यानसन, जॉश इंग्लिस और ऐरन हार्डी की वापसी को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। यानसन और इंग्लिस को क्रमशः साउथ अफ़्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीमों में 11 जून से लॉर्ड्स में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फ़ाइनल के लिए शामिल किया गया है।

भले ही PBKS के सभी विदेशी खिलाड़ी अपने-अपने देशों को लौट गए थे, लेकिन उनकी ज़्यादातर विदेशी कोचिंग स्टाफ जिनमें मुख्य कोच रिकी पोंटिंग, सहायक कोच ब्रैड हैडिन और जेम्स होप्स शामिल हैं, भारत में ही रुके रहे। फ्रैंचाइज़ी ने अपने खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ़ से अगले दो दिनों के भीतर दोबारा एकत्र होने को कहा है।
PBKS गुरुवार से जयपुर में ट्रेनिंग फिर से शुरू करेगी, जो शेष सत्र के लिए उनका नया बेस होगा। उनके बचे हुए तीन लीग मुक़ाबले क्रमशः राजस्थान रॉयल्स के ख़िलाफ़ 18 मई को, दिल्ली कैपिटल्स के ख़िलाफ़ 24 मई को और मुंबई इंडियंस के ख़िलाफ़ 26 मई को निर्धारित किए गए हैं। टीम अंक तालिका में 11 मैचों में 15 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। वे 8 मई को धर्मशाला में दिल्ली कैपिटल्स के विरुद्ध अपना 12वां मुक़ाबला खेल रहे थे, जब भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव बढ़ने के कारण मैच पहली पारी के दौरान ही रद्द कर दिया गया।
IPL को 9 मई को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया था, लेकिन 10 मई को भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्षविराम की घोषणा के बाद टूर्नामेंट की वापसी का रास्ता साफ़ हुआ। IPL ने सोमवार को बचे हुए सत्र का संशोधित कार्यक्रम जारी किया, जिसमें 13 लीग मैच और चार प्लेऑफ़ मुक़ाबले खेले जाने हैं। शेष लीग चरण छह स्थानों दिल्ली, जयपुर, लखनऊ, अहमदाबाद, मुंबई और बेंगलुरु में खेला जाएगा, जबकि प्लेऑफ़ के स्थलों की घोषणा अभी नहीं की गई है।

नागराज गोलापुड़ी ESPNcricinfo में न्यूज़ एडिटर हैं