रबाडा की अगुवाई में साउथ अफ़्रीका की WTC फ़ाइनल टीम में छह तेज़ गेंदबाज़
साउथ अफ़्रीका ने WTC फ़ाइनल के लिए दो स्पिनरों- केशव महाराज और एस मुतुस्वामी को भी चुना है
फिरदौस मुंडा
13-May-2025 • 4 hrs ago
साउथ अफ़्रीका की ओर से सलामी बल्लेबाज़ी के तौर पर टोनी डीजॉर्ज़ी या रायन रिकलटन में से कोई एक उतर सकता है • Gallo Images/Getty Images
साउथ अफ़्रीका ने अगले महीने लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फ़ाइनल के लिए अपनी टेस्ट टीम का ऐलान किया है। टीम की कप्तानी तेम्बा बवूमा करेंगे और टीम में तेज़ गेंदबाज़ कागिसो रबाडा भी हैं, जो ड्रग टेस्ट में असफल होने के कारण एक महीने का प्रतिबंध पूरा कर चुके हैं।
रबाडा ने अपना प्रतिबंध तीन अप्रैल से तीन मई तक पूरा किया और अब वह खेलने के लिए उपलब्ध हैं। वह छह मई को मुंबई इंडियंस के ख़िलाफ़ गुजरात टाइटंस के मैच के लिए चयन के लिए उपलब्ध थे, लेकिन अंतिम एकादश में नहीं चुने गए। रबाडा WTC फ़ाइनल में साउथ अफ़्रीका के छह तेज़ गेंदबाज़ों की अगुवाई करेंगे, जिनमें लुंगी एनगिडी भी शामिल हैं, जो पिछले साल अगस्त के बाद से टेस्ट नहीं खेले हैं।
टीम के अन्य तेज़ गेंदबाज़ों में कॉर्बिन बॉश, मार्को यानसन, डेन पैटरसन और ऑलराउंडर वियान मुल्डर शामिल हैं। जबकि जेराल्ड कोएट्ज़ी, 19 वर्षीय बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ क्वेना मफ़ाका, एनरिख़ नॉर्खिए और नांद्रे बर्गर को जगह नहीं मिली है।
साउथ अफ़्रीका ने केशव महाराज और ऑलराउंडर एस मुतुस्वामी को दो स्पिनरों के रूप में चुना है। मुतुस्वामी पिछले साल अक्तूबर में बांग्लादेश दौरे के बाद से नहीं खेले हैं, लेकिन टीम में नियमित रूप से चुने जाते रहे हैं।
बैटिंग लाइन-अप भी अधिकतर परिचित चेहरों से सजी है। ऐडन मारक्रम के साथ टोनी डीजॉर्जी या रायन रिकलटन में से कोई एक ओपनिंग कर सकता है। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या ट्रिस्टन स्टब्स नंबर 3 पर खेलना जारी रखेंगे या उन्हें नीचे भेजा जाएगा, जबकि कप्तान बवूमा नंबर 4 पर बल्लेबाज़ी करेंगे।
WTC फ़ाइनल के लिए साउथ अफ़्रीकी दल: तेम्बा बवूमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, कॉर्बिन बॉश, टोनी डीजॉर्ज़ी, मार्को यानसन, केशव महाराज, ऐडन मारक्रम, वियान मुल्डर, एस मुतुस्वामी, लुंगी एनगिडी, डेन पैटरसन, कगिसो रबाडा, रायन रिकलटन, ट्रिस्टन स्टब्स और काइल वेरेन
साउथ अफ़्रीका ने WTC फ़ाइनल के लिए दो स्पिनरों- केशव महाराज और एस मुतुस्वामी को भी चुना है
टीम की कप्तानी तेम्बा बवूमा करेंगे और नंबर चार पर बल्लेबाज़ी करेंगे
सलामी बल्लेबाज़ी के तौर पर टोनी डीजॉर्ज़ी या रायन रिकलटन में से कोई एक उतर सकता है