मैच (6)
विश्व कप लीग 2 (1)
Women's One-Day Cup (4)
BAN-A vs NZ-A (1)
ख़बरें

बुधवार को GT दल के साथ फिर से जुड़ेंगे कोएत्ज़ी और बटलर

टीम के अन्य विदेशी खिलाड़ी टीम के साथ भारत में ही रूके थे

ESPNcricinfo स्टाफ़
13-May-2025 • 4 hrs ago
Jos Buttler juggles while waiting for his turn to bat, Kolkata Knight Riders vs Gujarat Titans, IPL 2025, Kolkata, April 20, 2025

IPL निलंबित होने के कारण बटलर इंग्लैंड लौट गए थे  •  AFP/Getty Images

IPL 2025 के 17 मई से दोबारा शुरू होने से पहले

इंग्लैंड के बल्लेबाज़ जॉस बटलर और साउथ अफ़्रीका के तेज़ गेंदबाज़ जेराल्ड कोएत्ज़ी बुधवार, 14 मई को गुजरात टाइटंस (GT) की टीम से दोबारा जुड़ जाएंगे।

टीम के अन्य विदेशी खिलाड़ी - राशिद ख़ान, शर्फ़ेन रदरफ़ोर्ड, कगिसो रबाडा और करीम जनत- बाक़ी टीम के साथ भारत में ही रुके थे, जबकि बटलर और कोएत्ज़ी अपने देश चले गए थे।
हालांकि, रदरफ़ोर्ड को 29 मई से 3 जून तक इंग्लैंड में होने वाली वनडे सीरीज़ के लिए वेस्टइंडीज़ दल में शामिल किया गया है। ये तारीख़ें IPL 2025 के प्लेऑफ़ चरण के साथ टकरा रही है। इंग्लैंड ने अभी तक इस सीरीज़ के लिए अपनी टीम की घोषणा नहीं की है, लेकिन बटलर के उसमें शामिल होने की उम्मीद है।
GT, फ़िलहाल अंक तालिका में शीर्ष पर है और उसके 16 अंक हैं। लीग चरण में उनके तीन मैच बचे हैं। GT पहली टीम थी, जिन्होंने 10 मई को भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम की घोषणा के बाद अभ्यास शुरू किया।
अंक तालिका में उनकी स्थिति को देखते हुए उनका प्ले ऑफ़ में पहुंचना लगभग तय है। ऐसे में उन्हें प्ले ऑफ़ के दौरान विदेशी खिलाड़ियों की कमी का सामना कर पड़ सकता है।
GT का अगला मैच 18 मई को दिल्ली में दिल्ली कैपिटल्स के ख़िलाफ़ है और वे अपने लीग चरण का समापन 22 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स और 25 मई को चेन्नई सुपर किंग्स के ख़िलाफ़ दो घरेलू मैचों से करेंगे।

Terms of Use  •  Privacy Policy  •  Interest-Based Ads  •  EU Privacy Rights  •  Cookie Policy  •  Feedback