मैच (8)
विश्व कप लीग 2 (1)
Women's One-Day Cup (1)
County DIV1 (4)
County DIV2 (2)
ख़बरें

गुरूवार तक KKR टीम से जुड़ जाएंगे रसल, नारायण और अन्य विदेशी खिलाड़ी

हालांकि डिकॉक, मोईन और जॉनसन के वापस लौटने पर अभी संशय है

Shashank Kishore
शशांक किशोर
13-May-2025 • 3 hrs ago
Sunil Narine and Andre Russell do a low five, Delhi Capitals vs Kolkata Knight Riders, IPL 2025, Delhi, April 29, 2025

Sunil Narine और Andre Russell जल्द KKR से जुड़ेंगे  •  BCCI

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के अधिकतर विदेशी खिलाड़ी बुधवार रात और गुरुवार सुबह के बीच बेंगलुरू में टीम से जुड़ जाएंगे, जहां पर 17 मई को उनका मुक़ाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) से होगा।

KKR के कैरेबियन खिलाड़ी सुनील नारायण, आंद्रे रसल, रोवमन पॉवेल और टीम मेंटॉर ड्वेन ब्रावो फ़िलहाल दुबई में हैं। वहीं KKR के विकेटकीपर बल्लेबाज़ रहमानउल्लाह गुरबाजड फ़िलहाल काबुल में हैं। वह दुबई में वेस्टइंडीज़ के खिलाड़ियों से जुड़ेंगे और फिर भारत के लिए उड़ान भरेंगे। वहीं साउथ अफ़्रीका के तेज़ गेंदबाज़ अनरिख़ नॉर्खिए मालदीव से सीधे बेंगलुरू पहुंचेंगे और टीम से जुड़ेंगे।

ऑलराउंडर मोईन अली और तेज़ गेंदबाज़ स्पेंसर जॉनसन इस समय क्रमशः अपने देश इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में हैं और उनकी उपलब्धता को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है। हालांकि संकेत हैं कि वे भी लौट सकते हैं। वहीं क्विंटन डिकॉक की वापसी को लेकर कोई पुष्टि नहीं हुई है। इस बीच KKR के भारतीय खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ़ बुधवार से बेंगलुरू में चरणबद्ध तरीक़े से पहुंचने वाले हैं।
12 मैचों में पांच जीत के साथ KKR इस समय अंक तालिका में छठे स्थान पर है। RCB के ख़िलाफ़ मैच के बाद KKR का आख़िरी लीग मैच 25 मई को दिल्ली में सनराइज़र्स हैदराबाद के ख़िलाफ़ है। प्लेऑफ़ में पहुंचने की कोई भी उम्मीद बनाए रखने के लिए उन्हें अपने दोनों मैच जीतने होंगे ताकि वे 15 अंकों तक पहुंच सकें।

शशांक किशोर ESPNcricinfo के वरिष्ठ संवाददाता हैं