गुरूवार तक KKR टीम से जुड़ जाएंगे रसल, नारायण और अन्य विदेशी खिलाड़ी
हालांकि डिकॉक, मोईन और जॉनसन के वापस लौटने पर अभी संशय है
Sunil Narine और Andre Russell जल्द KKR से जुड़ेंगे • BCCI
KKR के कैरेबियन खिलाड़ी सुनील नारायण, आंद्रे रसल, रोवमन पॉवेल और टीम मेंटॉर ड्वेन ब्रावो फ़िलहाल दुबई में हैं। वहीं KKR के विकेटकीपर बल्लेबाज़ रहमानउल्लाह गुरबाजड फ़िलहाल काबुल में हैं। वह दुबई में वेस्टइंडीज़ के खिलाड़ियों से जुड़ेंगे और फिर भारत के लिए उड़ान भरेंगे। वहीं साउथ अफ़्रीका के तेज़ गेंदबाज़ अनरिख़ नॉर्खिए मालदीव से सीधे बेंगलुरू पहुंचेंगे और टीम से जुड़ेंगे।
शशांक किशोर ESPNcricinfo के वरिष्ठ संवाददाता हैं