मैच (12)
विश्व कप लीग 2 (1)
BAN-A vs NZ-A (1)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
T20 Women’s County Cup (1)
ख़बरें

चोट से उबरने के बाद पाटीदार ने बल्लेबाज़ी शुरू की

पाटीदार ने नेट्स में क़रीब 30 मीनट तक बल्लेबाज़ी की लेकिन उन्होंने फ़ील्डिंग या कैचिंग का अभ्यास नहीं किया

Shashank Kishore
शशांक किशोर
15-May-2025 • 4 hrs ago
RCB captain Rajat Patidar at training, Bengaluru, April 2, 2025

Rajat Patidar ने फ़ील्डिंग या कैच का अभ्यास नहीं किया  •  PTI

दाएं हाथ की उंगली की चोट से उबरने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के कप्तान रजत पाटीदार ने बल्लेबाज़ी शुरू कर दी है। उन्हें इस चोट से उबरने में 10 दिन लगे जो कि 3 मई को चेन्नई सुपर किंग्स के ख़िलाफ़ फ़ील्डिंग के दौरान उन्हें लग गई थी।
गुरुवार को RCB के अभ्यास सत्र में पाटीदार ने थ्रोडाउन से शुरुआत की और फिर उन्होंने बल्लेबाज़ी का अभ्यास किया। पाटीदार ने 30 मिनट से अधिक समय तक बल्लेबाज़ी की और ऐसा प्रतीत हो रहा था कि उनके दाएं हाथ में किसी तरह की समस्या नहीं है। हालांकि पाटीदार ने फ़ील्डिंग नहीं की और ना ही उन्होंने कैच पकड़े।
अगर पाटीदार खेलने के लिए फ़िट रहते हैं तो इससे प्लेऑफ़ में शीर्ष दो स्थान में पहुंचने के RCB के इरादों को बल मिलेगा। RCB इस समय 11 मुक़ाबलों में आठ जीत के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर मौजूद है और उन्हें शीर्ष दो में रहकर प्लेऑफ़ में प्रवेश करने के ले कम से कम दो जीत की तलाश है।
पाटीदार की वापसी से नंबर तीन पर देवदत्त पड़िक्कल की कमी की भरपाई भी हो सकेगी। पड़िक्कल हैमस्ट्रिंग इंजरी के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं और RCB ने उनकी जगह दल में मयंक अग्रवाल को शामिल किया है। हालांकि अग्रवाल प्रमुख तौर पर एक सलामी बल्लेबाज़ हैं और प्लेऑफ़ में RCB के पास जेकब बेथेल की उपलब्धता भी नहीं होगी।
एक बेहतरीन शुरुआत के बाद पाटीदार की फ़ॉर्म में गिरावट दर्ज की गई है और पिछली पांच पारियों में उनका सर्वाच्च स्कोर 23 है। बतौर कप्तान अपना पहला IPL खेल रहे पाटीदार ने पहली 10 पारियों में 140.58 के स्ट्राइक रेट से 239 रन बनाए थे। उन्होंने अपना पिछला अर्धशतक (32 गेंदों पर 64 रन) मुंबई इंडियंस के ख़िलाफ़ लगाया था जो कि एक महीने पहले आया था।

शशांक किशोर ESPNcricinfo के वरिष्ठ संवाददाता हैं।