पंजाब किंग्स 219/7 (वढेरा 70, शशांक 59*, बराड़ 3-22) ने राजस्थान रॉयल्स (जायसवाल 50, जुरेल 53, देशपांडे 2-37) को 10 रन से हराया
नेहाल वढेरा और
शशांक सिंह के अर्धशतकों के बाद
हरप्रीत बराड़ के तीन विकेट की बदौलत पंजाब किंग्स ने रविवार को IPL 2025 में डबल हेडर के पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स को
10 रनों से हराकर प्लेऑफ़ की ओर एक और कदम बढ़ा दिया है। PBKS ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पांच विकेट पर 219 रनों का बड़ा स्कोर बनाया, जिसके जवाब में RR सात विकेट पर 209 रन ही बना सकी।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी PBKS की शुरुआत ख़राब रही और तुषार देशपांडे ने अपने पहले ही ओवर में प्रियांश आर्या को सस्ते में पवेलियन भेज दिया। अगले ही ओवर टूर्नामेंट में डेब्यू कर रहे माइकल ओवन ख़ाता भी नहीं खोल सके और डेब्यू कर रहे एक अन्य खिलाड़ी क्वेना मफ़ाका ने पवेलियन की राह दिखा दी। इसके बाद इस सीज़न बेहतरीन बल्लेबाज़ी कर रहे प्रभसिमरन सिंह भी अनलक्की रहे और देशपांडे की लेग स्टंप के बाहर ख़राब लाइन की गेंद पर वह ग्लांस करने गए और गेंद बल्ले का महीन किनारा लेकर कीपर के हाथों में पहुंच गई। अंपायर ने इसको आउट नहीं दिया था लेकिन देशपांडे ने सैमसन को रिव्यू के लिए मनाया और वह विकेट लने में क़ामयाब रहे। उंगली में चोट के बावजूद यह मैच खेल रहे कप्तान श्रेयस अय्यर ने वढेरा के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की लेकिन 30 के निजी स्कोर पर श्रेयस को रियान पराग ने पवेलियन भेजा।
वढेरा और शशांक ने बदली कहानी
विकेट लगातार गिर रहे थे लेकिन PBKS के बल्लेबाज़ रन रेट को कम नहीं होने दे रहे थे। एक छोर पर टिक चुके वढेरा का शशांक सिंह ने अच्छा साथ दिया। वढेरा ने वानिंदु हसरंगा की छोटी गेंदों पर खुलकर प्रहार किया और डीप मिडविकेट पर लगातार बाउंड्री लगाई। वढेरा किसी भी मौक़े को छोड़ना पसंद नहीं कर रहे थे। फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी पर भी उन्होंने कई अच्छे शॉट खेले। हालांकि हसरंगा ने उनका अपनी ही गेंद पर एक कैच टपका दिया था लेकिन तब तक वह अर्धशतक पूरा कर चुके थे। आकाश मधवाल ने जब वढेरा को पवेलियन भेजा, तब तक वढेरा 37 गेंद में 70 रन बना चुके थे, जिसमें पांच चौके और पांच छक्के शामिल थे। वढेरा आउट हुए लेकिन शशांक ने कमान संभाल ली। डेथ ओवरों में उन्होंने खुलकर प्रहार किया और टीम का स्कोर 200 के पार ले गए। उन्होंने 34 गेंद में नाबाद 59 रन बनाए, जिसमें पांच पांच चौके और तीन छक्के शामिल थे।
यशस्वी जायसवाल और वैभव सूर्यवंशी ने RR को तेज़ शुरुआत दिलाई थी। दोनों ही बल्लेबाज़ों ने 4.4 ओवर में ही स्कोर पर 76 रन टांग दिए थे। लेकिन पांचवें ओवर की पांचवीं गेंद पर बराड़ ने सूर्यवंशी का शिकार कर लिया। कुछ देर बाद उन्होंने अर्धशतक लगा चुके जायसवाल का भी बड़ा विकेट चटकाकर RR के रनों की रफ़्तार को रोकने का काम किया। कुछ देर बाद बराड़ ने पराग को भी बोल्ड करके PBKS की वापसी की कहानी लिखी। मध्य क्रम में केवल ध्रुव जुरेल ही थोड़ा आक्रमण कर सके और 31 गेंद में नाबाद 53 रन बनाए। बराड़ ने चार ओवर में 22 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए। अंत में RR को 10 रनों से हार झेलनी पड़ी। PBKS इस जीत के साथ प्लेऑफ़ के और नज़दीक पहुंच गया है।